कल कर्मचारियों को सौगातें....... 30 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

कल कर्मचारियों को सौगातें.......  30 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com
फाइल फोटो: हिमाचल प्रदेश कैबिनेट बैठक।

कल कर्मचारियों को सौगातें.......

30 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा

हिमाचल को मिला बल्क ड्रग फार्मा पार्क 
प्रदेश में एक और हेलिपोर्ट शुरू
केंद्र की टीम को बताया बरसात का नुकसान
कांग्रेस का 10 सूत्रीय संकल्प पत्र कल
पूर्व कर्मचारी नेता जोगटा कांग्रेस में
JCC: सुलझेगी पैंशनर्स की समस्याएँ 
आउटसोर्स पर कैबिनेट में चर्चा 
सिरमौर: बन गई लंपी रोग की दवा
बिजली तारें बदलो वरना आंदोलन: मंच
ये राज्य स्तरीय मेला 7 सितंबर से
विस्फोट में मजदूर की मौत
दिल्ली से हिमाचल खींच लाई मौत
सिरमौर में मिला युवक का शव
मौसम: पांच दिन बारिश की संभावना

सिरमौर जिला में आज 15 मामले और कोविड/सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग बुलेटिन।

(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- लम्पी रोग के खात्मे को पाँवटा से निकली उम्मीद की किरण, पढ़ें ये खास खबर...

पशुधन में फैल रहे लम्पी चमड़ी रोग के खात्मे को गुरू की नगरी पाँवटा साहिब से उम्मीद की किरण निकल रही है। मशहूर होम्योपैथिक चिकित्सक डाॅ रोहताश नांगिया की ईज़ाद की गई

दवा पशुओं की बीमारी को दूर करने में सहायक बन रही है। यह कहना उन स्थानीय पशुपालकों का है जिन्होंने अपने पशुओं पर यह दवा इस्तेमाल की है, और पशुओं को ठीक होते देखा है। परिणाम अच्छे आने पर रोज़ाना हिमाचल के सिरमौर जिला ही नही बल्कि आस पड़ोस के राज्य के पशुपालक भी डाॅ नांगिया से यह दवाई ले जा रहे है और अपने पशुधन को इस भयानक बीमारी से बचा रहे है। 

स्थानीय बहराल में श्री सत्यानन्द गोधाम का संचालन करने वाले सचिन ओबरॉय का कहना है कि जैसे ही यह बीमारी आई तो वह भी चिंतित हो गये, क्योंकि उनकी गोशाला में भी 50 से अधिक गोवंश है। कुछ दिन पहले 15 से 16 गौवंश में यह लक्षण देखने को मिले। उन्हे मालूम हुआ कि कोरोना काल में लाखों लोगो की निशुल्क सेवा करने वाले होम्योपैथिक चिकित्सक डाॅ रोहताश नांगिया ने पशुधन को बचाने की दवा भी ईजाद की है तो उन्होंने भी दवा ले ली और ग्रसित पशुओं को देने लगे। वह खुद हैरान हो गये कि जिस लम्पी वायरस को सरकार लाईलाज बता रही है, उस बीमारी को ठीक करने में डाॅ नांगिया की बनाई दवा से एक सप्ताह भी नही लगा। आज उनकी लगभग सभी गाय स्वस्थ है। उन्होंने पशुओ को कोई अन्य दवा नही दी है, सिर्फ होम्योपैथिक दवा ही इस्तेमाल की है। अब एक दो गाय बीमार है, जिनमे भी सुधार हो रहा है। 

वहीं दुग्ध उत्पादक संघ पाँवटा साहिब के अध्यक्ष अमरजीत सिंह बिट्टा का कहना है कि डाॅ रोहताश नांगिया द्वारा दी गई होम्योपैथिक दवा पशुओं के लंपी रोग पर कारगर साबित हो रही है। गत दिनों उन्होंने डाॅ रोहताश को संघ की बैठक में भी बुलाया था, जहां पर उन्होंने करीब 40 पशुपालकों को निशुल्क यह दवा वितरित की। संघ सैंकड़ो पशुपालकों को उनके पास दवा लेने भेज चुका है। यदि समय रहते होम्योपैथिक दवा बीमार पशुओं को दी जाए तो यह बड़ी कारगर साबित हो रही है। इस संबंध में उन्होंने डिप्टी डायरेक्टर एनिमल हजबेंडरी को भी अवगत करवाया है तथा इस दवा को मंजूरी देने की मांग की है। क्षेत्र के पशुपालकों का कहना है कि होम्योपैथिक की जो दवा पशुओं को दी जा रही है उसके आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिल रहे है। पशुपालकों के मुताबिक इस दवा से उनके पशु ठीक हो रहे है। यही नही

जानकारी यह भी है कि पड़ोसी राज्य हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पशुपालक भी डाॅ रोहताश के पास लंपी रोग से पशुओं को ठीक करने की दवा लेने पंहुच रहे है। 
हालांकि पशुपालन विभाग भी अपने स्तर पर उपचार कर इसकी रिपोर्ट बना रहा है जो आगामी समय में उच्चधिकारियों को भेजी जा सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि इसमे भी कहीं न कहीं होम्योपैथिक दवा का जिक्र होगा।
उधर, इस बारे में पूछने पर पाँवटा साहिब के होम्योपैथिक चिकित्सक डाॅ रोहताश नांगिया ने बताया कि रौजाना काफी पशुपालक उनके पास दवा लेने पंहुच रहे हैं। पशुपालक उन्हे बता रहे हैं कि दवा कारगर साबित हो रही है। वह सभी को यह दवा निशुल्क दे रहे है।
गोर हो कि गत दिवस उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने पशुपालन विभाग के साथ बैठक कर लम्पी त्वचा रोग के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने तथा ग्रसित पशुओं का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करने के निर्देश दिए। उक्त बैठक में बताया गया कि जिला सिरमौर में लगभग 4.5 लाख पशु हैं और अभी तक 5710 पशुओं में लम्पी त्वचा रोग पाया गया है जिनमें से 2900 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं तथा 2635 अभी इस रोग की चपेट में हैं। बैठक में यह भी बताया गया कि इस रोग से अभी तक 175 पशुओं की मृत्यु हुई है। जिला में अभी तक लगभग 23000 पशुओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है तथा शेष को भी जल्द वैक्सीन लगाई जाएगी।

2- राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला 07 से 09 सितंबर तक सराहां में: गौतम

सिरमौर जिला का पारंपरिक एवं प्रसिद्ध राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला आगामी 07 से 09 सितंबर 2022 तक सराहां में बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला राम कुमार गौतम ने आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में मेले की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि मेले का शुभारंभ 07 सितंबर को वामन भगवान की पारंपरिक पूजा अर्चना से होगा। इसके उपरांत वामन देव की शोभा यात्रा मंदिर से नए बस स्टैंड तक निकाली जाएगी। इस यात्रा में पारम्परिक वाद्य दलों, दोलांजी मठ की झांकियां, गतका व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां के एनसीसी/स्काउट, होमगार्ड बैंड तथा स्थानीय लोग एवं कलाकार भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि मेले की तीनों संध्याओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केन्द्र होंगे, जिसके लिए प्रदेश के कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय एवं प्रदेश के प्रसिद्ध लोक कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। मेले के दूसरे दिन विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश व देश के अन्य राज्यों के पहलवान भाग

लेंगे। मेले के अंतिम दिन महिला कुश्ती का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी सदस्यों से मेले के सफल आयोजन के लिए अपना सहयोग देने का आग्रह किया। एसडीएम पच्छाद डॉ0 संजीव कुमार धीमान ने बैठक की कार्यवाही का संचालन करते हुए बताया कि मेले को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए बैठक में विभिन्न उप समितियों का गठन कर दिया गया है, जिसमें धार्मिक आयोजन उप समिति, वित्त एवं लेखा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्मारिका, स्वागत व प्लॉट आवंटन इत्यादि समितियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताओं के अलावा रस्साकस्सी, म्यूजिकल चेयर सहित अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी और विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी। उन्होंने सभी सदस्यों, पंचायतों के प्रधानों व स्थानीय लोगों से मेले को सफल बनाने में अपना रचनात्मक सहयोग देने का आग्रह किया। इस अवसर पर, पुलिस अधिक्षक सिरमौर ओमापति जमवाल, अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार यादव सहित वभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

3- खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत दोषियों पर 31.50 लाख का जुर्माना।

खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं एडजुडिकेटिंग ऑफिसर सिरमौर मनेश कुमार यादव ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिरमौर द्वारा सुनवाई के लिए रखे गए 11 मामलों में 5 दोषी व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ निर्णय सुनाते हुए कुल 31.50 लाख रुपये का जुर्माना किया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सिरमौर सुनील शर्मा ने बताया कि जिन दोषी व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया गया है उन प्रतिष्ठानों में समय-समय पर हुए निरीक्षण के दौरान सैंपल एकत्रित किए गए थे जोकि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत निर्धारित मानदंडों के अनुरूप नहीं पाए गए। जिला सिरमौर

में एकत्रित सैंपल को कंडाघाट स्थित राजकीय प्रयोगशाला में टेस्टिंग के लिए भेजा गया जहां पर यह सैंपल फेल पाए गए थे।  
सुनील शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एण्ड एडजुडिकेटिंग ऑफिसर ने मैसर्ज इनसाईट सोफटलेब्ज गांव नागल सुकेती को पांच मामलों में 21 लाख रुपये, मैसर्ज हिमरस फ्रूट प्रोडक्टस गांव किक्कर, सराहां को तीन मामलों में 6 लाख रुपये, मैसर्ज गणेश ट्रेडिंग नाहन रोड़ बद्रीनगर, पांवटा को तीन लाख रुपये, मैसर्ज पायल ट्रेडर्स हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी पांवटा साहिब को एक लाख रुपये तथा ओम मैडिकल्ज नाहन को 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की कुल धनराशि 31.50 लाख रुपये बनती है।

4- बहराल स्कूल को रोटरी पांवटा सखी ने दिये 40 बेंच।

रोटरी सखी पाँवटा साहिब ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए पांवटा साहिब के बहराल स्थित सरकारी स्कूल को 40 बेंच प्रदान किए है  अब यहां के बच्चों को जमीन पर नही बैठना पड़ेगा। स्कूल के मुख्य अध्यापक जीवन प्रकाश जोशी ने इस नेक काम के लिए रोटरी सखी का आभार प्रकट किया है। रोटरी सखी प्रधान सोनिया भाटिया ने बताया कि पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय मदान का पिछले वर्ष का लक्ष्य १०.००० बेंच देने का था तो हमने उनसे बेंच के लिए निवेदन किया। उन्होंने तुरंत ही भेज दिए। रोटरी

