15 दिन मे इंसेंटिव का भुगतान नहीं तो भूख हड़ताल पर बैठेगी आशा वर्कर्स ddnewsportal.com

15 दिन मे इंसेंटिव का भुगतान नहीं तो भूख हड़ताल पर बैठेगी आशा वर्कर्स ddnewsportal.com

15 दिन मे इंसेंटिव का भुगतान नहीं तो भूख हड़ताल पर बैठेगी आशा वर्कर्स

पांवटा साहिब में बैठक के दौरान हुआ निर्णय, इंटक जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने भी किया मांगों का समर्थन।

यदि अगले 15 दिन के भीतर इंसेंटिव का भुगतान नही किया गया तो आशा वर्कर्स भूख हड़ताल पर चली जाएगी। यह निर्णय पांवटा साहिब लोनिवि विश्राम गृह मे हुई आशा वर्कर्स यूनियन पांवटा साहिब की बैठक में लिया गया। बैठक ब्रांच प्रधान राजबाला की अध्यक्षता मे समपन्न हुई जिसमे विशेष रूप से इंटक जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा भी मौजूद रहें। इस दौरान चर्चा हुई

कि आशा वर्कर्स को फरवरी से अप्रैल माह यक का मानदेय अभी तक नही दिया गया है जिस कारण वर्कर्स को दिक्कतें आ रही है। बैठक में सरकार के समक्ष कुछ मांगे रखी गई जिसमें चार माह के मानदेय की अदायगी शीघ्र करने, कोविड टीकाकरण का 200 रुपये के हिसाब से भुगतान करने, सरकार के दिशा निर्देश अनुराग कोविड-19 के दौर मे टीकाकरण का प्रतिदिन 500 रूपये के हिसाब से भुगतान किया जाना था। रैगुलर कर्मियों को वह मिल गया है लेकिन आशा वर्कर्स को अभी तक नही दिया गया है, उसका भी शीघ्र भुगतान किया जाये। टीबी मरीजों की देखरेख और सर्वे का भुगतान, कोरोना काल मे सरकार द्वारा 1500 रूपये देने के वायदे को पूरा

करने तथा बढ़े हुए वेतन का भुगतान शीघ्र करने की मांग की गई। इंटक जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कि यदि सरकार ने 15 दिनों के भीतर इंसेंटिव का भुगतान नही किया तो आशा वर्कर्स भूख हड़ताल पर चली जाएगी। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर्स के साथ सरकार भेदभाव कर रही है जो सहन नहीं किया जाएगा। इस मौके पर राजबाला, सत्यावती, रीना देवी, ममता देवी, मीरा देवी, बबली, महिन्द्रो, उषा देवी, गुरशरण कौर, मीरा और सरोज आदि मौजूद रही। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि कल यानि सोमवार को आशा वर्कर्स का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन से मुलाकात कर उनके मार्फत मांगो का ज्ञापन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजेगी।