अब यू ट्यूब पर रिलीज होगी हाटी समुदाय पर बनी विवेक तिवारी की ये बेहतरीन फिल्म... ddnewsportal.com
अब यू ट्यूब पर रिलीज होगी हाटी समुदाय पर बनी ये बेहतरीन फिल्म...
वाॅलीवुड फिल्म निदेशक विवेक तिवारी द्वारा निर्देशित मूवी जीत चुकी है कईं अंर्तराष्ट्रीय पुरूस्कार,
खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर शिलाई में जनसभा के दौरान मंगलवार को करेंगे लाॅन्चिंग।
हाल ही में जिला सिरमौर के हाटी समुदाय को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की मंजूरी केंद्र सरकार के कैबिनेट में मिल चुकी है जिसके बाद इलाके में खुशी का आलम है। आधी सदी के इस संघर्ष का जो सुखद परिणाम सामने आया है उसमे प्रत्यक्ष और
अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों का योगदान रहा है। उनमें कुछ ऐसे लोग भी है जो गैर हाटी होते हुए भी हाटियों के प्रयास में किसी न किसी रूप में सम्मिलित हुए। एक ऐसी ही शख्सियत फिल्म इंडस्ट्री में बतौर निर्देशक अपनी छाप छोड़ने वाले युवा वाॅलीवुड डायरेक्टर विवेक तिवारी का नाम भी इसमे शुमार है। उन्होंने हाटी समुदाय पर एक लघु फिल्म का निर्माण किया जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरूस्कार मिल चुके है। अब ये फिल्म हाटी समुदाय सहित आम जनता के लिये यू ट्यूब पर भी उपलब्ध होगी। डायरेक्टर विवेक तिवारी ने फेसबुक पर इसकी जानकारी शैयर करते हुए कहा कि
"यह बताते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि गिरिपार क्षेत्र की संस्कृति और रीतिरिवाज़ों पर बनी फिल्म "Hatti, we exist" (अनेक अंतराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता) कल यानी 4 अक्टूबर को दोपहर एक बजे के बाद youtube पर उपलब्ध होगी। सिरमौर जिला के शिलाई गांव में एक जनसभा के दौरान बलदेव तोमर (पूर्व विधायक व उपाध्यक्ष खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता निगम) द्वारा एक लिंक के माध्यम से फिल्म का प्रसारण होगा। जिसके बाद फिल्म youtube पर देखी जा सकेगी।
आप सभी से अनुरोध है कि फिल्म को देखें, शेयर करें और अपने हाटी समुदाय की समृद्ध लोक संस्कृति, रीति रिवाजों और त्योहारों की जानकारी देश दुनिया तक पहुंचाएं। फिल्म का लिंक यू ट्यूब पर कल से उपलब्ध होगा।"
#hattiweexist