सिरमौर- सरकार पर सवाल....... 12 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

सिरमौर- सरकार पर सवाल.......  12 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फाइल फोटो।

सिरमौर- सरकार पर सवाल.......

12 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

बड़ा फेरबदल चुनावी वर्ष में
एक आईएएस, 49 एचएएस ट्रांसफर
नड्डा का अब कुल्लू में रोड़ शो 
पंडित सुखराम को अलविदा 
सरकार के खिलाफ मोर्चा 
एनएचएआई के विरूद्ध नारेबाजी
पांवटा को तीन पशु औषधालय 
सरकारी कर्मचारी भी सुरक्षित नहीं: मनीष 
पांवटा में मिलावटी दूध-पनीर: काऊंसिल 
मनाया इंटरनेशनल नर्सिज डे
धार्मिक नगरी में देह व्यापार 

सिरमौर में आज 00 मामले और कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- घरों के आगे 5 फुट ऊंची ड्रेन के विरोध में स्वर उग्र, एनएच के खिलाफ नारेबाजी।

एनएच-707 पर बद्रीपुर से राजबन तक सड़क किनारे बन रही ऊंची ड्रेन के विरोध मे जनता के स्वर उग्र होने लगे हैं। गुरुवार को भी पांवटा साहिब के निहालगढ़ गांव में भारी संख्या में नारी शक्ति ने फोरलेन संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनेंद्र सिंह नॉटी के नेतृत्व में जुड़ कर राजबन से बद्रीपुर तक 10 किलोमीटर में बन रही 5 फुट ऊंची नालियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की और यह प्रण लिया के इस अन्याय को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पहाड़ से निकला हुआ मलबा किसी सही जगह डंप करने की बजाय गलत डिजाइन बनाकर हजारों गरीबों किसानों दलितों व्यापारियों की संपत्ति

या तो नष्ट कर दी गई है या नष्ट होने जा रही है। इस से सिर्फ ठेकेदार को नाजायज फायदा दिया गया है। समीति के अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी ने कहा कि इस बारे में अभी तक प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन का रवैया संतोषजनक नहीं है ना ही किसी बड़े नेता या स्थानीय मंत्री ने इन लोगों का दुख जानने की कोशिश की है। इस मौके पर निहालगढ़ और साथ लगते क्षेत्रों के पंचायत प्रतिनिधि ग्राम प्रधान तथा अन्य जिम्मेवार व्यक्ति भी हाजिर रहे। सभी ने अनेंद्र सिंह नॉटी को आगे बढ़कर इस मुद्दे पर उनकी लड़ाई को लड़ने और इंसाफ दिलाने की मांग की है। अनिंदर सिंह नॉटी ने बताया इस बारे में ग्राम स्तर तथा शहरी एरिया में वार्ड स्तर पर कई कमेटियों का गठन किया गया है और इस लड़ाई को निर्णायक अंजाम तक जरूर पहुंचाया जाएगा। पूरे भारतवर्ष में इस तरह की नाली और डिजाइन बनाकर घरों के आगे दीवारें कहीं खड़ी नहीं की गई है। यह माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की भी अवहेलना है जहां उन्होंने नेशनल हाईवे विभाग को किसी भी परिस्थिति में घरों के आगे बहुत अधिक ऊंची सड़कें बनाने पर रोक लगाई है। लेकिन हिमाचल प्रदेश सरकार इस बारे में अभी कोई भी कदम नहीं उठाती दिखाई नही दे रही है और नेशनल हाईवे विभाग तथा ठेकेदार सभी नियमों कायदों की धज्जियां उड़ाते हुए जनता को आर्थिक और स्वास्थ्य दोनों रूप से परेशान

करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। इस बारे में प्रशासन द्वारा पहले एक ज्वाइंट मीटिंग 9 मई को रखी गई थी जो किसी कारणवश रद्द हो गई थी अब संघर्ष नीति के साथ सभी विभागों की मीटिंग आगामी 17 मई को शाम 4:00 बजे रखी गई है। जनता भी 17 मई तक इंतजार करेगी वरना जनता अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है और यह एक बहुत बड़े आंदोलन का रूप अख्तियार कर सकता है। इस प्रदर्शन में निहालगढ़ की प्रधान सोनिया देवी, वार्ड सदस्य बबली देवी, रंजीत सिंह, वरिष्ठ नागरिक मोहन सिंह, बीकेयू के ब्लॉक अध्यक्ष जसविंदर बिलिंग, एसकेएम के संयोजक भूपिंदर सिंह, परमजीत बंगा आदि शामिल रहे।

2- खोदरी में पीने के पानी की समस्या होगी एक माह के भीतर हल: चौधरी

हिमाचल प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश सुखराम चौधरी ने कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खोदरी में पीने के पानी की समस्या का हल एक माह के भीतर कर दिया जाएगा और सिंचाई के लिए भी पानी की व्यवस्था की जाएगी। ऊर्जा मंत्री ने आज पांवटा साहिब के भूपपुर तथा खोदरी माजरी में पशु औषधालयों का शुभारंभ किया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनका मौके पर निराकरण भी किया। ऊर्जा मंत्री ने जनसभा को भी संबोधित करते हुए कहा कि पहले पशु औषधालय दूर-दूर होने के कारण आम जनता को उनके पशुओं के इलाज की सुविधा के लिए दूर जाना पड़ता था। प्रदेश सरकार के निर्णय अनुसार अब हर पंचायत में पशु औषधालय खोले जा रहे हैं, जिससे पशु पालकों को घर द्वार पर इनका लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि पशु औषधालय के खोले जाने से भूपपुर के 250 परिवारों के 1000 पशुधन तथा खोदरी माजरी के 300 परिवारों के 600 पशुधन लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के पांवटा साहिब विधानसभा के प्रवास के दौरान किशनपुरा में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने व भाटावाली को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने तथा किशनपुरा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने के अतिरिक्त भुपपुर राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की गई, जिसे एक माह में क्रियान्वित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने समाज के हर वर्ग का कल्याण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की हैं जिसके तहत सहारा योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, हिमकेयर जैसी कल्याणकारी योजनाएं समाज के सभी वर्गों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न जन हितैषी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश का आमजन किसी न किसी रूप में लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के भी लगभग 60 प्रतिशत लोग किसी न किसी रूप में इन योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने के लिए सरकार द्वारा 60 यूनिट तक निःशुल्क बिजली प्रदान करने के उपरांत

अब इसे 125 यूनिट तक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 करने के उपरांत अब 60 वर्ष कर दिया गया है जोकि प्रदेश सरकार का एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर प्रदेश में हिम केयर योजना आरम्भ की गई है जिसके तहत प्रत्येक मरीज को 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है। इसी प्रकार, उज्जवला योजना का लाभ पाने से वंचित प्रदेश के लोगों के लिए मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 3 लाख पात्र महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, जिला परिषद सदस्य श्रवण, ग्राम पंचायत खोदरी की प्रधान बबीता, पार्षद दीपक, सचिव ओबीसी मोर्चा हिमाचल प्रदेश सुभाष चौधरी, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पाँवटा साहिब चरणजीत चौधरी, अध्यक्ष युवा मोर्चा पाँवटा साहिब राहुल चौधरी, उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ नीरू शबनम, डॉ. निकुंज गुप्ता, डॉ. अजमानी, डॉ. पंकज, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग के.एल. चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

3- बाल गृह आदर्श बाल निकेतन पच्छाद के कर्मचारियों को किया जागरूक।

जिला बाल संरक्षण इकाई सिरमौर द्वारा जिला सिरमौर के तहसील पच्छाद में अनाथ व अर्ध-अनाथ बच्चों  के लिए संचालित बाल गृह आदर्श बाल निकेतन में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया म। शिविर का मुख्य उद्देश्य बाल गृह के अधिकारियों व कर्मचारियों को बाल अधिकारों व बाल कानूनों बारे संवेदनशील बनाना था। शिविर में जिला बाल संरक्षण अधिकारी सिरमौर रमा रेटका उपस्थित रही  बाल संरक्षण अधिकारी सोहन पुण्डीर ने बाल गृह के कर्मचारियों को किशोर न्याय अधिनियम के बारे जागरूक किया व अधिनियम के अन्तर्गत उनके नियम व जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया। विधि व परिवीक्षा अधिकारी मो शमीम ने पॉक्सो एक्ट पर प्रकाश डाला व परामर्शदाता प्रवीण अख्तर ने बच्चों को सही परामर्श

