हिमाचल- बुजुर्गों और फ्रंटलाईन वारियर्स को कल से बूस्टर डोज ddnewsportal.com

हिमाचल- बुजुर्गों और फ्रंटलाईन वारियर्स को कल से बूस्टर डोज ddnewsportal.com

हिमाचल- बुजुर्गों और फ्रंटलाईन वारियर्स को कल से बूस्टर डोज 

पहली दो डोज के बाद 9 माह का अंतराल रहेगा जरूरी, पंजीकरण पहले या ऑन स्पाॅट...

कोविड के नये वेरिएंट ओमिक्राॅन का संक्रमण फैलने पर भारत सरकार ने भी बूस्टर डोज लगाने का निर्णय लिया है। सबसे पहले ये डोज फ्रंटलाईन वारियर्स जिनमे स्वास्थ्य कार्यकर्ता अहम है और 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को लगाई जा रही है। इसी कड़ी मे हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण का खतरा कम करने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कोविड टीकाकरण के तहत कल 10 जनवरी यानि सोमवार से बूस्टर डोज लगेगी। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं जिनमें सशस्त्र बल शामिल हैं, 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों और ऐसे लोग जिन्हें कोई

गंभीर बीमारी है, चाहे वे किसी भी आयु के हों, उन्हें बूस्टर डोज लगाई जाएगी। जिन लोगों को पिछले साल 10 अप्रैल या उससे पहले कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है, वे ही डोज लगवाने के लिए पात्र होंगे। बूस्टर डोज लगाने के लिए लाभार्थियों के पास दूसरी डोज के टीकाकरण के समय उपयोग किए गए मोबाइल फोन नंबर के अलावा फोटो पहचान पत्र कोविड टीकाकरण स्थल पर लाना होगा। सह-रुग्ण लोगों और 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों को बूस्टर डोज के लिए चिकित्सा प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है। लाभार्थी बूस्टर डोज लेने के लिए किसी पंजीकृत चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं। बूस्टर डोज के लिए पंजीकरण पहले या वैक्सीन केंद्र पर भी करवा सकते हैं।