गिरिपार के मस्तभोज की मानसी ने उतीर्ण की NEET परीक्षा ddnewsportal.com

गिरिपार के मस्तभोज की मानसी ने उतीर्ण की NEET परीक्षा ddnewsportal.com
फोटो: कुमारी मानसी चौहान।

गिरिपार के मस्तभोज की मानसी ने उतीर्ण की NEET परीक्षा

सेंट मैरी सनावर स्कूल की छात्रा को सरकारी मेडिकल काॅलेज मे एमबीबीएस मे मिला प्रवेश

शनिवार का दिन युवा प्रतिभाओं की सफलता के लिहाज से जिला सिरमौर के लिए दोहरी खुशी लेकर आया। दिन के शुरूवात मे खबर आई कि पांवटा साहिब के रहने वाले डाॅ राघव गुप्ता ने एम्स पीजी परीक्षा मे ऑल इंडिया मे 11वां रैंक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। फिर शाम ढलते एक और अच्छी खबर यह आई कि गिरिपार क्षेत्र के ग्रामीण इलाके मस्तभोज की एक युवती ने NEET की परीक्षा उतीर्ण कर एमबीबीएस मे प्रवेश लिया है। जिससे गिरिपार क्षेत्र मे खुशी का आलम है। जानकारी के मुताबिक शिलाई विधानसभा क्षेत्र के मस्तभोज के कांडो च्योग के डीएस चौहान और शांता चौहान की बेटी मानसी चौहान ने नीट की परीक्षा उतीर्ण की है। मानसी ने जमा दो की परीक्षा सेंट मैरी सनावर स्कूल धर्मपुर से उतीर्ण की है। और नीट परीक्षा भी अच्छे रैंक से पास की जिससे उसे सरकारी मेडिकल कालेज मे आसानी से एमबीबीएस मे प्रवेश मिल गया। अपनी बेटी की सफलता पर

अभिभावक खुश है। मानसी ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता सहित बुआ तारा को दिया है। मानसी ने यह परीक्षा पहले ही प्रयास मे उतीर्ण की है। गोर हो कि हाल ही मे मानसी के भाई हर्षित चोहान ने भी NDA की परीक्षा पास की  है।  क्षेत्र के लोगों का कहना है कि उन्हे ऐसे प्रतिभावान बच्चों पर गर्व है जिन्होंने अपने  माता पिता का नाम रोशन किया है।