...और खतरनाक ढांग पर लटक गई HRTC की बस ddnewsportal.com

...और खतरनाक ढांग पर लटक गई HRTC की बस ddnewsportal.com

...और खतरनाक ढांग पर लटक गई HRTC की बस

हिमाचल में टला बड़ा हादसा, लोग मान रहे दैवीय कृपा, बाल-बाल बची सवारियां

हिमाचल देवभूमि हैं और कभी-कभी दैवीय शक्ति की कृपा ऐसे समय में नजर आती है जब कोई बचने की कल्पना भी नही कर सकता। ऐसा ही वाकया कुल्लू जिला मे देखने को मिला है। इसे ईश्वर की कृपा ही कहेंगे कि सैंज घाटी के रैला के समीप एचआरटीसी की एक बस अचानक सड़क से बाहर निकल कर ढांक में लटक गई। हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई है। वहीं इस घटना में 5 लोगों को हल्की चोटें आई हैं। घटना के बाद स्थानीय लोग और यात्री ईश्वर का नाम लेकर उनका आभार प्रकट कर

रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कुल्लू-रैला बस रूट पर शाम करीब 5:30 बजे  रैला के 12 हजारी जगह पर अचानक बस अनियंत्रित हो गई। इस दौरान बस सड़क किनारे ढांक में पत्थर के सहारे लटक गई। बस में करीब 28 यात्री सवार थे। जैसे ही बस ढांक में लटकी तो बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। लेकिन किसी तरह से लोग बाहर निकल गये। इस हादसे में 5 यात्रियों को चोटें आईं हैं, जिन्हें इलाज के लिए

प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में पहुंचाया गया। इस बस में ड्राइवर संजय कुमार और कंडक्टर मनोज कुमार तैनात थे। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम व स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है। विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि इस पूरी घटना की पुलिस छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि बस पहाड़ी से नीचे नहीं गिरी अन्यथा इस घटना में जानमाल का काफी नुक्सान हो सकता था।
वहीं, प्रदेश मे इस तरह का यह पहला मामला नही है। सिरमौर जिला के दो बसें इस तरह हवा मे लटक चुकी है, लेकिन खाई मे जाने से बच गई जिससे यात्रियों की जाने बची है। और अब कुल्लू में एक तरह से ये चमत्कार हुआ है।