HP Employees News: इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के मुलाजिमों की महापंचायत, युक्तिकरण नीति पर पुनर्विचार न हुआ तो... ddnewsportal.com

HP Employees News: इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के मुलाजिमों की महापंचायत, युक्तिकरण नीति पर पुनर्विचार न हुआ तो... ddnewsportal.com

HP Employees News: इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के मुलाजिमों की महापंचायत, युक्तिकरण नीति पर पुनर्विचार न हुआ तो...

हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के मुलाजिम और पेंशनर्ज ने प्रदेश सरकार से युक्तिकरण के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है। साथ ही अपनी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आह्वान किया है। कर्मचारियों और पेंशनर्स ने कहा है कि सरकार युक्तिकरण नीति पर एक बार फिर विचार करे ताकि उनको मजबूर

होकर कोई आंदोलन न करना पड़े। उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि प्रदेश सरकार जो भी फैसला ले वह हम मुलाजिमों और पेंशनर्ज को ध्यान में रख कर लें। मंगलवार को हमीरपुर में महापंचायत के माध्यम से एचपीएसईबी के कर्मचारियों, अभियंताओं और पेंशनर्ज ने सरकार की युक्तिकरण नीति के फैसले पर एक बार फिर पुन: विचार करने की मांग उठाई है।

टाउन हाल में आयोजित महापंचायत के बाद मुलाजिमों ने बाजार के बीचोंबीच गांधी चौक तक रैली निकाल कर शांतिपूर्वक फैसला लेने की गुहार लगाई और साथ में ही महापंचायत में बिजली बोर्ड के ढांचे के साथ की जा रही छेड़छाड़ को लेकर भी अवगत करवाया। कर्मचारियों और पेंशनर्ज ने कहा कि उनका मकसद सरकार के विपरीत खड़ा होना नहीं है बल्कि वे सरकार के साथ-साथ ही चलना चाहते हैं, लेकिन कुछ नीतियों के चलते मजबूरन उनको उनका विरोध करना पड़ रहा है।
हिमाचल प्रदेश विद्युत सेवानिवृत्ति कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप खरवाड़ा ने कहा कि दो वर्षों से लीव-इन-केशमेंट सहित अन्य वित्तीय लाभ नहीं मिल पा रहे हैं जिन्हें जल्द देने की मांग की है।