बच्चों को सर्दी से बचायेंगे रोटरी के कंबल ddnewsportal.com

बच्चों को सर्दी से बचायेंगे रोटरी के कंबल ddnewsportal.com
पांवटा साहिब: रोटरी क्लब पांवटा साहिब ने जरूरतमंद बच्चों को कंबल वितरित किये, इस मौके पर बच्चे और रोटरी पांवटा साहिब के पदाधिकारी।

बच्चों को सर्दी से बचायेंगे रोटरी के कंबल

क्लब ने पांवटा साहिब के जरूरतमंद बच्चों को बांटी सौगात, युनिवर्सल चिल्ड्रेन डे के मौके पर किया नेक काम

रोटरी क्लब पांवटा साहिब ने सार्वभौमिक बाल दिवस के उपलक्ष में जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किये। यहां के देईजी  साहिबा मंदिर के परिसर में बच्चों के निवास स्थान के नजदीक

बच्चों को यह सौगात प्रदान की। रोटरी प्रधान अरविंद सिंह मारवाह ने बताया कि विश्व भर में बच्चों में जागरूकता बढ़ाने और बच्चों के कल्याण में सुधार के लिए 20 नवंबर को हर साल यूनिवर्सल चिल्ड्रन डे मनाया जाता है। इसी मौके पर रोटरी ने यह कार्य कर बच्चों की मदद की। उन्होंने बताया कि यह कंबल नवदीप कौर, रोटेरियन एनपीएस सहोता, रुचि भाटिया, रोटेरियन विनय भाटिया तथा उषा गुप्ता व रोटेरियन शांति स्वरूप गुप्ता की शादी की सालगिरह के उपलक्ष पर इनके सौजन्य से बच्चों को यूनिवर्सल

चिल्ड्रन डे के अवसर पर वितरित किये गये। रोटरी क्लब की तरफ से रोटेरियन एनपीएस सहोता, रोटेरियन विनय भाटिया और रोटेरियन शांति स्वरूप गुप्ता का धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर  रोटेरियन एनपीएस सहोता, प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन विनय चंडालिया और शांति स्वरूप गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।