5 हजार जवानों की पैनी नजर....... 29 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

5 हजार जवानों की पैनी नजर.......  29 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
शिमला: 31 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर सतर्क जवान।

5 हजार जवानों की पैनी नजर.......

29 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

आ गया पीएम का टुअर प्रोग्राम 
सीएम का प्रतिभा को निमंत्रण 
AAP देगी क्रप्शन जीरो टोलरेंस सरकार
सेक्सटॉर्शन' की बड़ी चेतावनी
पांवटा: आर्यन नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट 
बिहार से बड़ा चारा घोटाला: ठाकुर 
JBT परिणाम चार साल बाद 
छात्राएँ भी खेलेगी कुश्ती 
JST 30वीं बार सर्वश्रेष्ठ
सिरमौर एसोसिएशन की साइकिल रैली 
सरकारी स्कूलों की दशा खराब: प्रदीप 

सिरमौर में आज भी 00 मामले और कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- हिमाचल में भी भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति पर काम करेगी आप: जैन

हिमाचल प्रदेश में सरकार बनने पर आम आदमी पार्टी विकास के दिल्ली माॅडल पर तो काम करेगी ही साथ ही भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति पर काम करेगो। यह बात दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री एवं हिमाचल चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन ने रविवार को आम आदमी पार्टी के बदलाव मार्च के दौरान हुए जनसंवाद कार्यक्रम में गुरु की नगरी पांवटा साहिब में कही। उन्होंने कहा कि पंजाब में उनकी सरकार के एक मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे तो उसे तुरंत पद से निष्कासित कर दिया गया। लेकिन हिमाचल के मुख्यमंत्री ऐसा साहस कभी नहीं दिखा सकते। ये दम सिर्फ केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी में है। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं की बेहतरी के बजाय, प्रदेश को लूटने में कोई कसर नही छोड़ रही।  जनसंवाद के दौरान उनके सवालों के जवाब के साथ, हिमाचल को लेकर आम आदमी पार्टी का विजन बताया। पांवटा साहिब में सबसे पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भव्य बाईक रैली निकाली और सतेंद्र जैन का भव्य स्वागत किया। इसके बाद हुए  जन संवाद कार्यक्रम के दौरान, पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी सतेन्द्र जैन ने लोगों से शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी समेत प्रदेश तमाम मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का मुख्य लक्ष्य प्रदेश को आदर्श राज्य बनाना है। जिससे प्रदेश का एक समान, समग्र दिशा में विकास हो,और  प्रदेश देश में, नंबर वन राज्य बन सके। सतेन्द्र जैन ने कहा कि कुदरत ने हिमाचल को एक खूबसूरत राज्य

बनाया है, यहां खुबसूरत पहाड़ बनाए हैं, यहां भोली भाली जनता रहती है लेकिन कांग्रेस और भाजपा की सरकारों ने प्रदेश का विकास करने के बजाय इसे लुटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यहां कि प्रति व्यक्ति आय देशभर में 14 वें स्थान पर है जो पहले स्थान पर होनी चाहिए थी लेकिन कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने प्रदेश के लोगों के बारे में नहीं सोचा बल्कि अपना अपना जेब भरने के लिए घोटालों को अंजाम देते रहे। प्रदेश में कभी छात्रवृति घोटाला, कभी पेपर लीक घोटाला तो कभी जेओए आईटी पेपर लीक घोटाला करते रहे। जिससे प्रदेश के पढ़े लिखे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते रहे। प्रदेश में हाइड्रो प्रोजेक्ट लगने पर 12 प्रतिशत बिजली मुफ्त में मिलती है जो हिमाचल की डिमांड से कम है लेकिन फिर भी प्रदेश की जनता को मुर्ख बनाकर महंगे दामों पर बिजली बेची जा रही है अब प्रदेश के लोगों को जागकर इसका जबाब देना होगा।
सतेन्द्र जैन ने कहा कि हिमाचल में शिक्षा और स्वास्थ्य की हालत भी दयनीय है. जहां न तो स्कूलों के भवन अच्छे हैं न ही शिक्षक हैं और न ही छात्र हैं उसी तरह प्रदेश के अस्पतालों की स्थिति भी बदतर है। जहाँ अस्पतालों में

