सरकार की सैलानियों के लिए जारी एडवाइजरी का वीकेंड पर असर दिखना हुआ शुरू - ddnewsportal.com

सरकार की सैलानियों के लिए जारी एडवाइजरी का वीकेंड पर असर दिखना हुआ शुरू - ddnewsportal.com

प्रदेश मे घटी पर्यटकों की आमद

सरकार की सैलानियों के लिए जारी एडवाइजरी का वीकेंड पर असर दिखना हुआ शुरू 

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों और प्रदेश सरकार की पर्यटकों के लिए जारी की गई एडवाइजरी के चलते वीकेंड पर टूरिस्ट का आगमन बहुत कम हुआ है। प्रदेश सरकार की ओर से सूबे में प्रवेश करने वाले सैलानियों के लिए

15 अप्रैल को जारी एडवाइजरी का असर दिखना शुरू हो गया है। पर्यटकों की आमद 80 प्रतिशत कम हो गई है। एडवाइजरी के अनुसार महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान और पंजाब से आने वाले पर्यटकों के प्रदेश में प्रवेश से 72 घंटे पहले आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट साथ लाने को कहा गया है। वहीं, सरकार के आदेशों की अवहेलना करने वाले पर्यटकों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई का प्रावधान भी रखा गया है। उसके बाद से प्रदेश में प्रवेश करने वाले पर्यटकों की आमद में 80 प्रतिशत गिरावट आई है। केवल रोजमर्रा के काम के लिए ही लोग प्रदेश में प्रवेश कर रहे हैं।