Paonta Sahib: बद्रीपुर में सार्वजनिक शौचालय न होने से यात्री झेल रहे दिक्कत, न तो एनएच न ही नगर परिषद ले रही सुध ddnewsportal.com
Paonta Sahib: बद्रीपुर में सार्वजनिक शौचालय न होने से यात्री झेल रहे दिक्कत, न तो एनएच न ही नगर परिषद ले रही सुध
पाँवटा साहिब के सबसे व्यस्ततम चौक बद्रीपुर में सार्वजनिक शौचालय अभी तक नहीं बन पाया है। जिस कारण स्थानीय व्यापारी वर्ग सहित ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले यात्रियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों सहित समाजसेवी संगठन लगातार इस बाबत मांग उठा रहे हैं लेकिन न तो एनएच प्राधिकरण और न ही नगर परिषद कोई सुध ले रही है। शौचालय न होने से विशेषकर महिलाओं को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, बद्रीपुर चौक के पास पहले एक शौचालय बना हुआ था, जिसमे अक्सर पानी की सुविधा न होने की शिकायत आती रहती थी। बाद में इस स्थान पर पुलिस सहायता कक्ष बना दिया गया। काफी समय हो गया है, जबसे चौक पर सार्वजनिक शौचालय नहीं है। ऐसे में जहां आसपास के दुकानदारों को दिक्कत आ रही हैं वहीं शिलाई और माजरा क्षेत्र से चौक पर उतरने वाले यात्रियों खासकर महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय दुकानदार और लोगों ने देश दिनेश को बताया कि अभी एनएच 707 का कार्य चल रहा है और शिलाई रोड़ की तरफ बिजली बोर्ड कार्यालय के साथ लगती सडक़ किनारे खाली जगह भी है। नगर परिषद या एनएच यहां पर सार्वजनिक शौचालय बनवाकर जनता को राहत दिला सकता है।
उधर, इस बारे नगर परिषद पाँवटा साहिब की चेयरपर्सन निर्मल कौर ने कहा कि चौक के पास सार्वजनिक शौचालय बनाने के लिए नप ने प्रपोजल तैयार कर दिया है। जल्द ही काम शुरु कर जनता को सार्वजनिक शौचालय की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।