प्रदान करने बारे कर्मचारियों जागरूक किया। इस दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी रमा रेटका ने बाल गृह का निरीक्षण भी किया और बच्चों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। बाल गृह की अधीक्षक अंजना कुमारी ने जिला बाल संरक्षण इकाई का शिविर आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया व कहा की वे निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। शिविर में आदर्श बाल निकेतन बाल गृह की अधीक्षक अंजना कुमारी, बाल कल्याण अधिकारी लोभी राम, लेखपाल विनीत शर्मा,  परामर्शदाता मोती राम, हाउस फादर सन्नी ठाकुर  हाउस मदर कांता कुमारी, फार्मेसिस्ट आनंद आदि कर्मचारियों ने भाग लिया।

4- सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा करने में भी नाकाम हुई भाजपा सरकार: मनीष

पांवटा साहिब में सरकारी कर्मियों पर खनन माफिया के हमले को लेकर आम आदमी पार्टी ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। जारी प्रेस बयान में आप प्रदेश प्रवक्ता मनीष ठाकुर ने कहा कि पांवटा साहिब में काफी समय से खनन माफिया द्वारा सरकारी कर्मचारियों पर लगातार हमले किए जा रहे है। कभी माइनिंग गार्ड को ट्रक से कुचलकर मारा जाता है और कभी माइनिंग इंस्पेक्टर, फॉरेस्ट गार्ड और पुलिस कर्मी पर हमला किया जाता है। जो की सरासर गलत है और इस तरह से भविष्य में सरकारी कर्मचारी कैसे अपनी ड्यूटी करेगा और आज ऐसी हालत के कारण क्षेत्र में डर और भय का माहौल पैदा हो रहा है इसके लिए कौन जिम्मेवार है। वर्तमान सरकार पूर्ण रूप से सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनहीन बनकर रह गई है। रोज रोज इस तरह के हमले होना कहीं न कहीं किसी मिलीभगत की ओर इशारा करती है। स्थानीय मंत्री होने के बावजूद भी ऐसे मामलों में कोई सख्त कारवाही नहीं हो रही है जो कि कहीं न कहीं बड़े नेताओं की मिलीभगत की ओर इशारा कर रही है।अपराधियों के हौसलें इतने बुलंद हो रहे है की पहले दिन फॉरेस्ट गार्ड पर हमला होता है और दूसरे दिन माइनिंग गार्ड और पुलिस कर्मियों पर हमला

होता है।एक तरफ सरकार खनन के माध्यम से राजस्व जुटाने में लगी है और दूसरी तरफ सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा की बिल्कुल भी चिंता नहीं कर रही है।सरकार को फॉरेस्ट विभाग और खनन विभाग के कर्मचारियों को सुरक्षा की दृष्टि से प्रशिक्षित किया जाना चाहिए और इन्हे अपनी सुरक्षा के लिए हथियार भी मुहैया करवाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्मचारी किसी भी सरकार की रीढ़ होती है और आज वही कर्मचारी सुरक्षित नहीं है तो प्रदेश की जनता किस तरह से अपने आपको सुरक्षित महसूस करेगी। इस सरकार का हालत ये है की कोई भी विधानसभा के बाहर खालिस्तानी झंडे लगाकर चला जाता है और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करके पुलिस भर्ती के पेपर लीक हो जाते है तो लगातार इस तरह के मामले आने से स्पष्ट है की ये सरकार सुरक्षा मुहैया करवाने में बिल्कुल नाकाम साबित हुई है।अब इस सरकार जन को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए।

