इनकी बदौलत तीन गुणा ताकतवर बना देश ddnewsportal.com

इनकी बदौलत तीन गुणा ताकतवर बना देश ddnewsportal.com

इनकी बदौलत तीन गुणा ताकतवर बना देश

पांवटा के भूतपूर्व सैनिकों ने शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

पांवटा साहिब में भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई  क्षेत्र के द्वारा गत दिनों हेलिकाॅप्टर क्रैश मे शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जनरल बिपिन रावत उनकी धर्मपत्नी व अन्य शहीद हुए वीर सैनिकों को शहीद स्मारक पांवटा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गये। साथ ही घटना में जीवित बचे पायलट की कुशलता के लिए भगवान से प्रार्थना की। इस दौरान काफी संख्या में सम्मानित भूतपूर्व सैनिक पहुंचे और अपने भावपूर्ण श्रद्धा सुमन से उन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहा कि इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है। लेकिन पूरा देश सेना के साथ खड़ा है। इस दौरान सभी भूतपूर्व सैनिकों द्वारा बिपिन रावत द्वारा तीनों सेना के कुशल संचालन के लिए उनकी प्रशंसा की व कहा कि उनके द्वारा सेना के तीनों अंगों की आधारशिला को जोड़कर जो नए आयाम और कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इस दौरान अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सुयोग्य कमान में तीनों सेनाओं ने क्रमबद्ध तरीके से जो युद्ध कौशल के कार्य किए हैं भारत के सैन्य इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखे जाएंगे। विपिन रावत तीनों सेनाओं के प्रति वाक्य कहते थे कि नाम, नमक, निशान बफादारी व इज्जत यह पांचो चीजे होनी चाहिए इससे ही सेना बनती है। इसे हर सैनिक को याद रखना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा की भारत की सेना के सभी वीर जवान अपने देश की रक्षा अपने प्राण देकर हमेशा आगे रहेंगे। इस दौरान अध्यक्ष द्वारा ली गई बैठक में आगे की रणनीति बनाई गई है। 16 दिसंबर विजय दिवस जो जिला स्तर पर नाहन में मनाया जा रहा है उसमें बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए सभी भूतपूर्व

सैनिकों से आग्रह किया। इस दौरान भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब-शिलाई क्षेत्र के संरक्षक कैप्टन (रि०) डॉ एसपी खेड़ा, कोर कमेटी के सदस्य करनैल सिंह, हार्दिक बत्रा, सोमदत्त अत्री, अध्यक्ष विरेंद्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, सचिव नरेंद्र ठुंडू, सह सचिव मोहन सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष तरुण गुरंग, सह कोषाध्यक्ष तिलक राज, मीडिया प्रभारी स्वर्णजीत सिंह व सुखविंदर सिंह, कैप्टन पीसी भंडारी ,जीवन सिंह, जोगिंदर सिंह, दीपू ठुंडू, चमेल नेगी, राकेश, सुनील, ओम प्रकाश, खजान सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।