इंटरनेट मीडिया पर साइबर शातिरों ने फैला रखा है ठगी का जाल- ddnewsportal.com

इंटरनेट मीडिया पर साइबर शातिरों ने फैला रखा है ठगी का जाल- ddnewsportal.com

बड़े खतरे हैं वर्चुअल दुनिया में.......

इंटरनेट मीडिया पर साइबर शातिरों ने फैला रखा है ठगी का जाल, साइबर पुलिस शिमला ने यूजर्स के लिए जारी की एडवाइजरी। 

आज के दौर मे जैसे जैसे इंटरनेट यूज़र्स बढ़ रहे हैं, साइबर ठगी के मामले मे उतनी ही तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। इसी को देखते हुए साइबर सेल शिमला हर प्लेटफार्म के माध्यम से यूज़र्स को जागरूक करता रहता है। अब फिर से सेल ने एक नई एडवाइजरी जारी कर इंटरनेट यूज़र्स को सावधान किया है। साइबर सेल शिमला ने इंटरनेट उपभोक्ताओं के लिए एक और एडवाइजरी जारी की है। सेल के एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि

वर्चुअल दुनिया में सक्रिय रहते हैं तो सावधानी बरतें। इस दुनिया में भी बड़े खतरे हैं। थोड़ी सी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है। इसलिए सुरक्षा का यहां भी ध्यान रखें। आए दिन हो रही घटनाओं को देखते हुए साइबर सेल ने वर्चुअल दुनिया में सक्रिय रहने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी इस प्रकार है।

वाट्सएप पर क्या बरतें सावधानी-

- किसी भी अंजान व्यक्ति से अपनी निजी जानकारी शेयर नहीं करें।
- परिचित या अपरिचित किसी भी व्यक्ति को अपना वाट्सएप कोड शेयर न करें।
- किसी भी लिंक को बिना समझे क्लिक न करें।
- वाट्सएप के द्वारा मल्टी डिवाइस सुविधा लांच कर दी गई है। वाट्सएप वेब लगातार चेक करते रहें। कहीं किसी अंजान व्यक्ति द्वारा एक्सिस तो नहीं किया जा रहा है।
- सेटिंग्स में हो रहे लगातार बदलाव से अपडेट रहें।
Cyber Crime: इंटरनेट मीडिया का टू स्टेप वेरीफिकेशन को हमेशा इनेबल रखें।
- एकाउंट प्राइवेसी सेटिंग प्रोफाइल पिक, स्टेटस आदि की सेटिंग चेक करते रहें।
- फिंगर प्रिंट लाॅक आन रखें।
- ग्रुप सेटिंग- माय कांटेक्ट पर रखें।

फेसबुक के इस्तेमाल पर ध्यान रखें- 

- अंजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें। पहले उसकी प्रोफाइल की जांच कर लें।
- समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें।
Cyber Crime: साइबर शातिरों का फंडा, अक्‍सर छुट्टी के दिन बनाते हैं शिकार।
- पासवर्ड में अपनी निजी जानकारी न रखें। हमेशा अपर, लोवर, न्यूमेरिक, सिंबल सहित 8 से 32 अंकों में बनाएं।
- किसी भी परिचित या अपरिचित को मैसेंजर पर अपना पासवर्ड, पिन या अन्य निजी जानकारी शेयर न करें।
- प्रोफाइल को लाॅक रखें, ताकि आपकी प्रोफाइल से फोटो व अन्य जानकारी चोरी न हो सके।
- सेटिंग प्राइवेसी- लगाकार चेक करते रहें।
- अपनी निजी जानकारी पर आॅनली मी अपडेट रखें।
- मैनेज आथराइज्ड लाॅगिन पर अपने डिवाइस काे चेक करते रहें। कहीं किसी अन्य के द्वारा तो आपका प्रोफाइल एक्सिस नहीं किया जा रहा है।

- अपनी पर्सनल सैटिंग चेक करते रहें और अपडेट करते रहें।
-यदि आपका पुराना मोबाइल नंबर बंद हो चुका है तो जिसको एलोटेड होगा वो आपकी प्रोफाइल एक्सिस कर सकता है।
-टू फैक्टर आथेंटीकेशन को इनेबल करें, ताकि आपके लागिन आइडी और पासवर्ड किसी को मिल भी जाएं तो एक्सिस न कर सके।

टि्वटर पर ये रखें ध्यान- 

- सेटिंग- अपनी पर्सनल जानकारी चेक करते रहें अौर समय-समय पर अपडेट करें।
- टू फैक्टर आथेंटीकेशन को इनेबल करें।
- सेटिंग में फालो करने से संबंधित अपडेट न करें।

इंस्टाग्राम पर ये रखें ध्यान- 

- प्राइवेसी सेटिंग के साथ-साथ अन्य सेटिंग भी अपडेट करते रहें।
- लाॅगिन एक्टिविटी चेक करते रहें, कि आपके अलावा किसाी अन्य के द्वारा तो एक्सिस नहीं किया गया।
- टू फैक्टर आथेंटीकेशन को हमेशा एक्टिव रखें।
- इंस्टाग्राम पर रिस्ट्रिक्टेड अकाउंट फीचर का इस्तेमाल करें।
- प्राइवेसी सेटिंग से प्रोफाइल अपडेट करें।
- लाॅगिन एक्टिविटी लगातार चेक करते रहें।

टेलीग्राम के लिए इन बातों को रखें ध्यान- 

- लाॅगिन डिवाइस चेक करते रहें।
- टू स्टेप वेरीफिकेशन को हमेशा इनेबल रखें।
- अकाउंट प्राइवेसी सेटिंग प्रोफाइल पिक, स्टेटस आदि की सेटिंग चेक करते रहें।
सेल का कहना है कि यदि आप सुरक्षा के ये सभी उपाय अपनायेंगे तो आस साइबर ठगी के शिकार होने से बच जायेंगे। इसलिए सर्तक रहें और सुरक्षित रहें।