5- सुखराम चौधरी का मुस्लिम समाज मे बढ़ा रूतबा: नाज

भाजपा अल्पसंख्यक पांवटा मंडल की अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष नसीम नाज की अध्यक्षता में एक बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई। जिसमें ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और भाजपा मंडल के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता उपस्थित रहे। बैठक में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष नसीम नाज ने कहा कि मुस्लिम समाज में सुखराम चौधरी का रुतबा बढ़ रहा है जिसका परिणाम आने वाले विधानसभा चुनाव में मिलेगा। लेकर झंडा बीजेपी का हम हर बूथ

तक जाएंगे कर लो तैयारी चुनाव की हम फिर भाजपा सरकार बनाएंगे। अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री शमीम अली ने कहा कि सुखराम चौधरी जमीन से जुड़े हुए नेता है। सुखराम चौधरी को गरीब लोगों का दिल जीतना आता है। नसीम नाज़ ने कहा कि अल्पसंख्यक के लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 108 परिवारों को लाभ मिला है और मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के 40 परिवारों को गरीब बेटियों की शादी के लिए लाभ मिला है। जिसका श्रेय भाजपा की सरकार और सुखराम चौधरी को जाता है  इस बैठक में मुनीब अली, कासिम अली, मूसा अली, हनीफ अली, मुनव्वर अली, माशूक अली, यूनुस अली, शमशेर अली, जमशेद अली और सभी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

6- International Nurses Day: पोस्टर मेकिंग में कल्पना तो आर्ट एंड क्राफ्ट में निकिता रही अव्वल।

हिमाचल इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग पांवटा साहिब में इंटरनेशनल नर्सेज डे के उपलक्ष पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मिस फ्लोरेंस नाईटेंगल के जन्म दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या जसपाल कौर ने द्वीप प्रज्वलित कर और केक काटकर की। उसके बाद सभी नर्सिंग विद्यार्थियों को कर्तव्यनिष्ठ के साथ सामाजिक भलाई के काम करने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल नर्सिंग डे के उपलक्ष में पूरे सप्ताह नर्सिंग वीक के रूप में मनाया जाता है। इस सप्ताह के दौरान सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। पोस्टर मेकिंग में कल्पना, आर्ट एंड क्राफ्ट में निकिता, प्रश्न प्रतियोगिता में जेनब, शिवानी, तनु, करीना, खेलों में रवीना, मेनका, प्रियंका तथा महिमा और रंगोली में जेनब, किरनप्रीत,

शीतल, साइस्ता तथा प्रोमिला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्राचार्या जसपाल कौर ने मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य अभिलाषा नेगी, वंदना चौहान, दीपिका चौहान, शंपा डोगरा, दीपिका शर्मा, अवदीप कौर, शालू चौहान आदि नर्सिंग प्रवक्ता मौजूद रहे। प्रधानाचार्या ने बच्चों को फ्लोरेंस नाइटेंगल के योगदान तथा त्याग के बारे में बताया है तथा अन्य गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही सभी विद्यार्थियों को निस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्य का पालन करने की सीख दी।

7- हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्रों ने किया इंडस्ट्रियल भ्रमण। 

हिमाचल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी पांवटा साहिब के डिप्लोमा फार्मेसी प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा उपकार फार्मास्यूटिकल का भ्रमण किया गया। कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर अमनदीप सिंह और असिस्टेंट प्रोफेसर प्रोमिल द्वारा छात्रों को भ्रमण करवाया गया। इस इंडस्ट्रियल भ्रमण का मुख्य कारण छात्रों को प्रैक्टिकली फार्मा से संबंधित कार्य को समझाना एवं उन्हें एकेडमिक के साथ-साथ इंडस्ट्री के ज्ञान से अवगत करवाना भी है। कालेज की प्राचार्य डॉ उज्जवल नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह

