Paonta Sahib: पाँवटा शिक्षा खंड में जनजागरण रैलियां और निपुण मेले ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा शिक्षा खंड में जनजागरण रैलियां और निपुण मेले  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा शिक्षा खंड में जनजागरण रैलियां और निपुण मेले

G-20 के अंतर्गत 15 जून तक "शिक्षा में जनभागीदारी" कार्यक्रम के तहत स्कूलों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

G-20 के अंतर्गत समग्र शिक्षा के तत्वाधान में हिमाचल प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 15 जून तक "शिक्षा में जनभागीदारी" कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। बीआरसीसी पूर्ण तोमर ने जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षा खंड पाँवटा साहिब के विभिन्न प्राथमिक स्कूलों में जन जागरण रेलियां, निपुण मेले, माताओं एवं अध्यापकों के साथ बैठकें,

माताओं व बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जानकारी एवं बच्चों के लिए रोचक गतिविधियां करवाई जा रही है। मंगलवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला अजोली, शिवपुर, बहराल और भाटांवाली में रैलियों का आयोजन तथा सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत बच्चों की माताओं ने क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों ने दीवारों पर चित्रकारी की। बुधवार को राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला पांवटा साहिब, रामपुर घाट और  हीरपुर में निपुण मेले का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के लिए गतिविधि आधारित भाषा विकास, शारीरिक विकास, गणित की पूर्व तैयारी, सामाजिक एवं भावनात्मक

विकास आदि विषयों में स्टाल लगाए गए थे। केंद्रीय मुख्य शिक्षिका सुरेखा रानी ने कहा कि प्री प्राइमरी से कक्षा तीसरी तक के विद्यार्थियों की माताओं के साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान संबंधी गतिविधियों पर आधारित संवाद का आयोजन किया गया। इससे पहले एक विशाल रैली निकाली गई जिसमें G-20 जनभागीदारी को सफल बनाने के लिए स्कूल स्तर पर माताओं, अभिभावकों और बच्चों को जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि अरुणा शर्मा खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों के साथ साथ माताओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। माताओं को कुछ ऐसी गतिविधियां करवाई गई जिन्हें बच्चों के साथ घर में भी करवाई जा सकती है जो बच्चों के आदर्श नागरिक बनने में सहायक सिद्ध हो सकती है।


G_20 के अंतर्गत शिक्षा में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश द्वारा साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान पर आधारित आसान व रोचक क्विज बनाया गया है जिसमें 3 से 8 साल तक के सैकड़ों बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में अभिभावक , माताएं एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य और शिक्षकों उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि गुरूवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय टोका नगला, सिरमौरी ताल और तारुवाला में भी निपुण मेले का आयोजन किया जा रहा है।