Paonta Sahib: डिग्री कॉलेज में उद्यमिता और व्यवसाय योजना विकास पर व्याख्यान, विद्यार्थियों को दिये अहम टिप्स... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: डिग्री कॉलेज में उद्यमिता और व्यवसाय योजना विकास पर व्याख्यान, विद्यार्थियों को दिये अहम टिप्स...
पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ विभव कुमार शुक्ल के निर्देशन में करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित व्याख्यान में डॉ. गौरव कोचर, एसोसिएट प्रोफेसर और हेड इंक्यूबेशन सेल और हरमिंदर कौर नंदा विभागाध्यक्ष मैनेजमेंट, गुरु नानक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, यमुनानगर ने "उद्यमिता और व्यवसाय योजना विकास" पर व्याख्यान दिया।
इस व्याख्यान में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए, पीजीडीसीए, एमबीए और एमकॉम के अंतिम वर्ष के सभी छात्रों को इस व्याख्यान में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था।कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. दीपा चौहान द्वारा डॉ कोचर और प्रो चंद्र के परिचय से हुई। साथ ही उन्होंने सेल द्वारा समय से पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। सेल की डिप्टी हेड प्रोफेसर विम्मी रानी, ने गेस्ट स्पीकर्स का स्वागत किया और विद्यार्थियों कांकरी के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया तथा सेल के उद्देश्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा इस तरह के व्याख्यान छात्रों के लिए बहुत उपयोगी होते हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज में ऐसे व्याख्यान आयोजित करने का उद्देश्य छात्रों को व्यवसायिक और उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है।
इसके बाद डॉ. कोचर ने व्यवसाय योजना पर व्याख्यान दिया और इसके महत्व पर बल दिया। उन्होंने बताया कि व्यवसाय योजना कैसे बनाई जाती है और इसके क्या फायदे हैं। उन्होंने छात्रों को अपने व्यवसायिक विचारों को वास्तविकता में बदलने के लिए प्रेरित किया।इसके बाद, मिस नंदा ने उद्यमिता के विषय पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि उद्यमिता क्या है और इसके क्या फायदे हैं। उन्होंने छात्रों को अपने उद्यमिता के विचारों को विकसित करने के लिए प्रेरित किया। इस व्याख्यान में लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया। अंत में प्रश्नकाल सत्र रखा गया जिसमें छात्रों ने विभिन्न प्रश्नों को पूछकर अपने संदेह दूर किए। डॉ. कोचर और मिस चंद्रा के व्याख्यान से बहुत कुछ सीखा। उन्होंने अपने व्यवसायिक विचारों को वास्तविकता में बदलने के लिए प्रेरित किया।इस कार्यक्रम में एम बी ए विभाग से मैडम मल्लिका और मैडम योगिता उपस्थित रहे।