Shimla News: सिविल अस्पताल ठियोग में टीबी मुक्त पंचायत कार्यशाला, पंहुचे 24 पंचायतों के प्रधान ddnewsportal.com

Shimla News: सिविल अस्पताल ठियोग में टीबी मुक्त पंचायत कार्यशाला, पंहुचे 24 पंचायतों के प्रधान ddnewsportal.com

Shimla News: सिविल अस्पताल ठियोग में टीबी मुक्त पंचायत कार्यशाला, पंहुचे 24 पंचायतों के प्रधान 

सिविल अस्पताल ठियोग में टीबी मुक्त पंचायत कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें 24 पंचायत प्रधानों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस कार्यशाला में खंड चिकित्सा अधिकारी (BMO) राजिंदर टेक्टा, STS ललित और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) जगदेव कंवर ने समुदाय को जागरूक करते हुए, क्षय रोग (टीबी) की रोकथाम और उन्मूलन के महत्व पर प्रकाश डाला।


यह महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर (WHP) द्वारा आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य पंचायत राज संस्थाओं (पीआरआई) के प्रतिनिधियों को क्षय रोग के प्रति संवेदनशील बनाना और उन्हें जमीनी स्तर पर इस बीमारी को खत्म करने के लिए सक्रिय रूप से संलग्न करना था। कार्यशाला में टीबी के कारण, लक्षण, उपचार और रोकथाम के बारे में गहन जानकारी दी गई।


इस पहल से पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में मजबूत कदम उठाए जाएंगे, जिससे न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा बल्कि समाज भी अधिक स्वस्थ और सशक्त बनेगा।