मंत्रिमंडल देगा एक माह का वैतन कोविड फंड मे- ddnewsportal.com

मंत्रिमंडल देगा एक माह का वैतन कोविड फंड मे- ddnewsportal.com

मंत्रिमंडल देगा एक माह का वैतन कोविड फंड मे

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ठाकुर ने सोशल प्लेटफार्म पर शैयर की जानकारी, कोरोना महामारी से लड़ने मे होगा सहायक 

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के सभी सदस्य अपने एक माह का वेतन कोविड फंड के लिए अंशदान स्वरूप देंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्विटर पर शैयर की है। उन्होंने बताया है कि कोरोना संकट से निपटने के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने की आवश्यकता है। इसी दृष्टि से

हमने निर्णय लिया है कि हम और हमारे मंत्रिमंडल के सभी सदस्य एक माह का वेतन कोविड फंड के लिए अंशदान स्वरूप प्रदान करेंगे। उन्हे पूरा विश्वास है कि यह राशि जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सहायक सिद्ध होगी। गोर हो खि इससे पूर्व सेक्रेट्री हेल्थ अमिताभ अवस्थी ने आदेश जारी किये थे कि प्रदेश के सभी फर्स्ट और सेकेंड क्लास के अधिकारियों का दो दिन का वेतन और क्लास थ्री और फोर्थ के कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काट कर कोविड फंड मे डाला जाएगा जिससे कोरोना महामारी से लडा जा सके। और अब मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का एक माह का वेतन कोविड फंड मे अंशदान के रूप मे जमा होगी। इसकी जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी है।