अगले सप्ताह की कैबिनेट बैठक पर रहेगी निगाहें- ddnewsportal.com

अगले सप्ताह की कैबिनेट बैठक पर रहेगी निगाहें
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते भीड़ पर बंदिशें संभव, विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलने की संभावना भी न के बराबर।
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक अगले सप्ताह प्रस्तावित है। इस अहम बैठक पर सभी की निगाहें रहेगी। नजर इसलिए भी रहेगी क्योंकि प्रदेश मे जिस तरह से कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं उससे संभावना है कि अब भीड़ पर फिर से अंकुश लग सकता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 15 अगस्त से पहले भी इस बात के संकेत दिए थे। माना जा रहा है कि कार्यक्रमों मे निर्धारित संख्या पर कटौती हो सकती है। हालांकि राजनैतिक
परिपेक्ष्य मे देखें तो यदि उप चुनाव का बिगुल बजता है तो सरकार भीड़ पर बंदिशें नही लगाना चाहेगी। क्योंकि यदि पाबंदियां लगती है तो राजनैतिक जनसभाओं और रैलियों मे नेता भीड़ नही जुटा पायेंगे। वही यदि स्कूलों की बात करें तो माना जा रहा है कि स्कूल एक सप्ताह के लिए और बंद हो सकते है। फिलहाल स्कूल बच्चों के लिए 22 अगस्त तक बंद है लेकिन माना जा रहा है कि यह अवधि 31 अगस्त तक बढ़ सकती है। हालांकि कॉलेजों में नियमित कक्षाएं अगले माह से शुरू करने का निर्णय हो सकता है। इसके संकेत शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर भी दे चुके हैं। बहरहाल, 24 अगस्त को प्रस्तावित हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक पर सभी की निगाहें रहेगी।