सखी उनका अपने क्लब की और से धन्यवाद करती है। इससे पहले रोटरी क्लब और रोटरी सखी ने पिछले वर्ष तीन स्कूल, ४० बेंच कोटरी व्यास स्कूल, ५० बेंच बाता मंडी स्कूल और ५० बेंच दिगाली  स्कूल में भी दिए थे और आज ५० बेंच बहराल स्कूल को दिए। इस मौके पर प्रधान सोनिया भाटिया, सचिव मीनाक्षी रहल, पूर्व प्रधान डॉक्टर नीना सबलोक, नवदीप कौर सहोता, सपना खुराना, ममता सत्ती, योगिता गोयल, रजनी कौर, डॉक्टर सर्वजीत कौर और रोटरी क्वब प्रधान राकेश रहल और हिमांशु भाटिया भी मौजूद रहे। रोटरी परिवार का स्कूल प्रबंधन और मुख्य अध्यापक जीवन जोशी ने सभी का धन्यवाद  किया और भरोसा जताया कि भविष्य में भी ऐसे ही सहयोग उनके स्कूल को मिलता रहेगा।

5- 15 दिन में तारें नही बदली तो होगा आंदोलन: मंच

व्यवस्था परिवर्तन मंच के नेतृत्व में निहालगढ़ पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल बिजली की समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता अजय चौधरी (विद्युत विभाग) से मिलने पहुंचा। निहालगढ़ पंचायत के महरालू बस्ती के घरों के ऊपर से बिजली की लाइनें गुजरती है। पिछले पच्चीस वर्षों से ग्रामीण इन बिजली की तारों को हटाने के लिए सरकार व प्रशासन से गुजारिश कर रहे हैं। परंतु किसी प्रकार का संज्ञान प्रशासन ने इस बाबत नहीं लिया है। मंच संयोजक सुनील चौधरी ने कहा कि इस बस्ती के लोगों की कोई सुनवाई विभाग के द्वारा नहीं हो रही थी, जिस कारण आज मंच ने ग्रामीणों की इस समस्या को लेकर विभाग से बात की। स्थानीय निवासी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इन बिजली की तारों की वजह से यहां पर लगभग छः वर्ष पूर्व एक लड़की की मृत्यु भी हो चुकी है, जबकि इससे भी प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया। मंच संयोजक सुनील चौधरी व ग्रामीण धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रशासन को इस कार्य के लिए पंद्रह दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर प्रशासन ने अभी भी ढुलमुल रवैया अपनाते हुए कार्य नहीं किया तो मजबूरन मंच को आंदोलन का रास्ता बनाना पड़ेगा। ग्रामीण

गौतम, राजेश रणजीत का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी मौका देखने तो आते जरूर हैं, परंतु आगामी कोई कार्रवाई नहीं करते। मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री को भी कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं, परंतु कोई सुनवाई आजतक नहीं हुई। मंच ने प्रशासन को अंतिम अल्टीमेटम देते हुए पंद्रह दिनों के भीतर ग्रामीणों की समस्या का हल नहीं निकाला गया, तो पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच के युवा साथी ग्रामीणों के साथ मिलकर विद्युत विभाग प्रांगण के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की स्वयं होगी। प्रतिनिधि मंडल में मंच संयोजक सुनील चौधरी, संदीप चौधरी, परमानंद, धर्मपाल, गोतम, रणजीत, अशोक परमजीत आदि लोग मौजूद रहे।

6- कोटड़ी व्यास पंहुचा कांग्रेस के जनसंपर्क अभियान का कारवां।

सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांवटा साहिब का जनसंपर्क अभियान कोटडी ब्यास पंचायत में मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा की अध्यक्षता में चलाया गया। उनके साथ विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग उपस्थित रहे। इस दौरान पूर्व विधायक ने एक बार फिर महंगाई और बेरोजगारी को मुद्दा बनाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के रहते हुए आज महंगाई चरम सीमा पर है और हमारा युवा साथी बेरोजगारी के मारे सड़कों पर भटक रहा है। गरीब आम जनमानस का महंगाई के चलते जीना मुश्किल हो गया है। वहीं उन्होंने ऊर्जा मंत्री पर भी हमला बोलते हुए कहा कि ऊर्जा मंत्री सिर्फ चंद चहेतों के कार्य कर रहे हैं। वह पूरी तरीके से अपनी बिरादरी के भी कार्य नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने अपनी बिरादरी में भी चंद लोगों को चुना हुआ है जिनके वह कार्य कर रहे हैं। मंत्री गाड़ी इधर से उधर दौड़ा रहे हैं और सत्ता के नशे में पूरी तरह से चूर हैं। उनको आम जनमानस की कोई परवाह नहीं है। सड़कों का

बुरा हाल है पानी के पीने की समस्या लोगों में बहुत है और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित बात करें तो पांवटा हॉस्पिटल के बुरे हाल हैं। वहीं पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि आने वाली सरकार कांग्रेस पार्टी की सरकार है जो सभी को साथ लेकर चलती है। उनके साथ  इंटक के जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा, भगानी जॉन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली, पूर्व प्रधान शराफत अली, बूटा सिंह, किशोरी सैनी, त्रिलोक सिंह, इकबाल सिंह, प्रीतम सिंह, परविंदर सिंह, फूल सिंह, कल्याण सिंह, ओम प्रकाश, हेमराज, जमालुद्दीन, नरेश कुमार, बहादुर सिंह, श्याम सिंह, काकू राम, पान सिंह, रणजीत, राजकुमार, यशपाल, मामचंद, धनवीर, सुंदर सिंह, प्रकाश चंद, भूरा व दीपू आदि लोग मौजूद रहे।

