हिमाचल में फिर पंहुचे तलवारों वाले टूरिस्ट ddnewsportal.com

हिमाचल में फिर पंहुचे तलवारों वाले टूरिस्ट ddnewsportal.com

हिमाचल में फिर पंहुचे तलवारों वाले टूरिस्ट 

पार्किंग की पर्ची को लेकर विवाद पर निकाला धारदार हथियार, दो पुलिस गिरफ्त में 

हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष भी फिर तलवारों वाले टूरिस्ट पंहुच रहे हैं। बड़ा सवाल ये हैं कि बार्डर से कैसे ये हथियार लेकर प्रदेश में एंटर हो रहे हैं। दरअसल, हिमाचल प्रदेश में हर साल लाखों सैलानी आते हैं। इनमें से कुछ सैलानी अक्सर गुंड़ागर्दी करते हैं। ताजा मामला हिमाचल के सोलन जिले के कसौली टूरिस्ट स्पॉट का है। यहां पर पार्किंग की पर्ची को लेकर विवाद में

टूरिस्ट ने तलवार निकाल ली। मामला पुलिस तक पहुंचा है। मिली जानकारी के मुताबिक कसौली में छावनी परिषद के एंट्री बैरियर पर मोहाली के कुछ युवकों ने वहां मौजूद कर्मचारी पर तलवार से प्रहार करने की कोशिश की। छावनी परिषद बैरियर के कर्मचारी दिनेश कुमार ने बताया कि सुबह चार बजे एक चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी बैरियर पर आई, जिसमें तीन पुरुष और दो महिलाएं बैठी थीं, जब गाड़ी बैरियर पर पहुंची, तो एंट्री पर्ची कटाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वे वापसी पर पर्ची कटवाएंगे। नौ बजे के करीब जब पर्यटक वापस जाने लगे तो पर्ची के नाम पर वे भड़क उठे और बहस करते

लड़ाई करने लगे और तलवार निकाल ली। कर्मचारी ने बताया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रोड पर बेरिकेड्स लगा कर रोड बंद किया और तुरंत पुलिस व सेना को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इन सभी को हिरासत मे लिया।
गोर हो कि पिछले वर्ष भी इस तरह के मामले सामने आये थे जिसके बाद पुलिस ने बार्डर पर सघन जांच अभियान चलाया था। लेकिन इस बार फिर पर्यटक गाड़ी में तलवार लेकर प्रदेश के भीतर पंहुच गये। उधर, डीएसपी परवाणु प्रणव चौहान ने बताया कि इन सभी दोषियों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम और आईपीसी की धारा के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है और तलवार भी बरामद कर गई है। पुलिस के अनुसार, इन पांचों व्यक्तियों में से नसीब सिंह (27) और हरदीप सिंह (23) वर्ष को हिरासत में लिया गया है और दोनों को बुधवार को कसौली कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस थाना कसौली में धारा 352, 323, 504, 506, 34 आईपीसी और 27(2) हथियार अधिनियम में केस दर्ज किया गया है।