Shillai News: महिला कांस्टेबल किरण और विजया ने दी सड़क सुरक्षा की जानकारी, शिलाई कॉलेज में व्याख्यान  ddnewsportal.com

Shillai News: महिला कांस्टेबल किरण और विजया ने दी सड़क सुरक्षा की जानकारी, शिलाई कॉलेज में व्याख्यान  ddnewsportal.com

Shillai News: महिला कांस्टेबल किरण और विजया ने दी सड़क सुरक्षा की जानकारी, शिलाई कॉलेज में व्याख्यान 

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई के सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा स्थानीय पुलिस विभाग के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान का उद्देश्य छात्रों और स्टाफ को आवश्यक सड़क सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में पुलिस विभाग से कांस्टेबल किरण और कांस्टेबल विजया मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुईं। दोनों अधिकारियों ने यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के उपयोग से बचने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने यातायात नियमों के उल्लंघन पर कानूनी परिणामों की भी जानकारी दी और सड़क सुरक्षा के महत्व को स्पष्ट करने के लिए वास्तविक घटनाओं को साझा किया।


भौतिकी विभाग के सहायक प्रोफेसर और सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक डॉ. संसार चंद ने मंच संचालन किया और अतिथियों, छात्रों व स्टाफ का स्वागत किया। इस कार्यक्रम का आयोजन सड़क सुरक्षा क्लब के सदस्यों डॉ. संसार चंद, प्रो. रीना देवी और प्रो. राम लाल द्वारा किया गया।
यह व्याख्यान काफी इंटरएक्टिव रहा, जिसमें छात्रों ने वक्ताओं के साथ प्रश्नोत्तर सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा की शपथ भी ली, जिससे उन्होंने सुरक्षित सड़क व्यवहार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। इस सत्र में लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिससे यह आयोजन प्रभावशाली और सफल रहा।


प्रो. राम लाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया, जिसमें पुलिस विभाग, आयोजन दल और छात्रों व स्टाफ की उत्साही भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य  डॉ जे आर कश्यप ने समापन टिप्पणी दी और सभी के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।