IPL-2025: SRH vs LSG- क्या आज आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद कर पाएगी 300 पार... ddnewsportal.com

IPL-2025: SRH vs LSG- क्या आज आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद कर पाएगी 300 पार...  ddnewsportal.com

IPL-2025: SRH vs LSG- क्या आज आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद कर पाएगी 300 पार...

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का सातवां मुकाबला आज 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटर नेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान पर पिछले मैच में हैदराबाद ने 286 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। ऐसे में क्या लखनऊ के खिलाफ ही हैदराबाद रिकॉर्ड तोड़ सकती है? हैदराबाद की टीम इस सीजन अपना पहला मुकाबला करा रही है जबकि लखनऊ की टीम को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल से हार का सामना करना पड़ा लेकिन हैदराबाद के खिलाफ LSG की जीत काफी मुश्किल नजर आ रही है।

हैदराबाद में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका बोलबाला रहता है जानिए पिच रिपोर्ट कैसी रहेगी: हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए जन्नत मानी जाती है। इस पिच पर गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं हालांकि स्पिनर्स को कुछ मदद मिलती है इस मैदान पर कई बार हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले है। आईपीएल 2025 में हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ यहीं 286 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। बल्लेबाजों के बल्ले पर गेंद काफी अच्छे से आती है जिससे तेजी से रन बने चले जाते हैं हैदराबाद और लखनऊ के बीच इस मैदान पर अब तक दो मुकाबले खेले गए इस दौरान एक मैच एसआरएच और एक मैच एलएसजी ने अपने नाम किया यहां दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। आईपीएल 2024 में हैदराबाद ने इस मैदान पर लखनऊ को 10 विकेट से मात दी वहीं हैदराबाद ने इस मैदान पर अब तक कुल 58 मैचेस खेले जिसमें 36 मैचों में जीत मिली और 21 मैचेस हार चुके हैं।


सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो इसमें ईशान किशन अभिनव मनोहर अनिकेत वर्मा सचिन बेबी हेनरिक क्लासेन ट्रेविस हेड हर्शल पटेल कमंडू मेंडेस वियान मल्डर अभिषेक शर्मा नितीश कुमार रेड्डी पेट कमेंस मोहम्मद शामी राहुल चाहर एडम जेंपा सिमरजीत सिंह जिशान अंसारी जयदेव उनाथकट और ईशान मलिंगा नजर आने वाले हैं। 
वहीं, लखनऊ सुपर जॉइंट्स की टीम में ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडन मार्क्रम, आरन जुयल हिम्मत सिंह, मैथ्यू बचे, निकोलस पूरन, मिशल मार्श, अब्दुल समद, शहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन, हंगर गीकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बड़ौनी, आवेश खान, आकाश दीप, एम सिद्धार्थ दिग्वेव इंटरफेस नजर आएंगे। 

लेकिन बड़ी नजर रहेगी एक बार फिर सनराइजर्स पे कि क्या इस बार फिर वह अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेंगे? स्कोर बोर्ड पर क्या 300 के आसपास नजर एक बार फिर नजर आने वाले हैं या फिर टी-20 में 300 का रिकॉर्ड भी बन जाएगा?