7- Paonta Sahib: इस सरकारी स्कूल के 13 खिलाड़ी खेलेंगे स्टेट।

जिस स्कूल में डीपीई मनीष टंडन सेवाएं देने पंहुचते हैं वहां के खिलाड़ी स्टेट ही नही बल्कि नेशनल लेवल पर भी अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हैं। जब तक नघेता स्कूल में रहे तो कईं खिलाडियों को नेशनल लेवल तक पंहुचाया। अब मानपुर देवड़ा स्कूल में सेवाएं दे रहे हैं तो यहां भी इनकी मेहनत के परिणाम सामने आने लगे है। दरअसल, गत दिनों अंडर-14 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमे हाॅकी में इनके स्कूल की टीम का बोलबाला रहा। जिला स्तरीय अन्डर-14 हॉकी प्रतियोगिता में रा व मा विद्यालय मानपुर देवड़ा के खिलाड़ी छात्र व छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय के डी पी ई मनीष टण्डन ने बताया कि खिलाड़ी छात्राओं ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए कन्या विद्यालय पावटा, नघेता व सतोन को पराजित करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रदर्शन के आधार पर मानपुर देवड़ा विद्यालय की सात खिलाड़ी छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता जो कि जिला मण्डी में आयोजित होगी, के लिए किया गया है। इनमें चन्द्रकान्ता, शिवानी, आँचल, अंजली, शगुन, नेहा और कल्पना शामिल हैं। इसी प्रकार छात्रों के वर्ग में भी मानपुर देवड़ा विद्यालय ने खोदरी माजरी और बनकला विद्यालय को पराजित कर प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रदर्शन के आधार पर विद्यालय के छः खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता जो कि सलोह जिला ऊना में आयोजित होगी, के लिए हुआ है। जिनमें आर्यन, सूर्या, वंश, अमन, अक्षय और हर्षित शामिल हैं। विद्यालय

पहुंचने पर इन सभी खिलाड़ी छात्र व छात्राओं का समस्त स्टाफ, एस एम सी, विद्यार्थियों व आम जनता द्वारा भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञान चन्द चौधरी ने इन अवसर पर सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी व आशा जताई कि ये खिलाड़ी राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में भी शानदार खेल का प्रदर्शन करेंगे व अपनी पाठशाला, गांव और जिला का नाम पूरे प्रदेश में रोशन करेंगे। इस अवसर पर मानपुर देवड़ा पंचायत की प्रधान कुसुम देवी, एस एम सी अध्यक्ष कृष्ण कुमार व पंचायत उपप्रधान संदीप कुमार ने कहा कि इस विद्यालय में पहली बार हॉकी खेल की शुरुआत की गई और जो प्रदर्शन विद्यालय के खिलाड़ियों ने किया है, वह पूरे इलाके के लिए गर्व व हर्ष का विषय है। रामकुमार, विपिन, तोहिद, शाकिर, अशोक, वनवारी, कमल आदि स्थानीय निवासियों ने इस प्रदर्शन के लिए विद्यालय के डी पी ई व खिलाड़ियों को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। 

8- नाहन में प्रशासन तथा बायजूस के मध्य हुआ MOU
 
जिला सिरमौर के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को जिला प्रशासन कोचिंग मुहैया करवाएगा। जिसके लिए आज उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम के समक्ष जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार यादव तथा बाईजूस के प्रतिनिधि अभिजित के मध्य राइजिंग सिरमौर क्लासेस का एम0ओ0यू0 साईन किया गया। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने देते हुए बताया कि 01 सितंबर से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय नाहन के हॉल में ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएगी जिसके लिए अब तक 350 युवाओं द्वारा अपना पंजीकरण करवाया गया हैे। उन्होंने बताया कि इस पहल के अंतर्गत राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, संघ लोक

सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, रेलवे, बैंक परिवीक्षा अधिकारी, लिपिक, अनुभाग अधिकारी व बीमा से सम्बन्धित कोचिंग कक्षाओं को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी का पंजीकरण निशुल्क होगा, जबकि कोचिंग कक्षाएं शुरू होने के बाद अभ्यर्थी को मात्र 200 रुपए प्रति माह बतौर मेंटेनेंस चार्ज देना होगा। जबकि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार से संबंधित अभ्यर्थी को मात्र 100 रुपए प्रति माह देना होगा। उपायुक्त ने बताया कि इस कार्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा राइजिंग सिरमौर के नाम से एक सोसाइटी का गठन किया गया है, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर, जिला पंचायत अधिकारी व परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण सदस्य होंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा भी मौजूद रहे। 

9- कालाअंब में बरामद हुआ युवक का शव।

जिला सिरमौर के पुलिस थाना कालाअंब के तहत गांव बोगरियों में बीती शाम 32 वर्षीय युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने युवक की हत्या के आरोप लगाए हैं। शव लेने नाहन मैडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे परिजनों ने जमकर नारेबाजी की। न्याय न मिलने की सूरत में आंदोलन की चेतावनी दी है। मृतक युवक की मां का आरोप है कि गांव में अपने काम पर गए उनके बेटे की कुछ लोगों ने हत्या करने के बाद उसे ढांक में फैंक दिया। मृतक युवक की दो बेटियां हैं जबकि पत्नी 8 महीने की गर्भवती है। युवक की मौत के बाद परिवार में कमाने वाला कोई नहीं रहा है। उधर, एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने कहा कि थाना कालाअंब में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। एएसपी सिरमौर बबीता राणा ने अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर पड़ताल की है। परिजन की लिखित शिकायत मिलने पर हत्या के आरोपों की भी जांच की जाएगी। 