के भ्रमण विद्यार्थियों को इंडस्ट्री के वातावरण एवं वहां होने वाले कार्य के प्रति उजागर करने में लाभप्रद होते हैं। उपकार फार्मासियुटिकल्स के प्रबंधक विक्रम मित्तल द्वारा कालेज के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया एवं अपनी कंपनी के सभी डिपार्टमेंट में होने वाले कार्यक्रम एवं संबंधित मशीनरी से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। अंत में डॉक्टर अमनदीप द्वारा उपकार फार्मास्यूटिकल के प्रबंधक विक्रम मित्तल एवं उनके पुत्र विक्रांत मित्तल का धन्यवाद व्यक्त किया गया कि उन्होंने कॉलेज के विद्यार्थियों के ज्ञान के विकास हेतु अपना कीमती समय प्रदान किया।

8- पांवटा साहिब में बाहरी राज्यों से आ रहा मिलावटी दूध-पनीर: काऊंसिल

पांवटा साहिब नगर परिषद क्षेत्र में बाहरी एरिया से मिलावटी दूध और पनीर आ रहा है, जो लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। यह बात सीनियर सिटीजन काउंसिल की बैठक में सदस्यों ने कही। उन्होंने कहा कि इस पर लगाम लगनी चाहिए वरना आने वाले समय में लोगों को कई प्रकार की बीमारियां हो सकती है। काउंसिल की बैठक इकाई पांवटा के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। मुख्य विषय बाहरी राज्यों से आने वाले मिलावटी दूध और पनीर को लेकर रहा, जिस पर लगाम लगाने की मांग की गई  इसके साथ ही सदस्यों ने कहा कि पांवटा साहिब बाजार व एनएच पर फुटपाथ पर रोड के दोनों तरफ दुकानों का सामान सजाया हुआ है जिससे सड़क को छोटा कर दिया गया है। परिणाम स्वरूप गाड़ियों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। टीसी गुप्ता ने सुझाव दिया कि शराब के ठेके की समय सारणी होनी चाहिए, यह कितने बजे खुलेगा और कितने बजे बंद होगा। साथ ही सदस्यों ने किसान भवन को तोड़कर दौबारा बनाए जाने की भी मांग की, क्योंकि भवन जर्जर हालत में है और किसी भी समय कोई हादसा हो सकता है। इसके साथ ही सदस्यों ने सरकार से निवेदन किया है कि हिम कार्ड को

हिमाचल के अलावा बाहर के राज्यों के अस्पतालों में भी मान्य किया जाना चाहिए। नगर पालिका का शौचालय व बस स्टैंड के शौचालय को ठीक करवाया जाए जिससे लोगों को सुविधा मिल सके। बैठक में परिषद में कुछ नए सदस्य कार्यकारिणी में सम्मिलित हुए जिसमें एमएस भटनागर, एनडी सरीन, एम एल मेहता, पीसी गुप्ता, राकेश बेदी, एमएस कैंथ, आरसी गुप्ता और पीसी भंडारी के नाम शामिल है। बैठक में महासचिव शांति स्वरूप गुप्ता, केएस नेगी, कोषाध्यक्ष विजय गोयल, कुलवंत सिंह चौधरी, केसी नागपाल और जीडी शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

(हिमाचल)

1- चुनावी हुंकार- नड्डा का तीसरा रोड़ शो होगा कुल्लू में 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का तीसरा रोड शो और रैली शुक्रवार को कुल्लू में होगी। नड्डा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह संसदीय क्षेत्र मंडी में चुनावी हुंकार भरेंगे। वह पहले धर्मशाला में भाजयुमो के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में जाएंगे। उसके बाद कुल्लू में जनसभा करेंगे। इससे पहले नड्डा शिमला और कांगड़ा में भी दो रोड शो कर चुके हैं। विधानसभा चुनाव से पहले नड्डा लगातार हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं। नड्डा शुक्रवार सुबह

