बाल-बाल बचा परिवार- ddnewsportal.com

बाल-बाल बचा परिवार- ddnewsportal.com

रेत-बजरी से भरा तेज रफ्तार ट्राला पलटा

पांवटा साहिब-भंगाणी सड़क पर हरिपुर-टोहाना के पास पेश आया हादसा, बाल-बाल बचा परिवार 

पांवटा साहिब मे तेज रफ्तार ट्रालों का कहर जारी है। अब पांवटा साहिब-भंगाणी सड़क पर हरिपुर-टोहाना के पास एक तेज रफ्तार बजरी से भरा ट्राला मकान की दीवार से टकराया और सड़क पर पलट गया। हालांकि इस

दुर्घटना में जान माल का नुकसान होने से बच गया। लेकिन दीवार को कुछ क्षति जरूर पहुंची है। मकान मालिक मंजूर अली और सादिक अली ने बताया कि आज सुबह 5:30 बजे के करीब एक जोरदार आवाज सड़क पर सुनाई

दी। जैसे ही बाहर निकल कर देखा तो एक बड़ा बजरी से भरा ट्राला पलटा हुआ है।
बजरी से भरा ट्राला मंजूर अली के घर की दीवार के साथ टकराया था। जिसके कारण दीवार क्षतिग्रस्त हुई है। हालांकि जान माल का नुकसान होने से बच गया। लेकिन दीवार को कुछ क्षति जरूर पहुंची है। बता दें कि इससे

पूर्व भी हरिपुर टोहाना के समीप एक माइनिंग गार्ड को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया था। और शिवपुर के समीप एक तेज रफ्तार ट्राले ने एक मकान की दीवार को तोड़कर तोड़ घर में घुस गया था। लेकिन उसके बावजूद भी

तेज रफ्तार ट्रालों के ऊपर नकेल नहीं कसी जा रही है। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने बताया कि ट्राला पलटने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है मकान की दीवार थोड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। मामले मे आगामी कारवाई की जा रही है।