.......तो ऊर्जा मंत्री देंगें एक लाख 18 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
.......तो ऊर्जा मंत्री देंगें एक लाख
18 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
केजरीवाल को जयराम की चुनौती
बजट की घोषणाओं पर मंथन
विक्रमादित्य की विधानसभा में सीएम
सभी वर्गों के कल्याण की सरकार
पूर्व सांसद को सीडी मामलें क्लीन चिट
ये बोर्ड हुआ पूरी तरह डिजिटल
हिंदुत्व की रक्षा का प्रण
HRTC की ऐसी खटारा बसें
अंतर्राष्ट्रीय धावक भी आप के
पहाड़ी संस्कृति बचाने की पहल
चार दिन बारिश-अंधड़ के आसार
सिरमौर कोरोना मुक्त और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- पांवटा साहिब में दौड़ रही HRTC की खटारा बसें।
एक ओर तो हिमाचल सरकार ने एचआरटीसी की बसों मे महिलाओं के किराये में 50 फीसदी छूट दे रही है तो वहीं दूसरी और सरकारी बसों की खस्ता हालत किसी से छिपी नही है। विपक्ष का भी कहना है कि चुनावी साल मे सरकार ने इस प्रकार की लुभावनी घोषणा की है, वरना इससे अच्छा बसों की हालत सुधारने और घाटे में चल रहे निगम को उभारने की कोई सुध लेती।
कर्मचारियों की तनखवा के लिए पैसे नही, खटारा बसों की मरम्मत करने को बजट नही। और महिलाओं को आधे किराये पर सफर की घोषणा। सोमवार को पांवटा साहिब के एक स्थानीय निवासी ने सड़क पर दौड़ रही HRTC बस की हालत की वीडियो बनाई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अपनी फेसबुक वाल पर उन्होंने ये वीडियो शैयर करते हुए तंज कसा है कि HRTC की ऑक्सीजन बनाने वाली मशीन पांवटा साहिब की सड़कों पर दौड़ते हुए BS6 वाहन, पॉल्युशन कंट्रोल डिपार्टमेंट का शुक्रिया और उस RTO का भी जिसने इन्हें सड़को पर दौड़ने की अनुमति दी है, धन्य है ये महापुरुष, इनका अवार्ड तो बनता है।
2- कफोटा- हिमाचल की संस्कृति बचाने को पहाड़ी स्पर्धा।
Team Pahadispardha Himachal द्वारा स्कूली बच्चों के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला कफोटा में पहाड़ी डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें नरेश तोमर शरवाल (अध्यक्ष क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा) बतौर मुख्य अतिथि और राजेंद्र शर्मा (Former President Sirmaur Association Chandigarh ), CHT फतेह सिंह मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त नेहरू युवा केन्द्र के पूर्व जिला अध्यक्ष युवा समाजसेवी जगदीप सिंह गोलू , अध्यापिका सरिता, सविता, सुनिता, विजय कंवर, BRC Staff , अभिभावक और अन्य अतिथि गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन पहाड़ी स्पर्धा हिमाचल की सदस्य तनिषा वर्मा
द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में 20 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। जिसमें कि हिमानी ने प्रथम, युक्ता कंवर ने दूसरा और निकुंज ने तीसरा स्थान हासिल किया। मुख्य अतिथि नरेश तोमर जी और अध्यापक विजय कंवर ने पहाड़ी स्पर्धा टीम को अंशदान भी दिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद राशि Trophy और certificate देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को Appreciation certificate देकर पुरस्कृत किया गया। पहाड़ी स्पर्धा हिमाचल के संस्थापक रवि चौहान ने अपने संबोधन में बताया कि पहाड़ी स्पर्धा हिमाचल का एकमात्र उद्देश्य अपनी संस्कृति को बचाना और युवा टैलेंट को आगे लाना है। उन्होंने बताया कि हमारे गांव के बच्चों में बहुत हूनर है आवश्यकता है तो सिर्फ इनको एक मंच देने की और इनका हुनर पहचानने की। हमें बच्चों में वह confidence level लाना है कि हमारे क्षेत्र के युवा बड़े मंच पर क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन करे।
3- अंतर्राष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा भी हुए आप के।
सिरमौर जिला के श्रीरेणुका जी विधानसभा से अंतराष्ट्रीय मैराथन धावक सुनील शर्मा ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। यह जानकारी देते हुए आप के प्रदेश प्रवक्ता मनीष ठाकुर ने बताया कि सुनील शर्मा एक प्रसिद्ध धावक है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल ही नहीं अपितु भारत का नाम भी रोशन किया है। ऐसे धावक के लिए प्रदेश सरकार ने कोई ठोस नीति नहीं बनाई है। पिछले कई वर्षों से लगातार सुनील शर्मा
प्रदेश सरकार से प्रदेश के धावकों के लिए ठोस नीति बनाने की मांग कर रहे थे।लेकिन हमेशा उन्हें प्रदेश सरकार से निराशा ही हाथ लगी। सुनील शर्मा ने पूरे प्रदेश में सामाजिक रूप से कई पीड़ित परिवारों की भी समय समय पर जरूरत के हिसाब से मदद भी की है। आज सुनील शर्मा ने केजरीवाल की खिलाड़ियों और युवाओं के प्रति बन रही नीतियों को लेकर आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। आम आदमी परिवार में हम सभी सुनील शर्मा जी का स्वागत करते है और उनके आने से आप पार्टी को जरूर ताकत मिलेगी और साथ ही साथ सुनील शर्मा उसी ताकत के साथ खिलाड़ियों और युवाओं के मुद्दों को उठाते रहेंगे।
4- राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में कल इन 07 स्थानों पर लगाया जाएगा बूस्टर डोज।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 19 अप्रैल 2022 को 07 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल 2022
को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, उप स्वास्थ्य केंद्र बहराल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, उप स्वास्थ्य केंद्र अजोली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतोन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों, आर बी एस के टीम 1 द्वारा कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र टीकाकरण स्थल पर लाना अनिवार्य होगा।
5- 12 से 14 आयु वर्ग के लिए कल इन 03 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 12 से 14 आयु वर्ग के लिए भी 19 अप्रैल 2022 को 03 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल 2022 को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भगानी, एस
पी एस बेहडेवाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जामनीवाला में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 12 से 14 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।
6- तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा रेहड़ी चालक, गंभीर हालत में रैफर।
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में एक ट्रक चालक ने रेहड़ी संचालक बुजुर्ग को ट्रक तले रौंद दिया। घटना में रेहड़ी संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक मौके पर उपस्थित चश्मदीद अमरजीत सिंह 64 पुत्र सुखदेव सिंह गाँव बहराल,डाकघर बातामण्डी,तहसील पांवटा-साहिब का कहना है कि वह दोपहर 2:15 बजे करीब अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से पौंटा साहिब जा रहा था। जब वह बात्ता पुल पर स्थित चौधरी ढाबे के पास पहुंचा तो पाया कि
एक रेहडी वाला मजदूर पैदल रेडी चलाकर बहराल की और जा रहा था तभी उसी समय एक ट्रक ने आकर पीछे से रेहड़ी को टक्कर मार दी जो की से तेजी में बात्ता पुल की तरफ से रहा आ रहा था। हादसे में पीड़ित मधुसुदन निवासी बिहार, को गंभीर चोटें लगी है। साथ में रेहड़ी का भी नुक्सान हुआ है। टक्कर मारने वाले ट्रक का न0 HP17D-6053 है, चालक की पहचान सलमान खान निवासी साहपुरा,सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी एचसी नवीन कुमार द्वारा की गई है तथा आरोपी के खिलाफ धारा 279,337 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा आगामी कार्यवाही की जा रही है।
(हिमाचल)
1- मुख्यमंत्री ने दी केजरीवाल को खुली चुनौती।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को खुलेआम चुनौती दी है कि हिमाचल प्रदेश में उनकी गलतफहमी दूर हो जाएगी। जयराम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का अपना घर है। वे जब भी आएंगे तो इससे भाजपा को ताकत ही मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नड्डा का कांगड़ा में जोरदार स्वागत होगा। वह परिवार के समारोह में आ रहे हैं तो उनसे पार्टी के
लिए भी कुछ समय मांगा गया है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को शिमला में पत्रकार वार्ता में कहा कि उनका कांगड़ा में जोरदार ढंग से स्वागत होगा। शिमला में भी रोड शो में भव्य स्वागत किया गया। उनके आने से हिमाचल प्रदेश में एक अलग तरह का वातावरण खड़ा हो गया है। उनके प्रवास से सरकार को मजबूती मिल रही है। केजरीवाल के डर से नड्डा को लाने के आम आदमी पार्टी के बयान पर उन्होंने कहा कि ऐसी बातों को उनको समझ लेना चाहिए। केजरीवाल की बात पर कहने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश की ही नहीं, दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। एक आदमी से डरने की कोई बात नहीं है। हम यहां खड़े हैं और खुलेआम चुनौती देते हैं और वह याद करेंगे। हिमाचल में उनकी गलतफहमी दूर हो जाएगी।
2- बजट घोषणाओं के समयबद्ध कार्यन्वयन के लिए करें प्रभावी तंत्र विकसित: जयराम
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां वित्त वर्ष 2022-23 की बजट घोषणाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बजट घोषणाओं के समयबद्ध कार्यन्वयन के लिए प्रभावी तंत्र विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। जय राम ठाकुर ने कहा कि लोगों को सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को तत्परता से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में किसी भी तरह की कोताही न की जाए तथा किसी भी विकासात्मक कार्य में शिथिलता नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं के साथ-साथ विभिन्न फील्ड अनाउंसमेंट के लंबित मामलों को भी तत्परता से पूरा किया जाए। विभाग किसी भी कार्यक्रम या योजना को लागू करने से पूर्व उसका प्रभावी व रचनात्मक प्रस्ताव तैयार करें। अभिनव योजनाओं के प्रभावी परिणाम सामने आने चाहिए ताकि लक्षित उद्देश्यों को पूरा किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए प्रयासों व पहल के सकारात्मक परिणाम आने पर अधिकारियों की ऊर्जा व प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। यह अन्य व्यक्तियों के लिए भी प्रेरणा
बनती है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की परिधि का संख्या एवं परिव्यय की दृष्टि से प्रभावी विस्तार किया गया है। इस योजना के लाभार्थियों को इसका समयबद्ध लाभ सुनिश्चित किया जाना चाहिए। यह प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए बजट में किए गए प्रावधानों को चरणबद्ध तरीके से कार्यान्वित करने के निर्देश भी दिए। जय राम ठाकुर ने कृषि एवं बागवानी विश्वविद्यालय में प्राकृतिक कृषि पर स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर पाठ्यक्रम में संशोधन की प्रक्रिया में और तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि इसे आगामी शैक्षिक सत्र से लागू किया जा सके। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण, जल शक्ति, पर्यटन, पशुपालन, ग्रामीण व शहरी विकास, शिक्षा, उद्योग व अन्य सभी विभागों के कार्यक्रमों से जुड़ी घोषणाओं के प्रावधानों को तय समय में कार्यान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव, सचिव और विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
3- विक्रमादित्य सिंह की विधानसभा को मुख्यमंत्री का तोहफा।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह तारा देवी के 4.28 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित भवन तथा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शोघी के 8.80 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर शोघी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने आनंदपुर-शोघी-जलेल-थड़ी-बढ़ई उठाऊ सिंचाई योजना और खटनोलू नाला से समस्त कोट पंचायत के लिए उठाऊ सिंचाई योजना का प्रावधान करने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शोघी में टीजीटी मेडिकल, नॉन मेडिकल और संस्कृत अध्यापकों के पद सृजित करने, विद्यालय की चार दिवारी के लिए 50 लाख रुपये तथा साउंड सिस्टम के लिए 3 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने शोघी में एचपीएसईबी का उपमंडल खोलने की घोषणा भी की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अध्यापकों से विद्यार्थियों को केंद्रित दृष्टिकोण के साथ गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने और उनका मार्गदर्शन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। प्रदेश सरकार द्वारा दूरदराज क्षेत्रों में वर्तमान आवश्यकता के आधार पर आधारभूत संरचना विकसित की जा रही है। प्रदेश के छात्रों में योग्यता की कमी नहीं है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन के साथ सही अवसर प्रदान किए जाने चाहिए। भाजपा सरकार ने हिमाचल की संस्कृति के अनुरूप प्रदेश को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। सवा चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान कोविड-19 के संकट के बावजूद सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में देश कोविड के संकट काल से बाहर निकल कर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा भी दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिला यात्रियों को किराए में 50 प्रतिशत छूट
प्रदान करने का निर्णय लिया है। इससे महिलाओं को लगभग 60 करोड़ रुपये के लाभ प्राप्त होंगे। सरकार द्वारा प्रथम जुलाई से सभी विद्युत उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक जीरो बिल की सुविधा प्रदान करने व उनसे कोई विद्युत बिल न लेने का निर्णय भी लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश के 11.5 लाख विद्युत उपभोक्ताओं को 250 करोड़ रुपये के लाभ प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे सभी परिवारों से पानी का कोई बिल न लेने का भी निर्णय लिया गया है, जिससे प्रदेश के ग्रामीण परिवारों को 30 करोड़ रुपये के वित्तीय लाभ प्रदान होंगे। इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत स्थापित इकाई का निरीक्षण भी किया।
विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए उनका आभार व्यक्त किया। कैलाश फेडरेशन व भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि मेहता ने क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों का विवरण देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य का सर्वागीण विकास सुनिश्चित किया है।
4- मानदेय और दिहाड़ी बढ़ाने पर मुख्यमंत्री का भामस ने जताया आभार।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से आज यहां भारतीय मजदूर संघ के एक प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा के नेतृत्व में भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों तथा मानदेय व दिहाड़ी बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि इस वर्ष का बजट सभी वर्गों के लिए
हितकारी साबित होगा। अकुशल दिहाड़ीदारों की न्यूनतम दिहाड़ी में 50 रुपये की बढ़ोतरी के साथ इसे 350 रुपये प्रतिदिन किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में दिहाड़ी में 140 रुपये प्रतिदिन की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि आगंनवाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय में 1700 रुपये, आशा वर्कर के मानदेय में 1825 रुपये और एसएमसी अध्यापकों के मानदेय में 1000 रुपये की वृद्धि की गई है। विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों के मानदेय में 900 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई है। इस अवसर पर उत्तरी क्षेत्र के सह-संगठन मंत्री राकेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मंगतराम नेगी, उद्योग प्रभारी मेला राम चन्देल और महामंत्री यशपाल हेटा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
5- .... तो ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी देंगे एक लाख रुपये ईनाम।
हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने सोमवार को नाचन भाजपा के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने मंच से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनौती दी कि वे कांग्रेस की जनकल्याण की कोई भी एक योजना बताएं तो उन्हें एक लाख रुपये इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार स्वास्थ्य, जलजीवन मिशन, बिजली समेत कई क्षेत्रों में लोगों को राहत देने का काम किया है। गरीबों के इलाज के लिए सरकार ने अब तक के कार्यकाल में 218 करोड़ खर्च किए हैं। ऊर्जा मंत्री ने नाचन में 600 वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सम्मानित किए। कार्यक्रम चैलचौक सब्जी मंडी में हुआ। नाचन के विधायक विनोद कुमार और प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा भी मौजूद रहे। ऊर्जा मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिए। उन्होंने अपना बूथ, सबसे मजबूत और हर पार्टी कार्यकर्ता को घर में पार्टी का झंडा लगाने का मंत्र दिया। कहा कि सरकार के मिशन रिपीट को सफल बनाने के लिए हर कार्यकर्ता को जमीन स्तर पर काम करना होगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष दलीप ठाकुर, जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश चंदेल, मंडल अध्यक्ष सोहन सिंह ठाकुर, रविंद्र राणा, पंकज ठाकुर, मनोज ठाकुर और नरेंद्र भंडारी आदि मौजूद रहे।
6- बहुचर्चित सीडी मामलें में इन पूर्व सांसद को क्लीन चिट।
शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र के पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप को बहुचर्चित सीडी मामले में स्पैशल कोर्ट ने क्लीन चिट दी है। इस मामले में वीरेंद्र कश्यप को बरी किया गया है। न्यायालय का फैसला आने के बाद रविवार को वीरेंद्र कश्यप ने पत्रकारों से बातचीत में इसे राजनीतिक विरोधियों का षड्यंत्र बताया। उन्होंने कहा कि 2009 में विरोधियों ने उनके राजनीतिक भविष्य कलंकित करने के लिए यह षड्यंत्र रचा था, इससे नुक्सान भी हुआ। अब कोर्ट से उन्हें न्याय मिला है और सत्य की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि 2009 में जब वह लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी बनने की कोशिश कर रहे थे तो एक दिन राजनीतिक द्वेष के चलते कुछ लोगों ने उनके साथ यह खेल खेला था, जिसमें वे कामयाब नहीं हो पाए। विरोधियों ने इसे कई जगह इस्तेमाल किया और इससे नुक्सान भी हुआ है। कश्यप ने कहा कि पार्टी ने 2009 और 2014 में भी उन्हें लोकसभा की टिकट दी और वह जीतने में कामयाब रहे। इस मौके पर मौजूद केस की पैरवी करने वाले एडवोकेट सुधीर ठाकुर ने कहा कि एक फर्जी सीडी तैयार की गई थी, जो 17 अप्रैल 2009 की बताई गई और इसे 5 फरवरी 2010 को जारी किया गया। 2014 को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया था। कोर्ट ने इस सीडी को सही नहीं पाया और इसमें छेड़छाड़ से भी इंकार नहीं किया।