पहले धर्मशाला आएंगे, वहां पर वह सबसे पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर को शुरू करेंगे। इसके बाद वह दोपहर बाद कुल्लू पहुंचेंगे। यहां पर वह रोड शो करेंगे। यहां भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनका चार राज्यों में जीत पर अभिनंदन करेंगे। यहां रोड शो और रैली के बाद कुल्लू में ही वह मंडी संसदीय क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इसमें वह मिशन रिपीट के लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे। यह भी जानकारी है कि शिमला, कांगड़ा और मंडी संसदीय क्षेत्रों के बाद नड्डा की चौथी रैली हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में होगी। यह बिलासपुर, हमीरपुर या ऊना में तय की जा सकती है। 

2- चुनावी वर्ष में हिमाचल में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल।

चुनाव वर्ष में हिमाचल प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले अफसरशाही में बड़ा फेरबदल किया है। एक आईएएस और 49 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। वहीं, छह एचएएस को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सरकार ने उपमंडल अधिकारियों सहित एसी टू डीसी, आरटीओ और जिला पर्यटन अधिकारियों के जिले और उपमंडल बदले हैं। गुरुवार को कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है। आईएएस नवीन तंवर को उपमंडल अधिकारी कांगड़ा लगाया गया है। एचएएस अधिकारियों में विजय कुमार को विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग, राजीव कुमार को अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य, अश्वनी कुमार को एडीएम मंडी के पद पर स्थानांतरित किया गया है। विनय मोदी को उपमंडल अधिकारी इंदौरा, डॉ. चिरंजी लाल को उपमंडल अधिकारी देहरा, दिले राम को अतिरिक्त पंजीयक कोआपरेटिव सोसायटी, डॉ. मदन कुमार को उपमंडल अधिकारी अंब, लायक राम वर्मा को प्रबंध निदेशक जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक लगाया गया है। इनके पास मानव भारती विश्वविद्यालय के प्रशासक का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। धनवीर ठाकुर को महाप्रबंधक उद्योग सोलन, राकेश कुमार शर्मा को एसी टू डीसी चंबा लगाया गया है। इनके पास चंबा मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। शशि पाल नेगी को एसी टू डीसी कुल्लू, सुनयना शर्मा को जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू, राम प्रसाद को एसी टू डीसी सिरमौर, बाबूराम शर्मा को उपमंडल अधिकारी कसौली, डॉ. अवनिंद्र कुमार को उपमंडल अधिकारी भटियात, नरेश कुमार वर्मा को उपमंडल अधिकारी आनी, चेतना खड़वाल को उपमंडल अधिकारी कोटखाई,  डॉ. संजीव धीमान को उपमंडल अधिकारी पच्छाद के पद पर तैनाती दी गई है।


वहीं, डॉ. प्रियंका चंद्रा को सहायक आयुक्त नगर निगम सोलन, गौरव चौधरी को एसी टू डीसी बिलासपुर, कुलदीप सिंह पटियाल को उपमंडल अधिकारी झंडूता, विरेंद्र शर्मा को एसी टू डीसी ऊना, विश्रूत भारती को उपमंडल अधिकारी फतेहपुर, विशाल शर्मा को एसी टू डीसी मंडी, सुरेंद्र सिंह राठौर को एडीएम पूह के पद पर स्थानांतरित किया गया है। अरुण कुमार को उपमंडल अधिकारी चंबा, मनमोहन सिंह को उपमंडल अधिकारी निरमंड, मनीष कुमार सोनी को उपमंडल अधिकारी हमीरपुर, बच्चन सिंह को संयुक्त निदेशक टांडा मेडिकल कॉलेज, संजय कुमार को एसी टू डीसी सोलन, डॉ. शशांक गुप्ता को उपमंडल अधिकारी कल्पा और सोमिल गौतम को उपमंडल अधिकारी गगरेट तैनात किया गया है। अंकुश शर्मा को उपमंडल अधिकारी भरमौर, सुभाष गौतम को एसी टू डीसी कांगड़ा लगाया गया है।

इन अफसरों को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार-

एचएएस विनय कुमार को निदेशक संपदा, मोहन दत्त को अतिरिक्त निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल, अनिल कुमार को एसी टू डीसी शिमला, कविता ठाकुर को सहायक बंदोबस्त अधिकारी अर्की, डॉ. रोहित शर्मा को परियोजना अधिकारी आईटीबीपी केलांग और विमला देवी को एसी टू डीसी किन्नौर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। 

