Paonta Sahib: उद्योगों मे हिमाचलियों को उच्च पदों से लेकर मजदूर तक मिले 80 फीसदी रोजगार, मजदूर नेता ने उद्योग मंत्री को भेजा ज्ञापन ddnewsportal.com
Paonta Sahib: उद्योगों मे हिमाचलियों को उच्च पदों से लेकर मजदूर तक मिले 80 फीसदी रोजगार, मजदूर नेता ने उद्योग मंत्री को भेजा ज्ञापन
हिमाचल प्रदेश के उद्योगों में कामगारों को मजदूरों के तौर पर ही नही बल्कि अधिकारियों के पदों पर भी 80% रोजगार की शर्त पूरी की जानी चाहिए। यह मांग जिला सिरमौर के मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान को ज्ञापन भेजकर उठाई है।
प्रदीप चौहान का कहना है कि पाँवटा साहिब में जो भी उद्योग है उनमे हिमाचली लड़को को अस्सीसप्रतिशत रोजगार मिले और यह रोजगार सिर्फ मजदूरी में न होकर, सुपरवाइजर, मैनेजर, जनरल मैनेजर इत्यादि इस पोस्ट पर भी मिलने चाहिए। सोमवार को एसडीएम पाँवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा के मार्फत प्रदीप चौहान ने यह ज्ञापन भेजा है। इसमे हिमाचल के लोंगों को उद्योगों में 80 फ़ीसदी रोजगार के साथ साथ गिरिपार क्षेत्र के पुरुवाला में एक माइनिंग चेक पोस्ट लगाये जाने की भी मांग की गई है। ताकि सरकार की आमदनी में राजस्व के रूप में इजाफा हो और
अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लग सके। उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट लगने से क्रशर और चूना पत्थर की गाड़िया, जो ओवरलोड जा रही है उसका भी पता चल जाएगा। क्योंकि गोजर से गिरिपुल तक क्रेशर माइनिंग का पत्थर जा रहा है उससे सरकार को फायदा होगा।