Paonta Sahib: धान की पकी फसल बिछ गई खेतों में, बारिश से किसानों को भारी नुकसान ddnewsportal.com

Paonta Sahib: धान की पकी फसल बिछ गई खेतों में, बारिश से किसानों को भारी नुकसान ddnewsportal.com

Paonta Sahib: धान की पकी फसल बिछ गई खेतों में, बारिश से किसानों को भारी नुकसान, भाकियू ने उठाई मुआवजे की माँग 

पाँवटा साहिब तबाही की बारिश किसानो को गहरे जख्म दा गई है। इस बारिश से दून में धान, मक्की व गन्ने कि फसल को भारी नुक़सान हुआ है। पाँवटा साहिब के कई गाँव कुंडियों, बद्रीपुर, बहराल, सतीवाला, केदारपुर, नवादा और कई अन्य गाँव में धान की फसल पक कर तैयार हो गई है और पक्की हुई फ़सल पर कई जगहा बरसात से पानी का जल भराव हो गया है और कई जगह जंगल से मलबा भी आ गया है। जिससे फसल खेतों मे बिछ कर बरबाद हो गई है और किसानों को बहुत ज्यादा नुक़सान हो गया। 
जसविंदर सिंह बिलिंग अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ब्लॉक पाँवटा साहिब व पाँवटा साहिब के सभी किसानों ने सरकार से इस नुक़सान की भरपाई की मांग की है।


जसविंदर सिंह बिलिंग ने कहा कि सरकार जल्द किसानों को तबाह फसल का उचित मुआवज़ा दें जिससे किसानों के हुए नुक़सान की कुछ भरपाई हो सके  अगर सरकार किसानों को मुआवज़ा देने में कोई आना कानी करती है फिर किसान भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के सहयोग से इससे सम्बन्धित कार्यालय का घेराव भी कर सकते है और जिसकी ज़िम्मेवारी सरकार की होगी।