HP Job Update: सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज में जाॅब्स, संगडाह, नाहन व कमरऊ में भर्ती शिविर इस दिन... ddnewsportal.com

HP Job Update: सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज में जाॅब्स, संगडाह, नाहन व कमरऊ में भर्ती शिविर इस दिन... ddnewsportal.com

HP Job Update: सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज में जाॅब्स, संगडाह, नाहन व कमरऊ में भर्ती शिविर इस दिन...

सिरमौर जिला के बेरोजगार नौजवानों के लिए रोजगार का अवसर मिल रहा है। जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज एसआईएस (सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज) इंडिया लिमिटेड शाहतलाई बिलासपुर द्वारा 120 सिक्योरिटी गार्ड के पदों को भरने के लिए सिरमौर जिला में रोजगार कार्यालय के माध्यम से भर्ती शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए उप रोजगार कार्यालय संगडाह में 19 फरवरी, उप रोजगार कार्यालय नाहन में 20 फरवरी तथा उप रोजगार कार्यालय कमरऊ में 21 फरवरी, 2025 को भर्ती शिविर आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 19 से 40 वर्ष आयु वर्ग के 10वीं, 12वीं तथा स्नातक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी ले कर प्रातः 10 बजे निर्धारित तिथियों में उप- रोजगार कार्यालयों में पहुंच कर इस मौके का लाभ उठा सकतें है।


उन्होंने बताया कि eemis.nic.in पोर्टल पर इच्छुक आवेदक Online तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के Online पंजीकरण हेतु पोर्टल पर Tutorial Video भी डला हुआ है जिसको देखकर रोजगार कार्यालय में पंजीकरण Online माध्यम से स्वयं किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी के दूरभाष नम्बर 98168-13693 पर सम्पर्क कर सकते हैं।