खास पलों को कैद करने वाले हुए एकत्रित- ddnewsportal.com

खास पलों को कैद करने वाले हुए एकत्रित- ddnewsportal.com

खास पलों को कैद करने वाले हुए एकत्रित 

पांवटा साहिब के फोटोग्राफर्स ने मनाया वर्ल्ड फोटोग्राफी डे, वरिष्ठ फोटोग्राफर ने सांझा किए अपने अनुभव।

पांवटा साहिब के फोटोग्राफर्स वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के उपलक्ष्य पर यहां के एक होटल मे एकत्रित हुए और इस खास दिन को मनाया। ये खास दिन उन लोगों को समर्पित है, जिन्होंने खास पलों की तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया। इस दौरान वरिष्ठ फोटोग्राफर्स ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि बीते सालों की बात करें तो पहले लोगों के पास ना तो कैमरे हुआ करते थे और ना ही कैमरे वाले फोन। ऐसे में लोग दूर जाकर किसी स्टूडियों में फोटो क्लिक कराते थे और फिर उन्हें सहेज कर रखते थे। वहीं आज के दौर में हर तरफ स्टूडियों है। लोगों के पास कैमरे और कैमरे वाले मोबाइल फोन हैं, ऐसे में लोग अब हर एक पल की तस्वीर को क्लिक करते हैं, जिसके बाद

वो पल तस्वीरों में कैद हो जाता है। इन दिनों कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने फोटोग्राफी को अपना करियर बना लिया है। ऐसे में फोटोग्राफरों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल इस दिवस को मनाया जाता है। फोटोग्राफर कपिल ने बताया कि पांवटा साहिब के सभी फोटोग्राफर ने मिल जुलकर फोटोग्राफी दिवस मनाया और एक दूसरे के अनुभव सांझा किए। इस मौके पर पांवटा साहिब के वरिष्ठ और नौजवान फोटोग्राफर्स मौजूद रहे।