सुविधाओं की कमी है डॉक्टरों की कमी है। हजारों की संख्या में लोग अपना उपचार करवाने के लिए अस्पताल आते हैं लेकिन उन्हें न तो समय पर उपचार मिल पाता है और न ही समय पर दवाइयां। ऐसे में अब वह समय आ गया है जब प्रदेश की जनता को इन दोनों सरकारों भाजपा और कांग्रेस सवाल पूछना चाहिए और इसका जबाब मांगना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की दस्तक से इनकी पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई है और इन्हें डर सताने लगा है कि इस बार इनके हाथों से सता जाने वाली है क्योंकि प्रदेश की जनता दोनों दलों से परेशान और दुखी है। उसके बाद आप चुनाव प्रभारी ने गुरुद्वारा पांवटा साहब के दर्शन समेत, शहीद स्थल पहुंचकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सतेंद्र जैन ने पांवटा साहिब साहिब में आम आदमी पार्टी के कार्यालय का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर आप नेता अनिन्द्र सिंह नौटी, प्रदेश प्रवक्ता मनीष ठाकुर, इंद्रजीत सिंह मिक्का आदि सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

2- JST बलदुआ को 30वीं बार सर्वश्रेष्ठ खान पुरूस्कार।

शिलाई क्षेत्र के कफोटा उपमंडल के तहत आने वाली जय सिंह ठाकुर एंड संज़ की बल्दवा चूना पत्थर खान को अर्ध मशीनीकृत श्रेणी में लगातार 30 वीं बार सर्वश्रेष्ठ खान पुरस्कार से नवाज़ा गया। पंचकुला हरियाणा  में 30 वें खान सुरक्षा सप्ताह के पारितोषिक वितरण समारोह में खान सुरक्षा महानिदेशालय गाज़ियाबाद क्षेत्र के उप महानिदेशक खान सुरक्षा  ने किया पुरस्कृत। खान सुरक्षा महानिदेशालय गाज़ियाबाद क्षेत्र  के तत्वाधान में  हरियाणा  के पंचकुला में 30 वां खान सुरक्षा सप्ताह का पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। खान सुरक्षा महानिदेशालय गाज़ियाबाद क्षेत्र के उप महानिदेशक खान सुरक्षा एस.डी.छिद्दरवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति थे जिसमें अर्ध मशीनीकृत वर्ग में सिरमौर जिले की जय सिंह ठाकुर की बल्दवा लाइम स्टोन खान को लगातार 30 वीं बार बेस्ट ओवरऑल परफ़ोरमेंस में सर्वश्रेष्ठ खान के पुरस्कार से नवाजा गया जबकि सिरमौर जिले की सुप्रियाँक वालिया की भूतमढ़ी माइन स्टोन माइन को द्वितीय और  मै. मामचन्द गोयल की धनवासा लाइम स्टोन माइन को तृतीय पुरस्कार दिया गया। उप महानिदेशक खान सुरक्षा एस.डी.छिद्दरवार ने अपने संबोधन में कहा कि खान दुर्घटनाओं में पिछले पाँच स्थिर है लेकिन नई तकनीकी से हम लोग दुर्घटना मुक्त कर सकते हैं। कामगारों में  सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने से कमी लाई जा सकती है। बड़ी खदानों में ऑटो और डिजिटल होने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी। आने वाले समय में नियम क़ानून  में  आमूल चूल परिवर्तन किया गया है शीघ्र ही उसे लागू किया जाएगा। उन्होंने खान कर्मियों के लिए ई श्रम कार्ड ज़्यादा से ज़्यादा बनवायें, कहा कि खानों  में महिलाओं को रोज़गार देने का प्रावधान किया गया है।  

इस अवसर पर निदेशक खान सुरक्षा रामावतार मीना ने अपने सन्देश में कहा कि खान सुरक्षा उपायों को बार बार दोहराने से दुर्घटनाओं में कमी आती है। उन्होंने जम्मू कश्मीर के खनन मालिकों का आभार जताया जो बढ़ चढ़ भाग लिया। उन्होंने कहा ज़ीरो ऐक्सिडेंट का लक्ष्य हमने हर हाल प्राप्त करना होगा। उन्होंने कहा छोटी खानों में खान सुरक्षा उपायों को प्रमुखता से लागू करना पड़ेगा। खान सुरक्षा सप्ताह के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उप निदेशक खान सुरक्षा ए.के, दास ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी , उन्होंने खान सुरक्षा सप्ताह के शुरू होने की जानकारी दी। खान सुरक्षा सप्ताह आयोजन समिति के अध्यक्ष व प्लांट हेड अंबुजा सिमेंट दीपक जसुशा  ने अतिथियों का स्वागत किया.इस अवसर पर एक स्मारिका , कैलंडर व डायरी का विमोचन किया गया। 30 वां खान सुरक्षा सप्ताह 23 मई से  29 मई तक मनाया गया। जिसमें हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान, उत्तराखंड की लगभग 103 खानों का निरीक्षण पांच अलग अलग टीमों ने किया गया। जिसमें छःअलग अलग श्रेणी उच्च मशीनीकृत, अर्ध मशीनीकृत लाइम स्टोन , अर्ध मशीनीकृत मार्बल माइन, अर्ध मशीनीकृत स्टोन माइन, मशीनीकृत स्टोन माइन, रेत बजरी की खान का निरीक्षण अलग पांच टीमों ने किया। खानों का सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खान को खान पर कार्य, सड़क, कल्याण संशोधन, सुरक्षात्मक उपकरण, एक्सप्लोसिव भंडारण, मशीनों का रख रखाव और सुरक्षित उपयोग, प्रचार, ट्रेनिंग, ध्वनि ओर वायु प्रदूषण,खान में विधुत का इस्तेमाल और  स्वस्छ्ता के आधार पर अंक दिए गए। इस अवसर पर खान सुरक्षा महानिदेशालय के अधिकारी संदीप श्रीवास्तव निदेशक खान सुरक्षा यंत्री प्रकाश कुमार निदेशक खान सुरक्षा विद्युत ,अंबुजा सिमेंट के क्लस्टर हेड सुमित चड्ढा, ए इन ई  वी के कुशवाहा, कंचन चक्रवर्ती , संजय अग्रवाल , उपनिदेशक खान सुरक्षा मकेनिकल जेपी वर्मा, एसीसी सिमेंट के पंकज नयन , अल्ट्राटेक सीमेंट से डी आर बेनीवाल , संजीव सिंह (एजेंट/मैसर्स एएसडी-आरकेसी जेवी और मैसर्स रिधि सिंधी स्टोन), भूपिंदर मलिक (खान मालिक), अंबुजा सिमेंट सतीश  , सिरमौर माइन ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर, राजेंद्र तिवारी ,सुनील गोयल , सुप्रियांक वालिया, अशोक छाबड़ा ,अशोक ठाकुर ,बीएन चौधरी, एस, महापात्रा ,  डी के सिन्हा , पी के पंत, विभागाध्यक्ष एचएसआईआईडीसी  मनोज पाल, परियोजना प्रबंधक एचएसआईआईडीसी खनक पत्थर खदान एस बी कौशिक , योगेश मित्तल मालिक शिवालिक सिलिका भरतपुर आदि मौजूद रहे। 

3- सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ करेगा साइकिल रैली का आयोजन।

सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ वर्ल्ड साइकिल डे के मौके पर साइकिल रैली का आयोजन करेगा। जिसका उद्देश्य नौजवानों को नशे से दूर हो कर स्वस्थ जीवन   के प्रति जागरूक करवाना  रहेगा। रविवार को सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ की मासिक बेठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि युवाओ को खले और सवस्थ जीवन के प्रति जागरूक करने लिए इंटर्नैशनल साइकिल डे मनाएगा। बेठक में प्रधान मयंक शर्मा ने बताया कि इच्छुक युवा अपना पंजीकरण करने कि लिए संबन्धित नम्बर पर सम्पर्क कर सकता है। प्रतियोगिता 3 जून प्रात: 7 बजे सुकना लेक से शुरू होगी। वही एसोसिएशन के वरिष्ठ सलाहकार साथी फ़क़ीर चंद चौहान ने कहा कि  सिरमौर एसोसिएशन का हमेशा समाज को अच्छे जीवन कि प्रति जागरुक करने का प्रयास रहेगा। बैठक में उप प्रधान राजेश, सचिव केडी चौहान, मेम्बर रविंदर, सतपाल आदि ने एसोसिएशन के प्रति अपने महत्वपूर्ण विचार रखे।
Event convener: Ravinder Singh
Contact.  +91 98761 37399

4- पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर के लिए आवेदन कर चुके आवेदक 3 जून तक जमा करवाएं प्रमाणपत्र।

जिला सिरमौर के शिक्षा खंड नारंग के अधीनस्थ प्राथमिक पाठशालाओं और माध्यमिक पाठशालाओं (एकल) में जिन प्रार्थियों ने पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्करों के लिए आवेदन किया है, वह 03 जून 2022 तक अपने प्रमाण पत्र खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नारग के कार्यालय में सायं 05:00 बजे तक जमा करवाना सुनिश्चहित करें। यह जानकारी शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने देते हए बताया कि शिक्षा खंड नारग में प्रार्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दिनांक 09 जून से 10 जून 2022 होने निश्चित हुए है, जिसमें एस.डी.एम. पच्छाद की अध्यक्षता में कमेटी द्वारा प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जायेगा। अतः सभी प्रार्थी अपने मूल प्रमाण पत्र सहित सम्बंधित स्कूलों की सूचि व् तिथि के अनुसार खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में प्रातः 10:00 तक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया कि 09 जून को राजकीय प्राथमिक पाठशाला पाजे की ढाल, चेवला बकानाग, भड़ेजी, लाना चाबियुल, बसाहाँ, लाना मियुंटा, चनाहालग, जेहर, सरोल, बशेच, गदोल, कांगार बनोना, करेंजी,

बांदो बराडन, मरयोग, कोटला पंजोला, दिलमन, महलोग, शोगी छकडावग, रिवाडला, मल्होटी, लाल टिक्कर, दबाड़ा, नारग और नोहरा के लिए आवेदकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन होगा। इसी प्रकार 10 जून को राजकीय प्राथमिक पाठशाला शाडिया, शोटी, चाकला दीद, मोहर, सरसू, वासनी, भोड़ी, कथेला भरागडी तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला भड़ेजी, नोहरा, कालाघाट, चाकला दीद, चब्योगा मजहर, लाना मियून, लाना चाबियुल, जब्याना, सरोल, ग़ढासर, शीनाघाट, शोगी छकडावग और लाना मचेर के आवेदकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन होगा। उन्होंने बताया कि आवेदकों को आय प्रमाण पत्र तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा जारी किया गया हो और जिन प्रार्थियों के परिवार ने स्कूल को भूमि दान की हो एक शपथ पत्र जमा करवाए जिसमे लिखा हो कि दान कर्ता के परिवार के किसी भी सदस्य ने सरकारी सेवा या अन्य किसी प्रकार का शिक्षा विभाग से कोई लाभ नहीं लिया है और यह भी लिखा हो कि प्रार्थी जिस स्कूल के लिए आवेदन किया है जमीन भी उसी स्कूल को दान की गई है। इसी प्रकार जिन प्रार्थियों ने दिव्यांग श्रेणी से आवेदन किया है वे अपना नवीन अपंगता प्रमाण पत्र मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया हो साथ लाये। इसके अतिरिक्त, जिन प्रार्थियों के कोई अन्य प्रमाण पत्र आवेदन के साथ सलंगन करना रह गया हो उसे भी जमा करवा दें।

5- स्कूलों में सुविधाओं का अभाव खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर छात्र: प्रदीप