(हिमाचल)

1- हिमाचल को मिला बल्क ड्रग फार्मा पार्क, सीएम ने जताया प्रधानमंत्री का आभार।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राज्य को बल्क ड्रग फार्मा पार्क आवंटित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है। राज्य को बल्क ड्रग फार्मा पार्क आवंटित करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के लिए राष्ट्रीय महत्व की इस परियोजना का आवंटन वास्तव में एक महत्वपूर्ण क्षण है, क्योंकि यह राज्य में कई वर्षों के लिए फार्मा फॉर्मूलेशन इकाइयों के प्रतिधारण के साथ-साथ स्थानीय रोजगार के अवसर सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों को बल्क ड्रग फार्मा पार्क आवंटित करने का मुख्य उद्देश्य घरेलू निर्माण, दवा सुरक्षा सुनिश्चित करना और चीन पर बल्क ड्रग की निर्भरता कम करना है। जय राम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 21 मार्च, 2020 को बल्क ड्रग पार्क योजना को मंजूरी दी थी और बाद में 21 जुलाई, 2020 को  प्रस्ताव जमा करने के लिए मूल्यांकन मानदंड निर्धारित करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए थे। इन दिशा-निर्देशों के अनुसार भारत सरकार के फार्मा विभाग (डीओपी) द्वारा 1000 करोड़ रुपये की अधिकतम सीमा के साथ परियोजना लागत का 90 प्रतिशत प्रदान किया जाएगा। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना अवधि के दौरान राज्य सरकार ने अपेक्षित भूमि की पहचान करना शुरू कर दिया और जिला ऊना की हरोली तहसील के पोलियां, टिब्बीं, मल्लूवाल में 1,405 एकड़ भूमि का चयन किया गया। उन्होंने कहा कि पार्क की अनुमानित परियोजना लागत लगभग 1200 करोड़ रुपये है, जिसमें से सामान्य बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए भारत सरकार

द्वारा 1000 करोड़ रुपये का वित्त पोषण किया जाएगा और इस पार्क में लगभग 8000 से 10,000 करोड़ रुपये का अनुमानित निवेश अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि इससे लगभग 15 हजार सेे 20 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। फार्मा पार्क के लिए लगभग 100-120 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि निवेश पर उच्च प्रतिलाभ के प्रस्ताव में उपयोगिता शुल्क और अतिरिक्त प्रोत्साहन के रूप में दस साल के लिए 3 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली, दस साल के लिए शून्य रख-रखाव शुल्क और गोदाम शुल्क के अलावा 33 साल के लिए एक रुपये प्रति वर्गमीटर प्रति वर्ष भूमि दर, स्टाम्प शुल्क में छूट, अधिकतम निवेश के उच्च रिटर्न को सुनिश्चित करने के प्रस्ताव में प्रति वर्ष 51 लाख रुपये तक के सावधि ऋण पर सात प्रतिशत ब्याज सबवेंशन और शुद्ध एसजीएसटी पर 70 प्रतिशत छूट की पेशकश की गई थी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने भारत सरकार को प्रस्ताव प्रस्तुत करने से पहले शीर्ष फार्मा उद्योगों के साथ बातचीत की थी। बल्क ड्रग पार्क का प्रस्ताव भारत सरकार को प्रस्तुत करने से पहले इसे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा अनुमोदित किया गया था, जिसमें अत्यधिक प्रतिस्पर्धी उपयोगिता दर और उदार प्रोत्साहन की पेशकश की गई थी। मुख्यमंत्री निरन्तर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य मंत्रियों के साथ भी बैठक करते रहे। मुख्यमंत्री के इन प्रयासों के सार्थक परिणाम अब हिमाचल प्रदेश को बल्क ड्रग पार्क के आवंटन के रूप में सामने आए हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में 600 से अधिक फार्मा निर्माण इकाइयां हैं और राज्य में थोक दवा की वार्षिक मांग लगभग 30,000-35,000 करोड़ प्रतिवर्ष है। अब इस पार्क से थोक दवा की मांग को लागत प्रभावी तरीके से पूरा किया जा सकेगा जो फार्मा निर्माण इकाइयों की उत्पादकता और परिचालन क्षमता को भी बढ़ाएगा। इसके अलावा यह पार्क पूरे देश में विशेष रूप से उत्तरी भारत की एपीआई जरूरतों को भी पूरा करेगा। हिमाचल प्रदेश विज्ञान स्नातकों का केंद्र है और इस पार्क की कुशल जनशक्ति की आवश्यकता को आराम से पूरा करेगा। इसके अलावा, इस परियोजना से संबंधित अन्य सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों जैसे आवास, टाउनशिप, पार्क की वाहन आवश्यकता आदि का राज्य की अर्थव्यवस्था पर गुणक और बहुआयामी प्रभाव होगा। यह पार्क पैकिंग, फार्मा फॉर्मूलेशन इत्यादि विभिन्न गतिविधियों में भी भारी निवेश को आकर्षित करेगा।

