Paonta Sahib: ठंड के मौसम में स्वेटर पाकर चहक उठे नन्हें बच्चे, भारत विकास परिषद ने दी सौगात ddnewsportal.com
Paonta Sahib: ठंड के मौसम में स्वेटर पाकर चहक उठे नन्हें बच्चे, भारत विकास परिषद ने दी सौगात
पाँवटा साहिब में सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था भारत विकास परिषद पांवटा साहिब ने अपने संपर्क, सहयोग और संस्कार के आदर्श के अनुरूप सेवा के क्रम को जारी रखते हुए प्राथमिक विद्यालय बहराल में बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किए। भारत विकास परिषद पांवटा साहिब हमेशा जरूरतमंद की मदद करने के लिए तत्पर रहती है। राजकीय उच्च विद्यालय बहराल में
आयोजित सादे समारोह में 33 छात्र छात्राएं अपनी वर्दी की नई स्वेटर प्राप्त करते ही चहक उठे। उन्होंने भारत विकास परिषद के सभी सदस्यों का तालियां बजाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद पांवटा साहिब के अध्यक्ष अनिल सैनी ने बच्चों के साथ संवाद किया। उन्होंने अपने पिता द्वारा प्रारंभ किए गए विद्यालय के बच्चों को नैतिकता और सदाचार का पाठ पढ़ाते हुए उच्च लक्ष्य के लिए प्रेरित किया। प्रमोद गौड़ और वीणा गौड ने भी बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने और आगामी परीक्षाओं के
लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य शिक्षक श्यामलाल और इंद्रजीत कौर ने परिषद के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अनिल सैनी, सदस्य प्रमोद गौड़, वीणा गौड़ राजेश शर्मा, जीवन प्रकाश जोशी, विद्यालय के मुख्य शिक्षक श्यामलाल इंद्रजीत कौर, रेनू गोस्वामी, गंगा चौधरी, मनवीर कौर, सुरेंद्र कौर, शशि कुमारी, वीरेंद्र शर्मा, सुदेश कुमार और राणा आदि मौजूद रहे।