पावटा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी आम जनमानस के मुद्दों को उठाने का लगातार प्रयास कर रही है और प्रदेश सरकार की नाकामियों लोगों के सामने रख रही है कि किस तरह से प्रदेश सरकार के राज में लोग परेशान झेल रहे हैं। यह बात भगानी जॉन के अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने कही। जारी प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया सीएम जयराम ठाकुर शिक्षक को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। हाल ही में दौरे में आकर उन्होंने के स्कूलों को अपडेट करने की बातें कही थी पर सच्चाई तो यह है कि आज भी स्कूलों में सुविधाओं का अभाव है छात्र खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा के आंज भोज क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय  सुनाेग में आज भी छात्रों के बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है। विद्यालय में 6 वीं से 10 वीं तक पांच कक्षाएं चल रही है लेकिन बैठने के लिए उचित व्यवस्था नहीं है।विद्यालय में  पांच कक्षाएं चलाने के लिए पांच कमरों की जरूरत रहती है लेकिन अभी मात्र दो कमरों में ही कक्षाएं चल रही है। जब मौसम साफ रहता है तो छात्र बाहर खुले मैदान में तपती धूप में बैठकर पढ़ाई करते है।जब मौसम खराब रहता है तो एक ही कमरे में दो कक्षाएं चलती है इसका मतलब दो कमरों में चार कक्षाएं चल रही है और एक कक्षा  मुख्याध्यापक के कमरे में चलती है जब मौसम खराब रहता है। ग्रामीण इलाकों में शिक्षा व्यवस्था के ये हालत जाहिर करते है कि प्रदेश सरकार शिक्षा

की ओर बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रही है और इसी वजह से ग्रामीण क्षेत्र से लोग शहरों में अपने बच्चों को निजी स्कूलों  में पढ़ाने के लिए मजबूर है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट कर दिया है। वर्ष 2019 में अंबोया में हुए जनमंच मे भी स्थानीय लोगो ने विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज  के समक्ष यह समस्या रखी लेकीन सिवाए झूठे आश्वासन के कुछ प्राप्त न हुआ। हालांकि पांवटा साहिब विधानसभा से सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रतिनिधित्व कर रहे है वह भी अपने क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को सही करने में नाकाम साबित हुए है। इसी तरह से कई स्कूल  भवनों में इसी तरह की संचालन व्यवस्था देखने को मिल रही है।स्कूल में बच्चों के शौचालय और पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं है।

(हिमाचल)

1- ये रहेगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का टुअर प्रोग्राम...

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिज मैदान पर सवा घंटा रुकेंगे। इस दौरान वह केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। केंद्र में मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान वह देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी संवाद करेंगे। उनका 11:00 बजे शिमला पहुंचने और 12:15 बजे वापस जाने का कार्यक्रम है। बताया जा रहा है कि मोदी किसान सम्मान निधि की किस्त भी यहां से जारी कर सकते हैं। सुरक्षा के मद्देनजर शिमला शहर को चार सेक्टरों में बांटा गया है। हर सेक्टर का इंचार्ज एसपी, एएसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारी को बनाया गया है। प्रधानमंत्री के आने के लिए जुब्बड़हट्टी से रिज, अन्नाडेल से शिमला या छराबड़ा से शिमला प्रस्तावित रूट हैं। तय रूट पर जगह-जगह पुलिस जवान तैनात होंगे। पुलिस ट्रैफिक प्लान में कोई बदलाव नहीं करेगी। शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रिज पर तैयार किए जा रहे मंच और अन्य तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मंच तैयार करने का जिम्मा संभालने वालों को छत और ऊपर करने समेत कई निर्देश दिए। प्रधानमंत्री जिस रूट से होकर रिज तक पहुंचेंगे, स्पेशल प्रोटक्शन गार्ड (एसपीजी) ने उस रूट का जैमर लगे वाहनों के साथ ट्रायल भी किया। एसपीजी की टीम ने खुफिया

एजेंसियों, प्रेस इन्फार्मेशन ब्यूरो और दूरदर्शन के अधिकारियों और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग समेत कई तकनीकी अधिकारियों के साथ बैठक में मंत्रणा की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रदेश के लोग बहुत उत्साहित हैं। यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम के लिए हिमाचल प्रदेश को चुना। उन्होंने कहा कि पीएम रिज मैदान से ही देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद करेंगे। 
रिज और माल रोड पर मोदी के कार्यक्रम होने तक 5,000 जवानों की 24 घंटे पैनी नजर रहेगी। हिमाचल प्रदेश पुलिस की बटालियनों ने अभी से मोर्चा संभाल लिया है। रिज मैदान, माल रोड, लक्कड़ बाजार और टका बेंच पर पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है। 

2- पांवटा का आर्यन नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट, दादा का सपना साकार।

