फैक्ट्री जा रहे दो कामगारों की सड़क हादसे में मौत ddnewsportal.com

फैक्ट्री जा रहे दो कामगारों की सड़क हादसे में मौत ddnewsportal.com

फैक्ट्री जा रहे दो कामगारों की सड़क हादसे में मौत 

निजी बस से टकराई अनियंत्रित मोटरसाइकिल, पुलिस जुटी जांच में

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिन सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के हेवणा मे एक कार के दुर्घटना ग्रस्त होने से उसमे सवार एक संत की मौत हुई थी। अब प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र में एक सड़क हादसे मे दो युवकों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। मामला सोलन जिला के बद्दी का है। यहां के खेड़ा में देर रात एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे और आगे जा

रही एक निजी बस से अनियंत्रित होकर टकरा गए। हादसे के बाद दोनों युवकों को नालागढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया। जहां पर एक युवक ने पहुंचते ही दम तोड़ दिया, वहीं दूसरे युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तत्काल पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों ही युवक बद्दी के मानपुरा इलाके में स्थित इंडोरमा फैक्ट्री में काम करते थे और देर रात 11 बजे वे फैक्ट्री ही जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए। हादसे की जानकारी

मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल भिजवाया गया। इसके बाद दोनों की पहचान कर पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक़ एक युवक कांगड़ा और दूसरा मंडी जिले का रहने वाला है  दोनों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लिया। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन के सुपुर्द किया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक मोटरसाइकिल पर तेजी से फैक्ट्री की ओर जा रहे ‌थे। उनके आगे एक निजी बस चल रही थी। मोड़ के पास ही मोटरसाइकिल चला रहे युवक का नियंत्रण नहीं रहा और बाइक तेज रफ्तार में सीधे बस के पीछे से टकराई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्‍थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी और युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया।