OPS बहाली को चेतावनी....... 01 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

OPS बहाली को चेतावनी.......  01 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com
फाइल फोटो: एनपीएस कर्मचारी महासंघ का शिमला में बीते माह प्रदर्शन।

OPS बहाली को चेतावनी.......

01 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा

केंद्र से राहत को 171 करोड़: सीएम
हिमाचल आयेंगे रक्षा मंत्री सिंह
चुनाव से पहले चाहिए घोषणा: ठाकुर 
50 डिप्टी रेंजर हुए पदोन्नत
PTA शिक्षकों को लेकर हाई कोर्ट के आदेश
भाजपा की चिंता करें सीएम: प्रतिभा
कांग्रेस की पहली सूची इस तारीख को
हिमाचल में टोमैटो फ्लू के लक्षण 
सिरमौर: सरकारी पैनल में ये अस्पताल
सीएम कल फिर से सिरमौर में
तीन अपग्रेड स्कूल किये शुरू: सुखराम 
किरनेश जंग की परिवर्तन यात्रा शुरू
मोटरसाइकिल चोरी गैंग गिरफ्त में
मौसम: दो दिन भारी बारिश का अलर्ट 

सिरमौर जिला में आज 05 मामले और कोविड/सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग बुलेटिन।

(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- गुड न्यूज़: पाँवटा में जे सी जुनेजा अस्पताल आया सरकार के पैनल में।

पाँवटा साहिब-नाहन एनएच पर सूरजपुर स्थित जे सी जुनेजा चैरिटेबल हॉस्पिटल अब सरकार के पैनल में आ गया है। अब सरकारी कर्मचारी उनके परिवार तथा पेंशनर्स को स्वास्थ्य संबंधी जांच में राज्य सरकार के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं का इस अस्पताल से पूरा लाभ प्राप्त होगा। क्षेत्र के लिए यह हर्ष का विषय है कि सरकार ने एक ऐसे अस्पताल को इमपैनल किया है जहां पर स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध है। सरकार के इस निर्णय से पांवटा साहिब और आसपास के क्षेत्र के सरकारी कर्मचारी उनके परिजन तथा पेंशनर्स को अपने उपचार के लिए बाहरी

राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। सरकार ने जैसी जुनेजा हॉस्पिटल सूरजपुर को अगले तीन साल के लिए इमपैनल किया है। बता दें कि जगदीश चंद जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल में जनरल मेडिसिन सहित पैलिएटिव मेडिसिन जनरल सर्जरी और अन्य सुविधाएं मौजूद है। यहां पर हर बीमारी के विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध है तथा आधुनिक मशीनों के साथ यहां पर उपचार किया जा रहा है। यही कारण है कि थोड़े ही समय में यह अस्पताल ख्याति प्राप्त कर

चुका है। यहां की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि चैरिटेबल अस्पताल होने के कारण यहां पर जो दवाइयां मिलती है उसकी कीमत बाजारी भाव से लगभग 5 से 7 गुना कम है। इससे आम जनता भी यहां पर आकर आसानी से अपना उपचार करवा सकती है। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से सतीश गोयल और आरपी तिवारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब जैसी जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल सरकार के पैनल में आ गया है। जिससे सरकारी कर्मचारी उनके आश्रितों तथा पेंशनर्स को अपने उपचार के लिए अब बाहरी राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा।

2- फसल बीमा के लिए कृषि विभाग, पंचायत स्तर पर लगाए जागरूकता शिविर: उपायुक्त

उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही फसल बीमा योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसानों को आगे आना चाहिए। उन्होंने किसानों का आहवान किया कि वे बैंकों में स्वयं जाकर फसल बीमा योजना के लिए आवेदन करें और फसल बीमा योजनाओं का लाभ उठाएं। उपायुक्त सिरमौर आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर गुरूवार को कृषि विभाग की ‘‘मेरी पाॅलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम’’ के तहत कृषि विभाग परिसर, नाहन में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा पाॅलिसी और मौसम आधारित फसल बीमा योजना पाॅलिसी वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता के अवसर पर बोल रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य और पर्यावरण के दृष्टिगत किसानों को प्राकृतिक खेती अपनानी चाहिए क्योंकि प्राकृतिक खेती से उत्पन्न होने वाली फसल हमेशा ही लाभदायक रहती है। उन्होंने किसानों से अपनी फसलों में कैमिकल का इस्तेमाल न करने का आग्रह भी किया। राम कुमार गौतम ने कृषि विभाग से आग्रह किया कि विभाग पंचायत स्तर पर विभिन्न जागरूकता शिविर आयोजित करे ताकि किसानों को फसल बीमा योजना के लाभ के बारे में उचित और समयबद्ध जानकारी उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि किसान जितना अधिक फसल बीमा योजनाओं को अपनायेगा उसे विभिन्न कारणों से फसलों को होने वाले नुकसान से भरपाई हो सकेगी। उपायुक्त ने इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए करीब 26 किसानों को फसल बीमा योजनाओं के तहत पाॅलिसी दस्तावेज वितरित किए जिसमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 10 लाभार्थी तथा मौसम आधारित फसल बीमा योजना

के कुल 16 लाभार्थी शामिल हैं। उप निदेशक कृषि सिरमौर राजेन्द्र ठाकुर ने इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर तथा उपस्थित किसानों का स्वागत करते हुए बताया कि सिरमौर जिला में फसल बीमा योजना के तहत  पंजीकृत किसानों की संख्या 1600 से अधिक हो गई है जबकि मौसम आधारित फसल बीमा योजना के लाभार्थियों की संख्या 2000 से अधिक पहुंच गई है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा मौसम आधारित फसल बीमा योजनाओं का लाभ उठाए ताकि फसल में लगने वाले रोंगों और मौसम के कारण खराब होने वाली फसलों के नुकसान से किसान बच सकें। इस मौके पर जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए किसान लाभार्थी तथा कृषि विभाग के अधिकारी और फसल बीमा योजनाओं के बीमा अधिकारी भी उपस्थित रहे।

3- मुख्यमंत्री फिर एक दिवसीय सिरमौर प्रवास पर।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 2 सितम्बर 2022 शुक्रवार को जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा के राजगढ़ क्षेत्र

के रोहरी में प्रातः 11 बजे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे और ‘‘प्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्ष’’ पर आयोजित कार्यक्रम में जनसमूह को सम्बोधित करेंगे।
यह जानकारी आज यहां सरकारी प्रवक्ता ने दी।

4- सरकार का ध्येय हर बच्चे को घरद्वार मिले गुणवक्ता परक उच्च शिक्षा: सुखराम

हिमाचल प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज पांवटा साहिब विधान सभा के प्रवास कार्यक्रम के दौरान राजकीय माध्यमिक पाठशाला से नव स्तरोन्नत राजकीय उच्च पाठशाला सिरमौरी ताल, ज्वालापुर व बेहेडेवाला का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य में चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि देव भूमि हिमाचल 86 प्रतिशत साक्षरता दर के साथ देश में दूसरे स्थान पर है और प्रथम स्थान की प्राप्ति की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक उपब्धियां हासिल हुई हैं, जहां पहले इस क्षेत्र में केवल दो +2 विद्यालय कार्यरत थे तथा बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर जाना पड़ता था वहीं आज लगभग हर पंचायत में +2 स्कूल खुल गए हैं तथा वर्तमान में इनकी संख्या बढ़कर 23 हो गई है। विद्यार्थियों के लिए प्राथमिक शिक्षा की अनिवार्यता को हर एक किलोमीटर के दायरे में एक प्राथमिक स्कूल खोला गया है ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुरा देवडा, निहालगढ़ और अजौली में विज्ञान की कक्षाएं तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोका नगला, पुरूवाला, जमनीवाला, किल्लौर में वाणिज्य की कक्षाएं शुरू करने सहित विभिन्न श्रेणियों के पद सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त राजकीय माध्यमिक विद्यालय अमरकोट, खोडोवाला, ज्वालापुर, सिरमौरी ताल, गुलाबगढ़, खारा, कंडेला, बागरण, भेडेवाला और भाटावाली को राजकीय उच्च विद्यालयों तथा राजकीय उच्च विद्यालय कोटडी व्यास, किशनपुरा और

खोदरी माजरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के पदों को सृजित कर भरने की स्वीकृति भी प्रदान की गई। सुखराम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग को मिल रहा है जिसमें हिमकेयर, सहारा, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, शगुन जैसी योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन के क्षेत्र में अभूतपूर्व कदम उठाते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन में उल्लेखनीय वृद्धि की है और बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा जो पहले 80 वर्ष थी उसे घटाकर 70 वर्ष और अब 60 वर्ष कर दिया है। घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट निःशुल्क बिजली प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को 50 पैसे प्रति यूनिट के स्थान पर  केवल 30 पैसे प्रति यूनिट विद्युत प्रदान की है। उन्होंने सिरमौरी ताल उच्च विद्यालय के लिए नए भवन निर्माण का आश्वासन दिया

तथा भवन के समीप से गुजर रही एल.टी. वायर को हटाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सिरमौरी ताल उच्च विद्यालय से प्राथमिक पाठशाला के लिए सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो इस सड़क के लिए एफआरए की स्वीकृति के लिए मामला भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब क्षेत्र में एफआरए के तहत 65 सड़कें स्वीकृत हुई हैं। उन्होंने सिरमौरी ताल स्कूल में रिक्त चल रहे अध्यापकों के पदों को भरने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने स्कूल के फर्नीचर के लिए 15 हजार की राशि दी तथा ज्वालापुर स्कूल के लिए एक लाख रुपये की राशि देने का आश्वासन दिया।

5- पूर्व विधायक किरनेश जंग ने शुरू की परिवर्तन यात्रा।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने परिवर्तन पदयात्रा शुरू की है। गुरूवार को इस यात्रा का आगाज मानपुर देवड़ा पंचायत से मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा की उपस्थिति में हुआ। इस यात्रा के माध्यम से डोर टू डोर कांग्रेस पार्टी का प्रचार किया गया और लोगों के साथ संपर्क साधा गया। मंडल प्रधान ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से बीजेपी पार्टी के 31 परिवारों ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की कार्यशैली से तंग आकर से तंग आकर बीजेपी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। पूर्व विधायक ने कांग्रेस पार्टी के चिन्ह समर्पित करके सब लोगों को पार्टी में शामिल किया और

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में आपको पूरा मान और सम्मान दिया जाएगा। पूर्व विधायक अपनी पूरी टीम के साथ कांग्रेस पार्टी के किए हुए कार्य और मेनिफेस्टो को घर घर तक पहुंचा रहे है। इस यात्रा में उनके साथ हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस सचिव अरिकेश जंग, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली, भगानी जोन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान, ओबीसी सेल अध्यक्ष संदीप कुमार, बल्लू राम पूर्व बीडीसी, पृथ्वी चंद पूर्व उपप्रधान भगानी, विपिन शर्मा वार्ड मेंबर, सूरत राम पूर्व प्रधान, विक्की तोमर वार्ड मेंबर, ओम प्रकाश, अमित सिंह, डॉक्टर गुलाब, राजेश पूर्व उप प्रधान, भरत सिंह, राजेश पुंडीर, सितार मोहम्मद, अमरनाथ आदि लोग मौजूद रहे।

6- गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल का नितेश अंडर-19 खेलों मे सिरमौर का बेस्ट एथलीट।

पाँवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला में चल रही छात्रों की अंडर-19 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया है। प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश कृषि ग्रामीण विकास बैंक के निदेशक अरविंद गुप्ता ने शिरकत कर विजेता उपविजेता टीमों को इनाम देकर सम्मानित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य प्रेमपाल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 34 स्कूलों के 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के परिणामों पर नजर डालें तो 100 मीटर दौड़ में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब के सूरज कुमार ने पहला स्थान, कैरियर एकेडमी नाहन के राघव शर्मा ने दूसरा स्थान और पुरूवाला के साहिल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में बीबी जीत कौर स्कूल पाँवटा साहिब के रितेश ने पहला तथा इसी स्कूल के निशांत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 400 मीटर दौड़ में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के अतुल ने पहला और किलौड़ स्कूल के दीक्षित ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में भी गुरु नानक मिशन स्कूल के नितेश कुमार प्रथम रहे जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तारूवाला के हिमांशु ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ की यदि बात करें तो इसमें भी गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब के नितेश कुमार ने ही पहला स्थान प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर कोलर स्कूल का मिलन रहा। 5000 मीटर दौड़ में सुरला स्कूल के राजकुमार ने पहला स्थान तथा नैनीधार स्कूल के निशांत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 400×100 मीटर रिले दौड़ में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पहले स्थान पर तथा कोलर स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। तीसरा स्थान बीबीजीत कौर स्कूल ने हासिल किया। लंबी कूद में बॉयज स्कूल तारूवाला के निखिल तोमर ने पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं दूसरे स्थान पर विद्यापीठ स्कूल के गौतम रहे।

ऊंची कूद में स्कॉलर होम स्कूल नितिन ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि मोगीनंद स्कूल का योगेश कुमार दूसरे स्थान पर रहा। एथलेटिक्स की शील्ड गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब के नाम रही।  फुटबॉल में पहले स्थान पर ब्वॉयज स्कूल तारूवाला पांवटा साहिब तथा दूसरे स्थान पर अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन रहा। बास्केटबॉल में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब ने पहला तथा द स्कॉलर्स होम स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह हैंडबॉल में गोरखुवाला स्कूल में पहला तथा सराहं स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया। टेबल टेनिस का खिताब अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन के नाम रहा। दूसरे स्थान पर केरियर एकेडमी नाहन रही। बेस्ट एथलीट गुरु नानक मिशन स्कूल पाँवटा साहिब के रितेश कुमार चुने गए। इस मौके पर अनेकों गणमान्य मौजूद रहे।

7- क्राइम: मोटरसाइकिल चोरी कर बेच देते थे 2500 रूपये तक में, अब आए काबू।

पाँवटा साहिब में पिछले लगभग दो माह से मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती वारदात को अंजाम देने वाली गैंग आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गई। ये गैंग बड़े ही सुनियोजित तरीके से नगर के विभिन्न हिस्सों से बाइक चोरी को अंजाम देकर इन्हे स्थानीय या पड़ोसी राज्य हरियाणा में मात्र 2500 रूपये से लेकर 10 हजार रूपये तक में बेच देते थे। डीएसपी बीर बहादुर के निर्देश पर थाना प्रभारी पाँवटा साहिब अशोक चौहान के नेतृत्व में टीम ने इन्हे दबोचकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पाँवटा साहिब उपमंडल पुलिस अधिकारी बीर बहादुर द्वारा पाँवटा साहिब में पिछले 3 दिन से मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान पाँवटा साहिब थाना प्रभारी अशोक चौहान के नेतृत्व मे पुलिस थाना की तीन टीमों ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 20 मोटरसाइकिल खोज निकाले हैं। बीते कल पाँवटा साहिब थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी, जिसका अभियोग थाना में पंजीकृत किया गया है। डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस द्वारा साक्ष्यों के आधार पर हिरासत में लिया गया है, जो कि एक "संगठित बाइक चोरी गैंग" के रूप में कार्य कर रहे थे। इनमें से एक व्यक्ति प्रिंस @ विक्की जो कि माजरा का रहने वाला है, उसके खिलाफ माजरा थाने में पहले ही बाइक चोरी के 4 अभियोग पंजीकृत हैं। यह व्यक्ति मोटरसाइकिल चुराता है और उसको एक मोटर मैकेनिक अनिल कुमार r/o क्यारदा के पास लेकर जाता है। अनिल कुमार उस मोटरसाइकिल का चैसी नंबर व इंजन नंबर टैम्पर करता है और उसके पश्चात दो अन्य व्यक्ति उन मोटरसाइकिल को विभिन्न लोगों को बेचने में भूमिका निभाते हैं। यह मोटरसाइकिल 2500 रूपये से लेकर 10000 रूपये तक स्थानीय लोगों व हरियाणा मे

बेचे जाते हैं। इसके अलावा स्थानीय कबाडियों को भी यह मोटरसाइकिल बेचे जाते हैं। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है और जो भी इस की खरीद-फरोख्त में सम्मिलित है उसको पुलिस अभियोग में गिरफ्तार करेगी। अपने अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 20 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं, जिनमें से 7 मोटरसाइकिल चोरी के विभिन्न मामलों में वांछित हैं और 13 मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट/ बिना डाक्यूमेंट्स के हैं, जिनको वेरीफाई किया जा रहा है। एक मोटरसाइकिल जोकि इन चोरों के गैंग से रिकवर किया गया है, वह माजरा थाना क्षेत्र में हुई बाइक चोरी के अभियोग में वांछित है। यह बाइक चोरी गैंग पिछले 2 महीने से सक्रिय था। अभी अभियोग में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को 2 सितंबर तक पुलिस रिमांड हासिल किया गया है जिनसे और खुलासे होने की संभावना है। इन आरोपियों के द्वारा मोटरसाइकिल के पार्ट्स को अलग-अलग करके भी बेचा जाता है। तीनो पुलिस टीमों द्वारा अभी भी अन्य चोरों की तलाश जारी है। इन पुलिस टीमों मे मुख्य आरक्षी अनिल तोमर, आरक्षी जयप्रकाश, आरक्षी संजय कुमार, आरक्षी ओम प्रकाश, आरक्षी रविंदर, आरक्षी ईश्वर इत्यादि कार्य कर रहे हैं।

(हिमाचल)

1- केन्द्र ने प्रदेश के लिए जारी की आपदा राहत की दूसरी किश्त: सीएम

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां कहा कि केन्द्र सरकार ने राज्य के लिए राज्य आपदा राहत निधि (एसडीआरएफ) 2022-23 की दूसरी किश्त के रूप में 171.20 करोड़ रुपये जारी किए हैं। प्रदेश सरकार ने यह किश्त जारी करने के लिए केन्द्र सरकार से आग्रह किया था। मुख्यमंत्री नेे एसडीआरएफ की दूसरी किश्त जारी करने के लिए केन्द्र सरकार

का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इसमें प्रदेश सरकार द्वारा भी 10 प्रतिशत यानि 19.20 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे। इस तरह राज्य आपदा राहत निधि की द्वितीय किश्त 190.40 करोड़ रुपये हो जाएगी। इससे प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान के दृष्टिगत प्रभावितों की सहायता के लिए समुचित सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा सकेगी। इससे अन्य राहत एवं पुनः निर्माण कार्य भी सुचारू रूप से चलाए जा सकेंगे।

2- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 26 सितंबर को हिमाचल आयेंगे।

देश की आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत संपूर्ण देश में जनमानस की भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए हिमाचल प्रदेश की हर पंचायत में अमृत महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 26 सितंबर को कांगड़ा जिले की ज्वालामुखी तहसील के तहत ग्राम पंचायत भड़ोली में

आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। साल 1947 से लेकर 2022 तक देश की सीमाओं और देश की सुरक्षा में बलिदान देने वाले सैन्य बलों के लगभग दो हजार परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन समिति के प्रमुख लेखराज राणा ने गुरुवार को हमीरपुर परिधिगृह में पत्रकारों से बातचीत में कहा भड़ोली समारोह के आयोजन से पहले समिति के कार्यकर्ता सभी शहीदों के परिवारों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे और उन्हें राज्य स्तरीय समारोह के लिए आमंत्रित करेंगे।

कर्मचारी समाचार:- 

3- OPS को लेकर एनपीएस कर्मचारी महासंघ की सरकार को चेतावनी।

एक लंबे समय से लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों ने चुनावों से पूर्व उनकी मांग पूरी न होने पर प्रदेश सरकार को चुनावों के दौरान खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी है। एनपीएस कर्मचारी महासंघ का कहना है कि 13 अगस्त से पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारी लगातार अनशन पर बैठे हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक कर्मचारियों के हित में कोई भी फैसला नहीं लिया है। दरअसल, पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारियों ने शिमला के बाद अब गुरुवार से हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी में भी क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने बताया कि कर्मचारियों ने सरकार से पुरानी पेंशन की बहाली के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने का मूड़ बना लिया है। उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को सरकार के साथ एनपीएस कर्मचारी महासंघ की बैठक हुई थी. बैठक के बाद भी प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को निराश ही किया। उन्होंने कहा कि एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने अभी लोकसभा स्तर पर क्रमिक अनशन करने का फैसला लिया है। इसके उपरांत सरकार उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं करती है तो आने वाले समय में जिला व ब्लॉक स्तर पर भी इस प्रकार के क्रमिक अनशन किए जाएंगे। पूरे प्रदेश में कर्मचारी गेट मीटिंग आयोजित कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं  उन्होंने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम के खात्मे के लिए हिमाचल सरकार ने आनन-फानन में कमेटी का गठन किया है। एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने कमेटी के समक्ष अपने सभी तथ्यों को रखा था, लेकिन कमेटी सही से काम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तब तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा।

4- 50 डिप्टी रेंजर को पदोन्नत से बने रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 50 डिप्टी रेंजर को पदोन्नत कर रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर बनाया है। इसके साथ ही सरकार पदोन्नत अधिकारियों को नए स्टेशन पर तैनाती के आदेश भी जारी किए गए हैं। पदोन्नत हुए लाटू राम को कुमारसैन, भूपिंद्र पाल भोरंज, अश्वनी कुमार वीर, ओमपाल टिक्कर, लच्छी राम कंडाघाट, मोहन सिंह शिमला, ललित कुमार थाची, सुंदर कुमार बंगाणा, बेलिंद्र सिंह मशोबरा, मोहिंद्र सिंह मागरु, सोहन लाल सरेण, उदम सिंह भुंतर, प्रताप सिंह छवाई, विद्या चंद बशला, भूमि सिंह करसोग, गणपत थरोच, विनय कुमार पावंटा, रवि कुमार छवारी, गंभीर सिंह ताबो सर्कल शिमला डिविजन स्पीति, वेद प्रकाश जुब्बल, रमेश कुमार

कांडा, हरदयाल सिंह मुरंग, राजकुमार नेशनल पार्क (जीएचएनपी) में तैनात किया गया है। प्रताप सिंह कोलर, सूरत सिंह कटगांव, कवीर चंद मसरूंड, अमिताभ भारद्वाज सदर मंडी, राजेंद्र सिंह नारंग, पवन कुमार वीर हमीरपुर डिविजन, मीना राम नैनादेवी, जयपाल सिंह तारादेवी, नरेश कुमार करसोग, परमानंद तीरथन, रुप सिंह सबाथू, प्रेम सिंहनगर, मनीराम जोगिंद्रनगर, सरणदास शमशी डब्ल्यूएल डिविजन कुल्लू, गुमान सिंह खुदेन, नीमा सोलन, राजेश कुमार पुर्थी, जगदीश चंद सुंदरनगर, परमजीत सिंह टिकरीघाट, परमानंद धमेटा, रमेश लोअर चंबा, जयराम जरी, बनसरी दास नगरोटा सूरयां, चेतराम मनाली, अजय कुमार तीसा, कृष्णचंद अप्पर चंबा और भोला राम छकोली रेंज में तैनाती दी है।

5- हाइकोर्ट ने जारी किये इन 3 हजार शिक्षकों को नियमित करने के आदेश।

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने राज्य के करीब 3 हजार पीटीए शिक्षकों को नियमित करने के आदेश जारी किए हैं। न्यायाधीश सबीना और न्यायधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने उक्त शिक्षकों को पहली अप्रैल 2018 से नियमित सेवा का लाभ दिए जाने के आदेश दिए हैं। याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि राज्य सरकार ने अन्य पीटीए शिक्षकों को नियमित कर दिया है, लेकिन उनकी सेवाओं को नियमित नहीं किया गया। दलील दी गई कि कुछ पीटीए शिक्षकों को वर्ष 2015 में अनुबंध आधार पर लगाया गया था। पहली अप्रैल 2018 से उनकी सेवाओं को नियमित किया गया था। याचिकाकर्ताओं को नियमित न करने बारे सरकार ने दलील दी थी कि मामला शीर्ष अदालत में लंबित है। बता दें कि वर्ष 2015 में कुछ पीटीए शिक्षकों के दस्तावेज शिक्षा निदेशालय

में देरी से पहुंचने पर करीब 3,000 शिक्षकों की सेवाएं अनुबंध आधार पर नहीं लाई गई। इस दौरान राज्य सरकार ने प्रदेश भर में लगभग 5100 पीटीए शिक्षकों को अनुबंध पर लिया था। पीटीए शिक्षकों के मामले में शीर्ष अदालत ने यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए थे। इस कारण इन शिक्षकों को अनुबंध आधार पर नहीं लाया जा सका। वर्ष 2020 में शीर्ष अदालत ने पीटीए शिक्षकों के हक में फैसला सुनाया था। शीर्ष अदालत के फैसले के मुताबिक इन्हें वर्ष 2020 से नियमित किया गया, जबकि इनके साथ लगे कुछ शिक्षक पहली अप्रैल 2018 से नियमित किए गए। याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट के समक्ष पहली अप्रैल 2018 से नियमितीकरण को लेकर याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने इनकी याचिकाओं को स्वीकार करते हुए यह निर्णय सुनाया।

राजनैतिक:- 

6- भाजपा की चिंता करें सीएम, प्रतिभा सिंह का पलटवार।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दस गारंटी कार्ड पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि उन्हें भाजपा की चिंता करनी चाहिए। प्रतिभा सिंह ने कहा कि चार उपचुनावों में लोगों ने भाजपा को पूरी तरह नकार दिया था। अब विधानसभा चुनावों में लोग भाजपा को प्रदेश की सत्ता से बाहर करेंगे। प्रदेश में भाजपा ने अपने कोई भी चुनावी

वादे पूरे नहीं किए। अब चुनावों के समय लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रतिभा सिंह ने कहा है कि कांग्रेस ने प्रदेश के लोगों को जो गारंटी दी है, वह कांग्रेस के वचन हैं। कांग्रेस ने हमेशा ही लोकहित को सर्वोपरि मानते हुए जन कल्याण के कार्यों को किया है। कांग्रेस ने हमेशा ही लोगों की आकांक्षाओं को पूरा किया है और आगे भी उसे पूरा करेगी। प्रतिभा सिंह ने कहा है कि कांग्रेस जल्द ही अपना चुनावी घोषणा पत्र भी जारी करेगी। 

7- कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 15 सिंतबर से पहले।

हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में अब सिय़ासी दलों ने कमर कस ली है। फिलहाल, हिमाचल के सियासी हल्कों से बड़ी खबरें है। कांग्रेस पार्टी  विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 15 सिंतबर से पहले जारी होगी। सूत्रों के मुताबिक, करीब 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बनी है। हालांकि, विधानसभा चुनाव के लिए टिकट आवेदन का गुरुवार को अंतिम दिन है।

दरअसल, 5 सितंबर को दिल्ली में कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की अहम बैठक होगी। बैठक में प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन होगा। माना जा रहा है कि इस बैठक में 50 फीसदी सीटों यानि 34 सीटों पर मुहर लग सकती है। फिलहाल, एक सितंबर यानी गुरुवार को शिमला में कांग्रेस दफ्तर में टिकट के आवेदन के लिए नेताओं की भीड़ उमड़ी। बता दें कि मंगलवार शाम तक कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ने के लिए 312 नेताओं ने आवेदन किया था। बुधवार और गुरुवार को भी आवेदनों की संख्या में इजाफा हुआ है। ऐसे मे मोटे अनुमान के तौर पर करीब 500 आवेदक सामने आ सकते हैं। 

अन्य:- 

8- व्यावसायिक एलपीजी सिलिंडर 91 रुपये हुआ सस्ता।

हिमाचल प्रदेश में व्यावसायिक एलपीजी सिलिंडर 91 रुपये सस्ता हुआ है। सितंबर में कारोबारियों को सिलिंडर खरीदने के लिए 2,047 रुपये चुकाने होंगे। घरेलू एलपीजी सिलिंडरों के दामों में इस माह कोई बदलाव नहीं हुआ है। होम डिलिवरी सहित उपभोक्ताओं को 1,155 रुपये में घरेलू एलपीजी सिलिंडर

मिलेगा। उधर, प्रदेश में कामधेनु दूध के दाम में दो रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। एक सितंबर से बढ़े हुए दाम लागू हो गए हैं। कामधेनु हितकारी मंच ने इससे पहले 3 मार्च को दो रुपये प्रतिलीटर दूध के बढ़ाए थे। प्रदेश में 19 अगस्त को वेरका कंपनी ने प्रतिलीटर दूध के दाम दो रुपये बढ़ाए थे। अब कामधेनु संस्था ने भी दाम में बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है।

9- हिमाचल प्रदेश में टोमैटो फ्लू के दो संदिग्ध मरीज।

हिमाचल प्रदेश के सोलन में टोमैटो फ्लू के दो संदिग्ध मरीज आए हैं। दोनों को स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेट कर दिया है। मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे लैब भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने तक दोनों मरीजों को आइसोलेट रहना होगा। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सैंपल की रिपोर्ट नहीं आने तक दोनों को आइसोलेट किया गया है। टोमैटो फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। टोमैटो फ्लू के प्राथमिक लक्षण बच्चों में देखे गए हैं, जोकि वायरल संक्रमणों के समान हैं। इनमें बुखार, चकते पड़ना और जोड़ों में दर्द शामिल है। इस रोग में थकान, मितली, उल्टी, दस्त, बुखार, निर्जलीकरण, जोड़ों की

सूजन, शरीर में दर्द और आम इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। बुखार शुरू होने के एक या दो दिनों के बाद छोटे लाल धब्बे दिखाई देते हैं, जो छाले और फिर अल्सर में बदल जाते हैं। शरीर के कई भागों में टमाटर की तरह छाले पड़ जाते हैं। शिशुओं और छोटे बच्चों को भी नैपिज, अशुद्ध सतहों को छूने और चीजों को सीधे मुंह में डालने से इस संक्रमण का खतरा होता है। यह बीमारी मुख्य रूप से 10 साल से कम उम्र के बच्चों में होती है। यह वयस्कों में भी हो सकती है। बाहरी राज्य से काफी लोगों का आना-जाना रहता है। ऐसे में यह बीमारी उनके साथ आ सकती है। लोगों को स्वयं इसको लेकर जागरूक रहना होगा।  इस रोग से संबंधित अगर किसी को कोई भी लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें।

ऐसे करें रोकथाम:- 

रोकथाम के लिए सबसे अच्छा उपाय उचित स्वच्छता है। आसपास की जरूरी वस्तुओं और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के साथ संक्रमित बच्चे के खिलौने, कपड़े, भोजन और अन्य सामान को गैर-संक्रमित बच्चों से साझा करने से रोकना चाहिए। इसके अलावा बुखार या दाने के लक्षण वाले बच्चों को गले न लगाएं और न ही उन्हें छुएं।

10- मौसम अपडेट: दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी।

हिमाचल प्रदेश में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक प्रदेश में सात सितंबर तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। 4 और 5 सितंबर के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, धर्मशाला में 73, कसौली 22, बैजनाथ 20, बरठीं और डलहौजी 15-15, पालमपुर 9, धर्मपुर 5 और शिमला में 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-