2- मुख्यमंत्री ने रामपुर में की प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष समारोह की अध्यक्षता।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष’ समारोह की अध्यक्षता करते हुए शिमला जिला के रामपुर विधानसभा क्षेत्र में आज 24.66 करोड़ रुपये लागत की नौ विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किये। मुख्यमंत्री ने रामपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रामपुर के लोगों का उनके दिल में विशेष स्थान है। उन्होंने कहा कि जब-जब भी क्षेत्र का दौरा किया, रामपुर के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया है। उन्होंने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनादेश देकर समर्थन करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है और दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश भी अपने अस्तित्व के 75 वर्ष पूर्ण कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये 75 वर्ष राज्य की एक महत्वपूर्ण विकास यात्रा के साक्षी रहे हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार के पिछले लगभग पांच वर्षों के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना, सहारा योजना, गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना इत्यादि योजनाओं ने प्रत्येक जरूरतमंद परिवार की मदद की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने ‘जहां गरीब, वहां सरकार’ के ध्येय से कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान

करने के लिए 1300 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं एक किसान परिवार से हैं और आम आदमी की जरूरतों और आकांक्षाओं को समझते हैं। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि राज्य में कई वर्षों तक सत्ता में रहने वाले नेताओं ने समाज के कमजोर वर्गों की मदद के लिए ऐसी कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ करने के बारे में कभी ध्यान नहीं दिया। उन्होंने लोगों से मिशन रिपीट के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार को अपना भरपूर सहयोग देने का आग्रह किया। उन्होंने राज्य के लोगों का कोविड-19 महामारी के दौरान उनके सहयोग और समर्थन के लिए भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके समर्थन से ही राज्य ने देश में कोविड-19 के खिलाफ पात्र लोगों को पहली और दूसरी टीकाकरण की मुफ्त खुराक प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने पत्रकारों की सुविधा के लिए प्रेस क्लब रामपुर के निर्माण के लिए 20 लाख रुपये प्रदान करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय छात्रावास भवन की शीघ्र मरम्मत कर जीर्णोद्धार किया जाएगा।

3- मुख्यमंत्री ने रामपुर में किया 3.40 करोड़ रुपये से निर्मित हेलीपोर्ट का लोकार्पण।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला जिला के रामपुर में हेलीपोर्ट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटकों को प्रदेश के अनछुए गंतव्य स्थलों की ओर आकर्षित करने के लिए अनेक पहल कीं हैं। राज्य में पर्यटन को प्रोत्साहन प्रदान करने तथा हवाई सेवाओं में सुधार के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। जय राम ठाकुर ने कहा कि उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के अन्तर्गत हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रदेश में नए हेलीपोर्ट विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राजधानी शिमला में संजौली बाइपास सड़क के निकट, सोलन जिला के बद्दी और रामपुर में भी हेलीपोर्ट सेवा संचालन के लिए तैयार हैं। इसके अतिरिक्त मंडी जिला के कांगणीधार हेलीपोर्ट का कार्य शीघ्र पूर्ण होने वाला है और मनाली (डीजीआरई, सासे) में एक अन्य हेलीपोर्ट विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला शिमला के रामपुर में नव निर्मित हेलीपोर्ट भारत सरकार की उड़ान योजना के अन्तर्गत विकसित पांच हेलीपोर्ट में से दूसरा है। उन्होंने कहा कि यह हेलीपोर्ट 3.40 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है और इसके लिए 7.38 करोड़ रुपये की प्रशासनिक व व्यय स्वीकृति और तकनीकी स्वीकृति प्राप्त है जिसमें विकास निर्माण लागत और सभी उपकरण और फायर टेंडर्स की खरीद शामिल हैं जिसे मैसर्स पवन हंस लिमिटेड द्वारा पूर्ण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार के नागरिक विमानन मंत्रालय ने आरसीएस (रीजनल कनैक्टिविटी स्कीम) उड़ान-दो के अन्तर्गत स्वीकृत 12,130 वर्गमीटर के क्षेत्र में फैले रामपुर हेलीपोर्ट का कार्य वर्ष 2020 में शुरू किया गया था और अगस्त, 2022 में रिकॉर्ड समय में इसका कार्य पूर्ण कर लिया गया। उन्होंने कहा कि इस हेलीपोर्ट में सीसीटीवी, वीआईपी लॉंज, पार्किंग, ओपीएस और फायर

स्टेशन, सिक्योरिटी हट, यूजी टैंक, वाच टॉवर, पेरीमीटर फेंसिंग इल्यूमिनेशन रिसेप्शन काउंटर, हेलीपोर्ट मैनेजर ऑफिस, टिकट काउंटर इत्यादि अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला-रामपुर-शिमला रूट पर दिसंबर 2021 में उड़ान सेवा शुरू की गई थी और सप्ताह में तीन बार उड़ानें संचालित की जा रही थीं। उन्होंने कहा कि इस रूट पर एक ओर का किराया प्रति यात्री 3275 रुपये है। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार को जिला किन्नौर के रिकांग पिओ और जिला चंबा के दुर्गम क्षेत्रों को उड़ान योजना के तहत जोड़कर वहां तक हेलीकॉप्टर सेवा विस्तार के लिए प्रस्ताव भेजा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इस समय 64 हेलीपैड हैं और राज्य सरकार द्वारा 38 नये हेलीपैड विकसित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हेलीपोर्ट और हेलीपैड भविष्य में पर्यटन, संपर्क और आपातकालीन स्थितियों में लाभदायक साबित होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में हेलीपोर्ट के विकास से पर्यटकों के अलावा स्थानीय लोगों को भी सुविधा होगी और चिकित्सा से सम्बंधित आपातकालीन स्थितियों में भी इनका बेहतर उपयोग किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटन और नागरिक उड्डयन क्षेत्र को सर्वाेच्च प्राथमिकता प्रदान की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रमुख पर्यटन स्थलों को हवाई संपर्क मार्ग से जोड़ने पर अधिक बल दिया जा रहा है। जय राम ठाकुर ने कहा कि इसके अतिरिक्त, दिल्ली-शिमला-दिल्ली मार्ग पर हवाई उड़ानें बहाल की जा रही हैं और एलायंस एयर ने हवाई मार्ग के लिए एक नया विमान एटीआर-42-600 उपलब्ध करवाया है। उन्होंने कहा कि इस साल सितम्बर माह में कुल्लू और धर्मशाला के लिए भी उड़ानें आरम्भ की जाएंगी।

