हर घर तक पंहुचाया जाएगा सही पोषण का संदेश- डाॅ परूथी- ddnewsportal.com

हर घर तक पंहुचाया जाएगा सही पोषण का संदेश- डाॅ परूथी- ddnewsportal.com

हर घर तक पंहुचाया जाएगा सही पोषण का संदेश- डाॅ परूथी  

जिला सिरमौर में 31 मार्च तक मनाया जाएगा पोषण पखवाड़ा

जिला सिरमौर में बच्चों, किशोरों व महिलाओं को कुपोषण मुक्त, स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए 31 मार्च, 2021 तक पोषण पखवाड़ा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आर0के0 परूथी ने दी। उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े को आयोजित करने का उद्देश्य

हर घर तक सही पोषण जिसमें पौष्टिक आहार, साफ पानी और खाने पीने की सही प्रथाओं का संदेश पहुंचाना है ताकि जिला का हर घर अपने परिवार को सही पोषण देने के लिए जागरूक हो सके। उन्होंने बताया इस पोषण पखवाड़े के दौरान जिला में ग्राम पंचायत स्तर पर  पोषण पंचायत आयोजित कर लोगों को  पोष्टिक आहार, आहार विविधता, स्तनपान के लाभ व पूरक खान-पान के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला में अनिमिया शिविर, स्थानीय नेताओं के बैठक शिविर, नुक्कड नाट्क कार्यक्रम,

युवा समूह की बैठक वेबिनार, सामुदायिक आधारित गतिविधिया आयोजित की जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र नेगी ने बताया कि पोषण पखवाड़ा अवधि के दौरान जिले के आंगनबाड़ी केंद्र में बेटियों के नाम से पौधरोपण किया जाएगा। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास के सहयोग से सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से योग शिक्षा, न्यूट्री गार्डन का निर्माण, पोषण रैली, स्वयं सहायता समूह के साथ बैठकें और पोषण के पांच सूत्र से जुड़ी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।