पांवटा- यहाँ मुफ्त मे लगाया जाएगा दांतो का पूरा जबड़ा ddnewsportal.com
पांवटा- यहाँ मुफ्त मे लगाया जाएगा दांतो का पूरा जबड़ा
क्या है प्रक्रिया और कहाँ मिलेगी सुविधा, जानने के लिए पढें ये खबर...
पूररे विश्व में 22 जनवरी को प्रोस्थोडोंटिक्स दिवस मनाया जाता है।
प्रोस्थोडोंटिक्स दन्त चिकित्सा की एक शाखा है जिसमें मुख्यत: नए दांत लगाना, दांतो का पूरा जबड़ा बनाना इत्यादि शामिल होता है।
इसी मौके पर पांवटा साहिब स्थित हिमाचल शिक्षण संस्थान समूह के हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साईंसिज पांवटा साहिब में भी 22 जनवरी यानि शनिवार को प्रोस्थोडोंटिक्स दिवस मनाया जा रहा है। संस्थान की निदेशक डाॅ प्रीति गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर संस्थान में लोगों को मुफ्त
में दांतों का पूरा जबड़ा लगाया जा रहा है। यदि किसी को मुफ्त जबड़ा लगवाना है तो वह डेंटल काॅलेज आकर 22 जनवरी से 29 जनवरी के बीच में पंजीकरण करवा लें। इस तिथी के बीच जिसका पंजीकरण होगा उसे मुफ्त मे दाँतो का पूरा जबड़ा लगाया जाएगा।