पांवटा साहिब का नौजवान आर्यन नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट बना है। आर्यन के नौसेना मे सब लेफ्टिनेंट बनने पर पांवटा साहिब मे खुशी का माहौल है। आर्यन के पिता नन्दलाल शर्मा व माता मनीषा शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि आर्यन ने अपने दादा स्व.मुंशी राम शर्मा के सपनों को साकार किया है। क्यूंकि दादा मुंशीराम सेना मे थे और उनकी इच्छा थी कि उनका पोता भी सेना मे अफ़सर बने और आर्यन ने अपने दादा व माता पिता का

सपना साकार करे। इस अवसर पर माता पिता बहुत गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। आर्यन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पांवटा साहिब के द स्कोलर्स होम स्कूल से की। उसके बाद उन्होंने नौ सेना के लिए टेस्ट क्वालिफाइ करने के लिए खूब मेहनत कर परीक्षा पास की। जिसके बाद इंडियन नेवल अकेडमी में उन्हे ट्रेनिंग का मौका मिला। अब वह देश सेवा के लिए तैयार है और सब लेफ्टिनेंट बन देश सेवा करेंगे। उनके करीबी और नप के पूर्व वाइस चेयरमैन नवीन शर्मा ने भी आर्यन की इस सफलता पर उन्हे बधाई दी है। 

3- शिमला के वार्डों मे घूम रहे मुख्यमंत्री, जानियें बजह...

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को राजधानी के जाखू वार्ड में घर-घर जाकर पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए लोगों को निमंत्रण पत्र बांटे। दोपहर करीब 12:00 बजे मुख्यमंत्री कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह के घर हॉलीलॉज भी पहुंचे। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी उनके साथ थे। दोनों हॉलीलॉज में करीब दस मिनट तक रुके और पानी

ग्रहण कर लौट गए। मुख्यमंत्री ने प्रतिभा सिंह को भी कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण पत्र दिया है। निमंत्रण पत्र बांटने के बाद मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। वहीं, हॉलीलॉज से मुख्यमंत्री के लौटने के बाद प्रतिभा सिंह ने मीडिया से कहा कि जयराम ठाकुर को इस तरह से वार्डों में निमंत्रण पत्र नहीं बांटने चाहिए थे। यह मुख्यमंत्री पद की गरिमा के खिलाफ है।

4- राज्य पुलिस की एडवाइजरी में 'सेक्सटॉर्शन' की चेतावनी।

हिमाचल पुलिस ने लोगों को 'सेक्सटॉर्शन' गिरोहों से सावधान रहने की चेतावनी दी है जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीड़ितों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने एक एडवाइजरी में लोगों को सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो चैट से दूर रहने की चेतावनी दी है। महिलाओं सहित कई साइबर अपराधी संभावित पीड़ितों को शुरू में दोस्ती के लिए अनुरोध भेजकर उन्हें निशाना बना रहे हैं। फिर, वे उनसे बात करने की इच्छा व्यक्त करने के बाद उन लोगों को वीडियो कॉल करते थे जो चाल के लिए गिरते थे। जालसाज अक्सर लोगों को घटिया चैट या वीडियो कॉल में लिप्त होने का लालच देते हैं। बाद में, वे फर्जी खातों के माध्यम से इस तरह की चैट या बातचीत रिकॉर्ड करने के बाद पीड़ितों को ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं। अपराधियों ने पीड़ितों को उनके वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया और पीड़ितों को फिरौती देने के लिए मजबूर करने के अपने प्रयासों को जारी रखा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अजनबियों या अज्ञात नंबरों से वीडियो कॉल का मनोरंजन या स्वीकार न करें। यह भी पाया गया है कि कई लोग ऐसे ब्लैकमेलर्स के जाल में फंसकर डर या अपमान के कारण ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट नहीं करते हैं। पुलिस ने यौन शोषण पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है जो आगे आते हैं और उनसे संपर्क करते हैं।

5- आरोप- हिमाचल में गौवंश के नाम पर बिहार के चारा घोटाले से भी बड़ा घोटाला: ठाकुर 

