Paonta Sahib: नगर परिषद ने जताया पुलिस का आभार ddnewsportal.com

Paonta Sahib: नगर परिषद ने जताया पुलिस का आभार ddnewsportal.com

Paonta Sahib: नगर परिषद ने जताया पुलिस का आभार

ऐतिहासिक होली मेले में पुलिस के जवानों की बेहतरीन सेवाओं के लिए किया सम्मानित, एसपी भी रहे मौजूद

हिमाचल प्रदेश के सीमांत नगर पाँवटा साहिब में हाल ही में संपन्न हुए ऐतिहासिक होली मेले पर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के बेहतरीन इंतजाम करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पुलिस के जवानों को नगर परिषद पाँवटा साहिब ने सम्मानित किया। एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा की मौजूदगी में नगर परिषद की तरफ से कर्मचारी बारू राम शर्मा ने पाँवटा पुलिस और ट्रैफिक पुलिस

के जवानों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित कर मेले को सफल बनाने में उनके योगदान की सराहना की तथा पुलिस का आभार व्यक्त किया। गौर हो कि पाँवटा साहिब के ऐतिहासिक होली मेले पर उत्तर भारत के कई प्रदेशों से व्यापारियों समेत जनता भारी संख्या में पहुंचती है। भीड़ के चलते विशेषकर यातायात व्यवस्था सुचारू रखना एक बड़ी चुनौती होती है। लेकिन इस बार डीएसपी रमाकांत ठाकुर की अगुवाई में पहले से ही प्लानिंग के तहत ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया और पार्किंग के स्थल चयनित किए गए। पुलिस कर्मियों को विशेष

आदेश थे कि कोई भी वाहन नो पार्किंग जोन में खड़ा ना हो और बाहर से आने वाले यात्रियों को चिन्हित किए गए पार्किंग स्थलों पर उनके वाहन और करने को कहा जाए। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने भी रात दिन अपनी ड्यूटी बड़ी ईमानदारी और मेहनत के साथ की। यही कारण रहा कि इस बार ट्रैफिक की व्यवस्था बड़ी अच्छी रही और किसी प्रकार के जाम की स्थिति देखने को नहीं मिली। इसी के साथ ही मेले में सुरक्षा के लिए लगाई ड्यूटी के जवानों ने भी रात दिन बेहतरीन काम किया। जिस कारण करीब 2 सप्ताह का यह मेला शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। नगर परिषद की तरफ से पुलिस का आभार जताने के लिए विशेष रुप से स्मृति चिन्ह के द्वारा पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवानों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा सहित डीएसपी पाँवटा रमाकांत ठाकुर और थाना प्रभारी अशोक चौहान आदि भी मौजूद रहे।