7- खून के आखिरी कतरे तक हिंदुत्व और परिवार की रक्षा करते रहेंगे: महामंडलेश्वर
खून के आखिरी कतरे तक हिंदुत्व और परिवार की रक्षा करते रहेंगे। यह बात हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के मुबारिकपुर में धर्म संसद के दूसरे दिन सोमवार को महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने कही। उन्होंने धर्म संसद में उपस्थित सभी लोगों को इसकी शपथ दिलवाई। सोमवार को एहतियातन पुलिस अधिकारी ने आयोजन स्थल पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस फोर्स अंब में ही स्टैंड बाय पर रही। मीडियाकर्मियों से बातचीत में
महामंडलेश्वर ने उदाहरण देते हुए खुद को हिंदू समाज को खतरे से आगाह करने वाला कुत्ता बताया। उन्होंने कहा कि बेटियों के सम्मान से कोई समझौता नहीं करेंगे। इनके सम्मान के लिए मर मिटना पड़े तो यह भी करेंगे। देश में हिंदुओं की संख्या घटती जा रही है। इस पर चिंतन जरूरी है। हर तरफ से हिंदू खतरे में है। सुनने वाला कोई नहीं है। हिंदू समाज के उत्थान के लिए उठने वाली आवाज को दबाने का प्रयास किया जाता है। उधर, धर्म संसद के आयोजक यति सत्देवानंद सरस्वती ने कहा कि धर्म संसद में केवल सनातन धर्म की गतिविधियों पर चर्चा और चिंतन किया जा रहा है। न तो भीड़ इकट्ठा की गई है न ही कोई व्यक्ति हथियार लेकर आया है। केवल सनातन धर्म की सत्यता के प्रचार को लेकर मंथन किया जा रहा है।
8- तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला पूरी तरह हुआ डिजिटल।
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला अब पूरी तरह से डिजिटल हो गया है। बोर्ड ने पहली बार (पुनर्मूल्यांकन) के लिए विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं, जबकि इसकी फीस भी ऑनलाइन ही बोर्ड के खाते में जमा करवानी होगी। वहीं इससे पहले अभ्यर्थियों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना पड़ता था। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने फरवरी/मार्च-2022 में पहले और तीसरे सेमेस्टर की नियमित व रिअपीयर, दूसरे व चौथे सेमेस्टर की एन-12 स्कीम के तहत रिअपीयर और
चौथे व छठे सेमेस्टर की एन-17 के तहत रिअपीयर की परीक्षाओं का आयोजन किया था। इस दौरान इन परीक्षाओं में प्रदेश भर में 2000 के करीब अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई थी। फरवरी-मार्च में हुई इन परीक्षाओं का परिणाम तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने 16 अप्रैल को घोषित कर दिया है। इस दौरान जो छात्र-छात्राएं बोर्ड की ओर से घोषित किए गए परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा तथा ऑनलाइन माध्यम से ही फीस के रूप में 350 रुपये प्रति विषय की दर से अदा करने होंगे। आरके शर्मा, सचिव, तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने बताया कि हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला पहली बार पुनर्मूल्यांकन फार्मों को ऑनलाइन भरवा रहा है। इसके लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से ही फीस भरनी होगी, जबकि ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त होने वाले किसी भी फार्म को मान्य नहीं माना जाएगा।
9- मौसम अपडेट- चार दिन तक बारिश के साथ अंधड़ की संभावना।
हिमाचल प्रदेश में अगले चार दिनों तक बारिश के साथ अंधड़ चलने की संभावना हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में 19 से 22 अप्रैल तक बारिश के साथ अंधड़ चलने के आसार है। चोटियों पर हल्की बर्फबारी की संभावना है। वहीं, निचले व मैदानी एक-दो भागों में 20 से 22 अप्रैल तक बारिश हो सकती है। इन भागों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है।
उधर, राज्य में सूखे जैसी स्थिति होने की वजह से प्रदेश में किसान और बागवान आसमान में टकटकी लगाए हुए हैं। सेब, नाशपाती, चेरी, प्लम के पौधे मुरझाने लग गए हैं। इसके नतीजे में इस साल कृषि और बागवानी कार्य प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे में बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-