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक श्री नयनादेवी रामलाल ठाकुर ने प्रदेश के पशुपालन विभाग के मंत्री पर संगीन आरोप लगाये हैं। विभाग के मंत्री को घेरते हुए विधायक ने दावा किया है कि हिमाचल प्रदेश में गौवंश के नाम पर बिहार के चारा घोटाले से भी बड़ा घोटाला हुआ है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से पूछा है कि हिमाचल प्रदेश में बिकने वाली शराब की प्रति बोतल पर 2 रुपए का सैस गौवंश के नाम पर लिया जाता है लेकिन आज तक इकट्ठे किए गए इस पैसे का कोई पता ही नहीं चल पाया है और यह अपने आप में एक बहुत बड़ा गबन है। सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गौवंश के लिए उन्हें छोड़ने वाले लोग तो जिम्मेदार हैं ही लेकिन सरकार भी गौवंश के नाम पर जमीनों को इकट्ठा किए हुए है और करोड़ों रुपए गौवंश के नाम पर डकारे जा रहे हैं। यह हाल प्रदेश के मंदिर ट्रस्टों का भी है। इनमें भी गौवंशों को बचाने हेतु गौसदन बनाने और उनको चलाने के नाम पर करोड़ों रुपए डकारे जा रहे हैं। जब गाय से दूध मिलता है तो उसे पालते हैं लेकिन बाद में सड़कों पर तड़पने के लिए छोड़ देते हैं। सरकार के सभी मंत्री अपनी गाडिय़ों में सड़कों पर घूमते हैं तो क्या उनको सड़कों पर घूमते सैंकड़ों गौवंश नहीं दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि जो गौधन घरों में पाला जा रहा है उनकी टैगिंग की प्रक्रिया में भी बड़ा घोटाला हुआ है। इसके अलावा जो इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस

पशुपालन विभाग में पशु टैगिंग हेतु पशुओं के राष्ट्रीय पंजीकरण हेतु विभाग को दी थी, उनका भी कोई पता नहीं है। पशुपालन विभाग में टैब्स का भी बड़ा घोटाला सामने आएगा। हिंदू आस्था और गौवंश के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा की सरकारें अपने आपको गौवंश के सच्चे सेवक और रक्षक मानते थे लेकिन वर्तमान में हालात हिमाचल प्रदेश की जनता के सामने हैं। सरकार के तमाम दावों के बावजूद भी बेसहारा पशु सड़कों पर बढ़ रहे हैं, जिससे हादसे भी हो रहे हैं। हिमाचल में 26000 बेसहारा पशु सड़कों पर हैं, जिससे आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। हिमाचल में कुल्लू, मंडी और कांगड़ा 3 ऐसे जिले हैं जहां पर सबसे ज्यादा बेसहारा पशु सड़कों पर हैं। अकेले कांगड़ा में ही 6000 से ज्यादा बेसहारा पशु हैं, जबकि पशुपालन विभाग के मंत्री का दावा था कि हर जिले को बारी-बारी से बेसहारा पशुओं से मुक्त करवाया जाएगा। हर जिले को बेसहारा पशुओं से मुक्त तो क्या करवाया, उलटे गौवंशों के नाम पर करोड़ों का घोटाला हो चुका है और प्रदेश सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है।

6- चार साल बाद JBT की भर्तियों का परिणाम जारी। 

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में प्रारंभिक शिक्षा विभाग में जेबीटी शिक्षकों के पदों को भरने के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने वर्ष 2018 में पोस्ट कोड 721 के तहत प्रारंभिक शिक्षा विभाग में जेबीटी शिक्षकों के 617 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे। इसके बाद 12 मई 2019 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 3236 अभ्यर्थियों का चयन 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए किया गया है। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर में बताया कि यह मूल्यांकन परीक्षा 15 जून से 22 जुलाई तक आयोग के कार्यालय में होगी। जेबीटी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के करीब चार साल और लिखित परीक्षा के तीन साल बाद परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।  उल्लेखनीय है कि जेबीटी और बीएड के मामले को लेकर कुछ अभ्यर्थी न्यायालय में चले गए थे। बीएड डिग्री धारक अभ्यर्थियों ने तर्क दिया था कि राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद के अनुसार बीएड अभ्यर्थी भी जेबीटी के पदों के लिए पात्र हैं। आयोग ने इस मामले में सरकार से स्पष्टीकरण मांगा था, जिसके बाद सरकार ने इस मामले में जेबीटी और बीएड दोनों को पात्र बताया। सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद शनिवार को कर्मचारी चयन आयोग ने लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।

7- देश के एक लाख विद्यालयों में होगा स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव: महासंघ 

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने अपने सम्बद्ध संगठनों द्वरा इस वर्ष देश में कम से कम एक लाख विद्यालयों में एक साथ एक अगस्त 2022 को स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव शिक्षक, शिक्षार्थी एवं समाज की सहभागिता से सम्पन्न होंगे। साथ ही साथ 500 से भी अधिक जिला मुख्यालयों पर 'इण्डिया से भारत की ओर' संकल्पना आधारित समाज की बडी उपस्थिति में अगस्त 2022 में ही व्याख्यान आयोजित होंगे। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डाॅ मामराज पुंडीर ने दी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार 75 से भी अधिक विश्वविद्यालयों द्वारा 300 विश्वविद्यालयों को साथ लेकर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित होगी। साथ ही साथ कम से कम 750 महाविद्यालयों में व्याख्यान नियोजित होंगे।इसके साथ उच्च शिक्षा के विभिन्न संस्थानों में भी व्याख्यान एवं संगोष्ठी सम्पन्न होंगे। इसी निमित्त अ भा अध्यक्ष प्रो जगदीश प्रसाद सिंघल ने 27 मई को ऑनलाइन logo का विमोचन भी किया। इस आयोजन में 1000 से अधिक विद्यालय 'मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ' प्रकल्प के अन्तर्गत सभी प्रकार से कायाकल्प करने के

लिये चयनित होकर अगले तीन वर्षों में विकसित किये जायेंगे। इस आयोजन की सफलता के लिए 75 सेवानिवृत्त शिक्षक कार्यकर्ता पूर्णकालिक तथा 1500 से भी अधिक शिक्षक कार्यकर्ता सम्पूर्ण वर्ष में कम से कम 75 दिवस का समय समर्पण करेंगे। देश भर में 6-8 स्कूलों के समूह को मण्डल (पे सेन्टर/न्याय पंचायत, क्लस्टर) बनाकर कार्यकर्ता नियोजन का कार्य धीरे धीरे गति चकड रहा है, ऐसे कार्यकर्ताओं के आयोजन सम्बन्धी कार्य को सम्पन्न करने के लिए अखिल भारतीय,प्रांतीय एवं खण्ड (ब्लाक) स्तर पर प्रशिक्षण जून के अन्त तक सम्पन्न होंगे। महाविद्यालयों में आयोजित व्याख्यानों में विषय प्रतिपादन करने वाले वक्ताओं का प्रशिक्षण जुलाई 2022 के मध्य तक सम्पन्न होंगे। हिमाचल प्रदेश में प्रदेश के 10 हजार विद्यालयों में एक अगस्त को अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा। प्रदेश के एक हजार मण्डल तक अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की कार्यकारिणी बना दी है। 

8- अब सरकारी स्कूलों की छात्राएँ खेलेंगी कुश्ती भी। 

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहीं छात्राएं अंडर-14 वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में भी दांव पेच लगाएंगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के स्कूल क्रीड़ा संघ ने इस बार छात्रा वर्ग में कुश्ती प्रतियोगिता करवाने की स्वीकृति दे दी है। इससे पहले यह प्रतियोगिता छात्र वर्ग के लिए ही होती थी। यह प्रतियोगिता पहले खंड स्तर पर होगी। खंड स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन के बाद छात्राएं जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होंगी। फिंर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद स्कूली क्रीड़ा संघ के सौजन्य से खेलकूद प्रतियोगिताएं होने जा रही हैं। इसके लिए प्रदेश में शेड्यूल निर्धारित करने के लिए बैठकों का दौर चल रहा है। जिला स्तर पर उपनिदेशक की अगुवाई में खंड स्तरीय और जिला स्तरीय प्रतियोगिता की तिथियां और आयोजन स्थल निर्धारित किए जा रहे हैं। प्रदेश शारीरिक शिक्षा सहायक निदेशक योगेंद्र शर्मा ने बताया कि इस साल से अंडर-14 वर्ग में कुश्ती प्रतियोगिता को भी शामिल किया गया है। दो साल बाद प्रतियोगिताएं होने जा रही हैं। इसलिए इसमें नई स्पर्धाएं भी सम्मिलित की गई हैं।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-