4- नुकसान का आकलन करने पहुंची केंद्र की टीम ने की मुख्य सचिव से वर्चुअल बैठक।

हिमाचल प्रदेश में इस मॉनसून सीजन के दौरान अभी तक हुए नुकसान का आकलन करने पहुंची केंद्र की एक उच्च स्तरीय अंतर-मंत्रालय  टीम ने मंगलवार को मुख्य सचिव आरडी धीमान और सभी संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक कर नुकसान की रिपोर्ट पर चर्चा की तथा इस संबंध में अंतरिम ज्ञापन प्राप्त किया। केंद्रीय टीम की अगुवाई कर रहे गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव (आपदा प्रबंधन) सुनील कुमार बर्णवाल और अन्य सदस्य धर्मशाला से तथा टीम के अन्य सदस्यों सुभाष कुमार और दीपशेखर सिंघल बिलासपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। मुख्य सचिव आरडी धीमान ने बताया कि प्रदेश सरकार के विशेष आग्रह पर पहली बार केंद्रीय दल ने मॉनसून सीजन के दौरान ही 28 से 30 अगस्त तक राज्य का दौरा किया है. इससे वास्तविक स्थिति के आकलन में मदद मिली है। मुख्य सचिव ने बताया कि अभी केंद्रीय दल को 1981.86 करोड़ रुपये के नुक्सान का अंतरिम ज्ञापन सौंपा गया है। मुख्य सचिव ने बताया कि इसमें लोक निर्माण विभाग को 957.09 करोड़ रुपये और जल शक्ति विभाग को 725.07 करोड़

रुपये के नुकसान का अनुमान है। इसके अलावा अन्य विभागों तथा निजी संपत्ति की भी भारी क्षति हुई है। प्रदेश में अभी तक इस मॉनसून सीजन के दौरान आपदा से कुल 278 लोगों की मौत हुई है, जबकि 522 लोग घायल हुए हैं तथा 9 लोग अभी भी लापता हैं. 169 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि 825 मकानों को आंशिक क्षति पहुंची है. 72 दुकानें और 887 गौशालाएं भी तबाह हुई हैं। इस दौरान 587 पशु भी मारे गए हैं।
केंद्रीय टीम के अध्यक्ष सुनील कुमार बरनवाल ने बताया कि टीम के दो अलग-अलग समूहों ने कांगड़ा, चंबा, मंडी और कुल्लू जिलों के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का व्यापक दौरा करके स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने राहत शिविरों का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इन क्षेत्रों में भारी नुक्सान हुआ है। उन्होंने राहत एवं बचाव के लिए स्थानीय प्रशासन और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना भी की। सुनील कुमार बर्णवाल और टीम के अन्य सदस्यों ने रिपोर्ट के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव भी रखे। केंद्रीय टीम के साथ व्यापक चर्चा के बाद मुख्य सचिव ने सभी संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बरसात के मौसम के अंत तक नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करवाएं तथा फील्ड के अधिकारियों को सक्रिय करें।

5- कांग्रेस कल करेगी विधानसभा चुनाव को 10 सूत्रीय संकल्प पत्र जारी।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। बुधवार 31 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का 10 सूत्रीय संकल्प पत्र जारी किया जाएगा। इसे कांग्रेस की 10 गारंटी का नाम दिया है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में यह संकल्प पत्र जारी किया जाएगा। उधर, प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस टिकटों की घोषणा करने में भाजपा से

बाजी मारने की तैयारी में है। पांच सितंबर को नई दिल्ली में राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में पार्टी की प्रदेश चुनाव कमेटी की बैठक बुलाई गई है। इसमें करीब 40 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर स्क्रीनिंग कमेटी को भेजने का दावा किया जा रहा है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, चुनाव समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू, नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने पहले प्रत्याशियों की घोषणा की थी। वर्ष 2022 के चुनावों के लिए कांग्रेस ने अगस्त से ही कमर कस ली है। एक सितंबर शाम 5:00 बजे तक टिकट के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।

6- इस बार की कैबिनेट में आउटसोर्स भी...