3- पूर्व केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पंडित सुखराम पंचतत्व में विलीन।

पूर्व केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पंडित सुखराम गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा उनके नए घर बाड़ी से शुरू हुई। रस्मों के बाद उनका पार्थिव शरीर सेरी मंच पर दर्शनों के लिए रखा गया। पंडित सुखराम के दोनों बेटों, बेटियों और अन्य परिजनों ने घर पर उन्हें अंतिम विदाई दी। छोटे बेटे फिल्म अभिनेता आयुष शर्मा और सलमान खान की बहन अर्पिता भी मंडी पहुंचे। आयुष और अर्पिता ने अपने दोनों बच्चों के साथ पंडित सुखराम को नमन कर अंतिम

विदाई दी। इसके बाद पंडित सुखराम की पार्थिव देह को प्रशासन की तरफ से तिरंगा झंडा अर्पित किया गया। आयुष और आश्रय ने अपने दादा की अर्थी को कंधा दिया। सेरी मंच से पंडित सुखराम के पार्थिव शरीर को व्यास नदी किनारे स्थित हनुमान घाट पर ले जाया गया। वहां पर अंतिम संस्कार पूरी धार्मिक परंपराओं के अनुसार किया गया। पंडित सुखराम के अंतिम संस्कार के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया।

4- पंडित सुख राम का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार।

पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित सुख राम का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ हनुमानघाट मंडी में अंतिम संस्कार किया गया।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, जनजातीय विकास और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा, सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, विधायक राकेश जमवाल, इंदर सिंह गांधी और जवाहर ठाकुर, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जमवाल, जिला परिषद के अध्यक्ष पाल वर्मा, मंडी नगर निगम की महापौर, उप-महापौर और पार्षदगण, कई भाजपा नेता और विभिन्न क्षेत्रों के से संबंधित हजारों लोगों ने पंडित सुख राम को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए सेरी मंच

मंडी में रखा गया था। ब्रेन स्ट्रोक के उपरान्त एम्स नई दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित सुख राम को देश में दूरसंचार क्रांति लाने के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नवाचार के लिए हमेशा तत्पर पंडित सुख राम के रूप में देश और विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश ने एक महान नेता खो दिया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि पंडित सुख राम ने अपने साठ वर्षों के लंबे राजनीतिक जीवन के दौरान हिमाचल प्रदेश के विकास और यहां के लोगों के कल्याण के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया। उनके योगदान के लिए राज्य की जनता उन्हें हमेशा याद रखेगी। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

5- हिमाचल पथ परिवहन निगम के पेंशनर कल्याण संगठन ने सरकार के खिलाफ़ खोला मोर्चा।

हिमाचल पथ परिवहन निगम के पेंशनर कल्याण संगठन ने अपनी मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। पेंशन और वित्तीय लाभ समय पर ना मिलने पर वीरवार को शिमला के पुराने बस अड्डे पर  धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में प्रदेशभर से पेंशनर्स ने भाग लिया। संगठन का कहना है की सरकार को पेंशनर्स लंबे समय से अपने मांग पत्र सौंप रहे हैं लेकिन आज दिन तक केवल उनके साथ भेदभाव ही हुआ है। हर महीने की पहली तारीख को पेंशन नहीं आ रही है। जुलाई 2015 से लंबित डीए, मेडिकल बिलों का भुगतान आदि मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री ने भी गंभीरता नहीं दिखाई है। अब पेंशनर्स सड़क पर उतरकर संघर्ष करने को मजबूर हैं।

