HP Employees News: OPS को लेकर बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़, खुद सीएम सुक्खू ने... ddnewsportal.com

HP Employees News: OPS को लेकर बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़, खुद सीएम सुक्खू ने... ddnewsportal.com

HP Employees News: OPS को लेकर बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़, खुद सीएम सुक्खू ने दिया ये बड़ा आश्वासन...

हिमाचल प्रदेश के बिजली बोर्ड कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आ रही है। कर्मचारियों को जल्द ही ओपीएस (OPS) यानी पुरानी पैंशन स्कीम की सौगात मिलेगी। यह आश्वासन खुद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड इम्प्लाइज एंड इंजीनियर के ज्वाइंट फ्रंट को दिया है। मुख्यमंत्री द्वारा किए गए वायदे के मुताबिक मुख्यमंत्री ने वीरवार को ओकओवर में प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड इम्प्लाइज एंड इंजीनियर के ज्वाइंट फ्रंट के पदाधिकारियों को बुलाया और दो अहम मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें एक कर्मचारियों को पुरानी पैंशन बहाल करना था और दूसरा बिजली बोर्ड में स्थायी प्रबंध निदेशक लगाने की मांग थी। मुख्यमंत्री ने फ्रंट के पदाधिकारियों के साथ इन दोनों मांगों पर विशेष रूप से चर्चा की और आश्वस्त किया कि मांगों को पूरा किया जाएगा।


बैठक के बाद फ्रंट सह संयोजक हीरा लाल वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ मांगों को लेकर एक सौहार्दपूर्ण बैठक हुई। बैठक में विस्तार से मांगों पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने फ्रंट को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया है कि फरवरी माह में कर्मचारियों की पुरानी पैंशन बहाल कर दी जाएगी। इसके अतिरिक्त स्थायी प्रबंध निदेशक भी बोर्ड में नियुक्त किया जाएगा। उन्हें कहा कि अब पूरी उम्मीद है कि कर्मचारियों को पुरानी पैंशन बहाल होगी। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं बिजली बोर्ड के चेयरमैन भरत खेड़ा, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान सहित फ्रंट के संयोजक ई. लोकेश ठाकुर व सह संयोजक हीरा लाल वर्मा सहित फ्रंट के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।