किसान महा पंचायत के लिए इकट्ठे हुए थे 7.26 लाख रूपये- ddnewsportal.com

किसान महा पंचायत के लिए इकट्ठे हुए थे 7.26 लाख रूपये- ddnewsportal.com

किसान महा पंचायत के लिए इकट्ठे हुए थे 7.26 लाख रूपये

संयुक्त किसान मोर्चा पांवटा साहिब की बैठक मे रखा गया आय-व्यय का ब्यौरा, खर्च 6.08 लाख तो बचे 1.18 लाख रूपये।

संयुक्त किसान मोर्चा पांवटा साहिब की बैठक चौधरी राकेश जंग, सरदार खुशहाल सिंह व चौधरी ओम प्रकाश की अध्यक्षता मे विश्राम गृह पांवटा साहिब में आयोजित हुई। बैठक मे मोर्चा संयोजक तरसेम सिंह और सह संयोजक गुरविंद्र सिंह गोपी विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में संयुक्त मोर्चा के तत्वधान में बीते 7 अप्रैल को हरिपुर टोहाना में आयोजित हुई किसान महा पंचायत के आय व्यय का हिसाब, जो संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा गठित 15 मार्च को आय व्यय कमेटी गठित की गई थी, द्वारा बैठक में रखा गया। सरदार भूपिंदर सिंह ने एकाउंट रिपोर्ट पेश की जिसके मुताबिक कुल राशी जो किसानों ने अलग अलग गावों से एकत्र की थी वो 726334 रूपये थी। जिसमें खर्च 608290 रूपये हुआ। शेष राशी नक़द 118044 रूपये हैं। बैठक मे सर्व सम्मति से निर्णय लिया व प्रस्ताव पारित किया गया कि जो भी

शेष राशी बची है उसको संयुक्त किसान मोर्चा का खाता खुलवा कर जमा किया जाये व जब तक किसान आंदोलन दिल्ली मे चलेगा तब तक संयुक्त किसान आंदोलन के आदेशानुसार संघर्ष व आंदोलन के लिए खर्च किया जाएगा। बैठक में पांवटा साहिब के लगभग सभी गावों के प्रतिनिधी शामिल हुए। बैठक में किरनेश जंग, हरप्रीत सिंह रत्न, बलदेव सिंह, वसीम मलिक, प्रधान, मनजीत सिंह पूर्व प्रधान, जहांगिर अली पूर्व प्रधान, हरजीत सिंह, हरविंदर सिंह, हरबंस सिंह, दारा सिंह, करनैल सिंह, सुरमुख सिंह, गुमान सिंह, जीत सिंह, बलविर सिंह, जसपाल सिंह, गुरबकश सिंह, हरदेव सिंह नंबरदार, चरणजीत सिंह चन्नी उप प्रधान, भूपिंदर सिंह जैलदार आदि संकडों किसानों ने भाग लिया।