एक्सईएन केएल चौधरी और एसडीओ गुलाब पुंडीर रहे मुख्य अतिथि ddnewsportal.com

एक्सईएन केएल चौधरी और एसडीओ गुलाब पुंडीर रहे मुख्य अतिथि ddnewsportal.com

एक्सईएन केएल चौधरी और एसडीओ गुलाब पुंडीर रहे मुख्य अतिथि

पाँवटा साहिब ने सोलन को रोमांचक मुकाबले से 2 रन से किया पराजित, डिग्री कॉलेज में चल रही इंटर कॉलेज क्रिकेट चैंपियनशिप

पाँवटा साहिब के गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय मे चल रही तीन दिवसीय  हिमाचल प्रदेश अंतर-महाविद्यालय क्रिकेट चैंपियनशिप में जिला सिरमौर एवम जिला सोलन के लीग मैच के दूसरे दिन राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब एवम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोलन की टीम के बीच मैच हुआ जिसमें राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब की टीम ने 19.4 ओवर में 2 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस मैच में  कृष्ण लाल चौधरी अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग पांवटा साहिब बतौर मुख्य अतिथि व गुलाब सिंह पुंडीर सहायक अभियन्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्राचार्य डॉ प्रमोद सिंह पटियाल ने मंच से मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए

मुख्यातिथि को प्रतियोगिता के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने विद्यार्थियों को कृष्ण लाल चौधरी जी के जीवन संघर्ष से प्रेरित होने का आग्रह किया।  मुख्यातिथि कृष्ण लाल चौधरी ने अपने अभिभाषण में विद्यार्थियों को संघर्ष को जीवन का एक अभिन्न अंग बताया जिसका सामना करने से व्यक्ति जीवन को आशीषों से फलीभूत करता है। प्रो०दीपा चौहान एवम डॉ पूजा भट्टी ने मंच

संचालन किया और डॉ जय चंद तथा महाविद्यालय के प्रसिद्ध खिलाड़ी सार्थक, सचिन और रोहित शर्मा ने लाजवाब कमेंटरी से दर्शकों के उत्साह को बांधे रखा। आयोजक सचिव प्रो भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 अक्टूबर 2022 को क्वार्टर फाइनल मैच राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब और राजकीय महाविद्यालय ऊना की टीम के बीच खेला जाएगा। जिसमें विजयी टीम क्रिकेट चैंपियनशिप के सेमी-फाइनल में भागीदारी सुनिश्चित करेगी। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सुरेश गर्ग, संस्थापक एवम प्रबंध निदेशक बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। मैच के दौरान आयोजक समिति के साथ एन०एस०एस०, एन०सी०सी० एवम रोवर्स & रेंजर्स इकाई के स्वंयसेवकों ने अहम योगदान दिया। इस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय का सम्पूर्ण शिक्षक व गैर शिक्षक स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।