Paonta Sahib: सिरमौर बना हिमाचल रग्बी सब जूनियर चैंपियन, समाजसेवी पवन चौधरी ने बांटे ईनाम ddnewsportal.com
Paonta Sahib: सिरमौर बना हिमाचल रग्बी सब जूनियर चैंपियन, समाजसेवी पवन चौधरी ने बांटे ईनाम
संबोथा तिबतीयन स्कूल पाँवटा साहिब के खेल मैदान में रग्बी एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के तत्त्वहान मे चौथी स्टेट सब जूनियर चैंपियनशिप का रग्बी एसोसिएशन सिरमौर द्वारा आयोजन किया गया। ओपनिंग सेरेमनी मे चीफ गेस्ट पंकज नेगी समाजसेवी, व नेक्टर अकेडमी के कुलदीप सिंह, धनवीर कपूर व अन्य सम्माननीय अतिथियों ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में शिमला, बिलासपुर, मंडी, सोलन और सिरमौर की टीमों ने भाग लिया जिसमे हिमाचल विजेता का ख़िताब गर्ल्स व बॉयज सिरमौर की टीम ने गोल्ड मैडल दोनों वर्गो मे पाया।

समापन समारोह के मुख्यअतिथि समाजसेवी पवन चौधरी व स्पेशल गेस्ट सुखविंदर चौधरी ने विजेता व उप विजेता टीमो को मैडल, मेरिट सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं पवन चौधरी ने खिलाड़ियों व सभी को संदेश दिया कि फिटनेस हेतु व नशे व फ़ोन से दूरी के लिए एक खेल से जरूर जुड़ें।
इस चैंपियनशिप मे प्रदेश की आधा दर्जन के करीब बॉयज व गर्ल्स की टीमो ने अलग अलग भाग लिया। बालिका वर्ग मे गर्ल्स की टीम ने शिमला की टीम को 50-20 से मात दी। वहीं लड़को के वर्ग मे सिरमौर की बॉयज टीम ने शिमला जिला को हराकर गोल्ड मैडल पाया। बिलासपुर ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सिरमौर गर्ल्स व बॉयज कप्तान ने गोल्ड मैडल जीतने पर पूरी टीम सहित कोच मनेजर व रग्बी एसोसिएशन ऑफ़ सिरमौर को बधाई व खुशी व्यक्त की व धन्यवाद किया। रग्बी एसोसिएशन ऑफ़ सिरमौर ने इस आयोजन हेतु राज्य संघ के प्रेजिडेंट, सचिव व पूरी कार्यकरणी व सभी ऑफिशियल व सभी जिलों के कोच, मनेजर, एस्कॉर्ट व सभी वालंटियर्स, ऑफिशियल का इस सफल आयोजन हेतु धन्यवाद किया। आर आर स्पोर्ट्स का भी चमचमाती हुई ट्रॉफी डोनेट करने पर धन्यवाद किया।

सचिव ने बताया कि यहां से सभी सिलेक्ट बालिका व बालक खिलाड़ी भुवनेश्वर ओडिशा मे 16 जनवरी से 20 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन खिलाड़ियों का नेशनल कैंप का आयोजन रग्बी एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश करवायेगा। इस उपलक्ष्य पर नन्दलाल शर्मा शिमला, रमेश कुमार सोलन, सुनील कुमार बिलासपुर, सुधीर कुमार, दीप कुमार मंडी, सुमित, नवप्रीत, कोच और मैनेजर आदि मौजूद रहे।
