शिलाई: मीनस बार्डर पर 3.33 लाख रुपए बरामद, पुलिस की नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई ddnewsportal.com

शिलाई: मीनस बार्डर पर 3.33 लाख रुपए बरामद, पुलिस की नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई ddnewsportal.com

शिलाई: मीनस बार्डर पर 3.33 लाख रुपए बरामद, पुलिस की नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई

शिलाई पुलिस ने हिमाचल-उत्तराखंड सीमा के हिमाचल के मीनस में नाके के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की है। पुलिस ने लाखों की नकदी को जब्त कर शिलाई ट्रेजरी में जमा करवा कर मामले में आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। 


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शिलाई पुलिस के जवान हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर मिनस में रुटीन के नाके पर मौजूद थे। इस दौरान एक गाड़ी HP08-A-3539 को जब जांच के लिए रोका गया तो उसमे से तीन लाख 33 हजार रुपये कैश बरामद हुआ। गाड़ी में मौजूद

शख्स रणजीत सिंह पुत्र लायक राम गांव दोची, तहसील और पुलिस थाना कुपवी जिला शिमला इस नकदी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया। जिस कारण पुलिस ने नकदी को कब्जे में ले लिया। और कैश को सरकारी कोषागार शिलाई में जमा कर दिया।