पेंशनर संगठन के राज्य अध्यक्ष केसी चौहान ने प्रदेश सरकार को चेताया है कि पेंशनरों की अनदेखी विधानसभा चुनाव में सरकार पर भारी पड़ सकती है। एचआरटीसी पेंशनरों की 350 करोड़ों की वित्तीय देनदारियां लंबित हैं। एचआरटीसी से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की स्थिति दयनीय है। कुछ माह पहले सरकार और पेंशनरों ने माह के पहले सप्ताह में पेंशन देने का वायदा किया था। पेंशनरों को विलंब से पेंशन मिल रही है, जिससे उन्हें बुढ़ापे के समय में वित्तीय तंगी से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार और पथ परिवहन निगम से जल्द से जल्द राहत देने की मांग उठाई है। उन्होंने चेतावनी दी है की सरकार यदि उनकी मांगो पर गौर नहीं करती है तो आने वाले समय में आंदोलन और अधिक तेज़ होगा। 

6- सिरमौर: खनन माफिया के हौंसले- माइनिंग इंस्पेक्टर अगवा, पुलिस कर्मियों पर हमला।

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में अवैध खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हो चले हैं कि अब पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट ही नही बल्कि माइनिंग इंस्पेक्टर को अगवा तक किया जा रहा है। मामला पांवटा साहिब का है। पांवटा साहिब के रामपुर घाट क्षेत्र में खनन माफिया पुलिस व खनन विभाग कर्मियों पर हमलाकर दिया। मामला बुधवार देर रात का है। बताया जा रहा है कि खनन माफिया यमुना नदी के चोर रास्ते से खनन सामग्री ट्रक से ले जा रहे थे। पुलिस और खनन विभाग के कर्मियों ने खनन माफिया को रोकने का प्रयास किया तो माइनिंग इंस्पेक्टर को ही अगवा कर लिया। माइनिंग इंस्पेक्टर किसी तरह माफिया के चंगुल से छूट कर भागा। खनन माफिया ने पुलिस जवान और वन विभाग कर्मी से मारपीट भी की। इस संबंध में थाना पांवटा में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिस पर पुलिस आगामी कारवाई में जुट गई है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने कहा कि आरोपियों की धरपकड़ को पुलिस टीमें भेजी गई है। आरोपी जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे।

7- हिमाचल की धार्मिक नगरी में हो रहा था देह व्यापार, पुलिस की दबिश।

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में चिंतपूर्णी पुलिस ने धार्मिक नगरी में देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बुधवार देर रात एसडीपीओ अम्ब इलमा अफरोज और चिंतपूर्णी थाना प्रभारी रोहिणी ठाकुर की अगुवाई में एक निजी होटल में दबिश देकर 3 महिलाओं समेत इस रैकेट को चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इन चारों को पुलिस ने नए बस अड्डे के समीप एक निजी होटल से पकड़ा है। यह सारी कार्रवाई एसडीपीओ (आईपीएस) इलमा अफरोज के नेतृत्व में बुधवार देर रात की गई। पुलिस ने रात करीब 11 बजे गुप्त तरीके से उक्त होटल में दबिश दी। जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त होटल में देह व्यापार हो रहा है और अन्य राज्यों से महिलाएं पहुंची हैं और इनकी गतिविधियां भी संदिग्ध हैं, ऐसे में पुलिस ने भी बिना समय गंवाए होटल में दबिश दी, जहां 3 महिलाएं मौजूद थीं। पहले पुलिस ने फर्जी ग्राहक बनाकर एक व्यक्ति को भेजा और 500

रुपए का नोट भी दिया। इसके तुरंत बाद पुलिस की टीम ने दबिश दे दी। पुलिस को देखकर 2 महिलाओं और एक व्यक्ति ने भागने की कोशिश की लेकिन मौके पर ही इन्हें पकड़ लिया गया। एक महिला के पास से पुलिस द्वारा फर्जी ग्राहक बनकर दिया गया 500 रुपए का नोट भी बरामद हो गया है। पुलिस चारों आरोपियों को थाने ले आई और यहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पकड़ी गई महिलाएं पंजाब से संबंधित बताई जा रही हैं। पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि महिलाओं को जबरन धंधे में तो नहीं धकेला गया है जबकि इस धंधे के मुख्य सरगना की पहचान के लिए पुलिस जांच कर रही है। इस संदर्भ में स्थानीय थाना में मामला दर्ज हो गया है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-