Sirmour Accident News: पिकअप दुर्घटना में एक घायल ने तोड़ा दम, गाड़ी में लग गई थी आग ddnewsportal.com
Sirmour Accident News: पिकअप दुर्घटना में एक घायल ने तोड़ा दम, गाड़ी में लग गई थी आग
जिला सिरमौर के एनएच-707 पाँवटा साहिब-शिलाई पर गिरिपार के दुगाना के पास हुई एक पिकअप दुर्घटना के एक घायल ने दम तौड़ दिया है। घायलावस्था में पाँवटा साहिब सिविल अस्पताल से नाहन के लिए रैफर व्यक्ति की मौत हो गई है। दूसरे घायल का पाँवटा साहिब सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक पाँवटा साहिब से शिलाई की तरफ जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिससे उसमें आग लग गई। इस पिकअप में बालक राम पुत्र जाति राम व ओम प्रकाश पुत्र अमर सिंह निवासी बांबल तहसील शिलाई पिकअप में सवार थे। घायलों को ग्रामीणों ने खाई से बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पाँवटा साहिब पहुंचाया है। एक घायल चालक ओम प्रकाश की बाद में मेडीकल कॉलेज नाहन में उपचार के दौरान मौत हो गई है। ए.एस.पी. अदिति सिंह ने बताया कि गाड़ी के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत व एक घायल हुआ है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।