जब चरस तस्करों ने पुलिस की गाड़ी से ही मांग ली लिफ्ट ddnewsportal.com

जब चरस तस्करों ने पुलिस की गाड़ी से ही मांग ली लिफ्ट ddnewsportal.com

जब चरस तस्करों ने पुलिस की गाड़ी से ही मांग ली लिफ्ट

वाहन नजदीक आते ही हुआ गलती का अहसास, फिर हुआ यूं...

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्‍लू में दो चरस तस्करों की किस्मत इस कदर खराब निकली कि उन्होंने पुलिस की गाड़ी से ही लिफ्ट मांग ली। गाड़ी के नजदीक आते देख जब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो भागने लगे। लेकिन पुलिस की एसआइयू ने तीन किलो 32 ग्राम चरस सहित दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बालकृष्ण निवासी छबोली डाकघर चवाई तहसील आनी जिला कुल्लू व श्याम सिंह निवासी टिप्पर डाकगार कोठी तहसील आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई। मिली जानकारी के मुताबिक एसआईयू कुल्लू की टीम, भुंतर, लारजी, बंजार, आनी में गश्त पर थी। जब टीम गश्त के दौरान पटारना पुल नजदीक कांडूगाड पहुंचे तो सड़क

के दाहिने तरफ पुल के पास खडे़ दो व्यक्ति में से एक ने लिफ्ट मांगने का इशारा किया। उसके इशारे करने पर गाड़ी को रोका। जैसे ही लिफ्ट मांगने वाला व्यक्ति नजदीक आया तो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम ने गाड़ी से उतरकर पुल के मध्य दोनों को पकड़ लिया। इस दौरान दोनों से भागने और चिल्लाने और हाथ में उठाए थैले के बारे में पूछा। दोनों हड़बड़ाहट में कुछ न बता पाए। शक के आधार पर जब थैले की तलाशी ली तो उसमें चरस पाई गई। इसका वजन करने पर यह तीन किलो 32 ग्राम पाई गई। एसआईयू ने गवाह प्रधान रोशन लाल और पंचायत सदस्य सुनीता देवी के सामने आरोपी श्याम लाल द्वारा उठाए कैरी बैग को खोला गया है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है।