इस बार की कैबिनेट में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। आउटसोर्स का मामला कैबिनेट बैठक में जा रहा है। कल यानि बुधवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इसमें कई अहम फैसले होंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बजट घोषणाओं को धरातल पर लागू करने के बारे में चर्चा होगी। इसके अलावा कई स्वास्थ्य, शिक्षण और अन्य संस्थानों को स्तरोन्नत करने के भी निर्णय होंगे। यह पेंशनरों की संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी) की बैठक के बाद होगी। हिमाचल प्रदेश आउटसोर्स कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने भरोसा दिलाया है कि प्रदेश के आउटसोर्स नीति का मामला मंत्रिमंडल में ले जाएंगे। इससे पहले मंत्रिमंडल उप समिति पर इस मामले पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। संघ के अध्यक्ष ने कहा कि उनका एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांग को लेकर सोमवार को मंत्री से मिला और आउटसोर्स नीति बनाने की मांग प्रमुखता से रखी। इससे पहले मंत्री पहले ही कह चुके हैं कि  सरकार निगम या बोर्ड के माध्यम से आउटसोर्स कर्मचारी रखने पर भी गंभीरता से विचार कर रही है।
वहीं, प्रदेश के पेंशनरों की पहली संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक के एजेंडे के लिए पेंशनरों के मामले भेजे गए हैं। इनमें प्रदेश के पेंशनरों को पंजाब की तर्ज पर वित्तीय लाभ देने का मामला प्रमुख है। अभी तक प्रदेश में संशोधित वेतनमान पड़ोसी राज्य पंजाब की तर्ज पर मिलते रहे हैं। हिमाचल प्रदेश पेंशनर कल्याण संघ ने सरकार से मामला उठाया है कि गैर राजनीतिक संघ के प्रतिनिधियों को भी जेसीसी में बुलाया जाए। प्रदेश के करीब डेढ़ लाख पेंशनरों के लंबित मसले सुलझाने के लिए सरकार ने संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी) की बैठक आगामी 31 अगस्त को राज्य सचिवालय में बुलाई गई है। मुख्य सचिव आरडी धीमान की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पेंशनरों के प्रदेश, जिला और ब्लॉकों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा रहा है।
प्रदेश के पेंशनर लंबे समय से पंजाब की तर्ज पर 5, 10 और 15 फीसदी  पेंशन वृद्धि  65, 70 और 75 साल में देने की मांग प्रमुखता से उठा रहे हैं। यह मसला लंबे समय से लंबित पड़ा है।

7- अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जोगटा की कांग्रेस में वापसी।

हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष व प्रवक्ता एसएस जोगटा ने सात अन्य पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को कांग्रेस की सदस्यता ली। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के समक्ष जोगटा सहित आम आदमी पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी पूनम शर्मा, पीसी शर्मा, रिकी कुकरेजा, मीरा ठाकुर, अजय कुमार, गीतांजलि व सेवानिवृत्त सहायक अभियंता मुकेश कुमार ने कांग्रेस का दामन थामा। कांग्रेस अध्यक्ष ने इन नेताओं को पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया। प्रतिभा सिंह ने कहा कि जोगटा कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रहे हैं। कर्मचारियों में इनकी विशेष पहचान है। जोगटा पहले भी कांग्रेस

से जुड़े हुए थे। आज उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी में घर वापसी की है। इनके कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र बुशैहरी ने सभी नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि जोगटा 2012 से से 2017 तक दिवंगत वीरभद्र सिंह की सरकार में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष रहे हैं। कांग्रेस में शामिल होने के बाद जोगटा ने कहा कि प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस अधिक मजबूत हो रही है। प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह ने सदैव कर्मचारियों के हितों में कार्य किए हैं। जोगटा ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार राज्य के कर्मचारियों को देय भत्ते भी नहीं दे पा रही है। 

8- कबाड़ के गोदाम में विस्फोट में एक मजदूर की मौत।

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के झलेड़ा में कबाड़ के गोदाम में विस्फोट की सूचना है। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है। विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पास्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विस्फोट किस वजह से हुआ, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, राजेंद्र कुमार रोजमर्रा की तरह कबाड़ के कारखाने में काम कर रहा था और पिछले

करीब 12 वर्षों से इसी कारखाने में काम करता था। मंगलवार को भी घटना के दौरान जब वह कबाड़ तोड़ रहा था, उसी दौरान एक धमाका हुआ, जिसके चलते राजेंद्र कुमार के चिथड़े-चिथड़े उड़ गए। राजेंद्र कुमार करीब 15 फीट ऊंची शेड से टकराकर वापस नीचे गिरा और मौके पर ही उसकी मौत भी हो गई। एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के कारणों की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल भेजा गया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

9- दिल्ली की युवती की पत्थर लगने से हिमाचल में मौत।

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में पवित्र मणिमहेश यात्रा पर जा रही 19 वर्षीय युवती की मंगलवार को पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतका की पहचान दामिनी पुत्री गुरमीत सिंह मेहता निवासी वाई4सी बोध विहार फ्लैट नंबर 3 नई दिल्ली के रूप में हुई है। हादसे के तुरंत बाद युवती को रेस्क्यू टीम की

मदद से परिवार वालों ने सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया, लेकिन यहां चिकित्सकों ने युवती को मृत करार दे दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिवार वालों को सौंप दिया। एसडीएम भरमौर असीम सूद ने बताया कि युवती अपने परिवार वालों के साथ हड़सर से दुनाली की ओर जा रही थी। अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर लगने से दामिनी घायल हो गई। उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अब तक विभिन्न कारणों से सात श्रद्धालुओं की यात्रा के दौरान मौत हो चुकी है। 

10- मौसम अपडेट: पांच दिनों तक मौसम रहेगा खराब।

हिमाचल प्रदेश में पांच दिनों तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के कई भागों में पांच सितंबर तक बारिश की संभावना जताई है। 3 सितंबर के लिए कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 24 घंटों के दौरान कसौली में 40, पालमपुर 36, खदराला शिमला 35, देहरा गोपीपुर 34, अंब और जुब्बड़हट्टी 20-20, धर्मशाला व गोहर 19-19, सराहन व नाहन 17-17 , ऊना 16, कुफरी 14,पांवटा साहिब और करसोग 12 और और रामपुर में 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। हालांकि मंगलवार को राजधानी शिमला समेत आसपास भागों में धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए हुए रहे। 

शाम पांच बजे तक का कोविड/मीडिया बुलेटिन-

सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-