पंचायत घर पर छापा....... 08 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
पंचायत घर पर छापा.......
08 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
कामगारों के कल्याण के लिए कृतसंकल्पः मुख्यमंत्री
चौपाल को मिली नई एंबुलेंस
कांग्रेस बहाल करेगी OPS: आशा
12वीं की टर्म-1 परीक्षा परिणाम, देखें यहाँ...
HPTU- प्रस्तावित परीक्षाओं का शेड्यूल तय
NEET- दूध बेचने वाले की बेटी की उपलब्धि
शिक्षा उप निदेशकों पर मांगी कार्रवाई
पत्थरों के नीचे पिसा कामगार
शिक्षक महासंघ का वार्षिक कैलेंडर
महिला आयोग की अध्यक्षा शिलाई में
सिरमौर में आज 36 मामलें और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर) भावभीनी श्रद्धांजलि
स्थानीय (सिरमौर)
1- शिलाई पंहुची महिला आयोग की अध्यक्षा, महिलाओं को दिया आत्मनिर्भरता का संदेश।
हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा आज जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के गिरनोल में महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने तथा महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डॉ डेजी ठाकुर ने महिलाओं को आत्मनिर्भर होकर अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि समाज में नारी एक महत्वपूर्ण स्तंभ की तरह कार्य करती है। पुराने ग्रंथों में भी महिलाओं को पुरुष के बराबर का दर्जा प्राप्त था किंतु बदलते समय के साथ व रूढ़िवादी नीतियों के कारण नारी का स्थान कम होता गया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि नारी अपनी शक्ति को पहचान कर और समाज में अपने पुराने स्थान को प्राप्त करने के लिए पढ़-लिखकर आत्मनिर्भर बने और समाज में व्याप्त सभी कुरीतियों को खत्म कर
समाज को आगे ले जाए। उन्होंने कहा की परिवार में लड़का और लड़की के अंतर को मिटाना होगा। उन्होंने बताया कि आज सरकार द्वारा लड़कियों के लिए सरकारी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा, वर्दी, मिड-डे मिल इत्यादि सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि लड़कियों की विवाह की आयु 18 से 21 वर्ष करके सरकार द्वारा उन्हें पढ़ने तथा अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए अतिरिक्त समय प्रदान किया गया है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास राजेंद्र नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए अपने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जिसमें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, विधवा पुनर्विवाह योलना और मुख्यमंत्री शगुन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सहायक न्यायवादी एवं विधि अधिकारी अनुज वर्मा, नायब तहसीलदार सोहन लाल, बाल विकास अधिकारी संतोष गुप्ता, तहसील कल्याण अधिकारी नरेंद्र ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
2- दूसरे दिन भी जारी रही ठेकेदारों की हड़ताल।
पांवटा साहिब उपमंडल में ठेकेदार एसोसिएशन की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान एसोसिएशन ने अपनी मांगो को लेकर सरकारी विभागों के कार्यालय के बाहर जोरदार नारेबाजी की। ठेकेदार एसोसिएशन ने पूरे प्रदेश में 7 फरवरी से 22 फरवरी तक निर्माण कार्य को बंद करने का निर्णय लिया है। साथ ही नये टेंडर का बहिष्कार किया है। पांवटा साहिब ठेकेदार एसोसिएशन के सदस्य डीएस ठाकुर, राजेश बंसल, मोहकम सिंह, नंदलाल, तपेन्द्र सैनी, विकास शर्मा, दिनेश, रोहित चौधरी, मनोज चावला, शमशाद
अली, नाजर, मंजीत आदि ने बताया की प्रदेश के ठेकेदारों को गंभीर वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। उनके भुगतान दीवाली 2021 से लंबित है। सरकार व विभाग ने बिलों के भुगतान के लिए पत्थर, गटका, ग्रिट, रेत आदि के लिए एक्स एम फार्म व एम फार्म अनिवार्य कर दिया गया है और जबकि आवश्यकता के अनुसार माइनिंग विभाग कार्यों को निष्पादित करने के लिए पर्याप्त मात्रा में एम फार्म जारी नहीं कर करते है।मांगे संज्ञान में लाने के बाद भी तीन माह बीत जाने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है। मजबूरन ठेकेदारों को 7 फरवरी से 22 फरवरी तक निर्माण कार्य को बंद करना पड़ा है।
3- भाजपा राज में मंहगाई ने तोड़ी जनता की कमर: किरनेश
उत्तराखंड में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मध्य नजर हिमाचल प्रदेश से भी नेता, विधायक और पूर्व विधायकों ने पड़ोसी राज्य मे डेरा डाल रखा है। इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थन मे नुक्कड़ और बड़ी सभाएं आयोजित कर समर्थन मांगा जा रहा है। इसी कड़ी मे पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग भी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार मे डटे हुए हैं। चौधरी किरनेश जंग ने उत्तराखंड के सहसपुर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आर्यंद्र शर्मा के लिए कैंचीवाला में वोट मांगे। इस दौरान वह भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि जब भी केंद्र या किसी राज्य मे भाजपा की सरकार बनी है आम आदमी का जीना दुश्वार हुआ है। भाजपा सरकार मे जनता मंहगाई की मार से त्रस्त है। और यही मंहगाई चुनाव मे बड़ा मुद्दा
बनकर भाजपा को आईना दिखाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भो भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण जनता परेशान है। और जनता ने भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है। उन्होंने सहसपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने की जनता से अपील की। इस दौरान उनके साथ पांवटा साहिब से भाटांवाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी और युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहब्बत अली आदि भी मौजूद रहे। वहीं, उसके बाद पूर्व विधायक चौधरी धोल तपड़ गुज्जर बस्ती में वोट मांगे। उन्होंने महंगाई को एक बार फिर मुद्दा बनाया। उन्होंने ये कहा कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो गरीब लोगों की पार्टी है। पूर्व विधायक लगातार उत्तराखंड में लगातार पार्टी के लिए मेहनत कर रहे है। उनके साथ रफीक अली, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहब्बत अली, सिरमौर सिंह, अकबर अली, शमशेर अली एवम पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
4- पनोग पंचायत घर में पंहुचे विधायक हर्ष वर्धन चौहान, जांची फाइलें।
शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने पनोग, जरवा जुनेली पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनी साथ ही पंचायत में हो रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया। विधायक ने जरवा जुनेली पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने पंचायत सचिव से पंचायत में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पंचायत के रिकॉर्ड की भी जांच की। विधायक हर्षवर्धन चौहान ने बातचीत में बताया कि सोमवार को उन्होंने पनोग व जरवा जुनेली पंचायत में लोगों की शिकायतें आ रही थी कि पंचायतों में कार्य कराने जाओ तो टालमटोल कर देते हैं। पिछले कई समय से पंचायतों के कार्य की पेमेंट नहीं मिल पा रही है। पनोग पंचायत के एक व्यक्ति की शिकायत थी कि पंचायत सचिव पिछले 6 महीने से उन्हें परिवार नकल ही नहीं दे रहे हैं। जिसके बाद पंचायत सचिव को फोन किया गया तो पंचायत सचिव शिलाई की ओर जा रहे थे और उन्होंने फोन में बताया की उनके पास तो पंचायत का परिवार रिकॉर्ड रजिस्टर नहीं है। वह रजिस्टर तो पिछले 6 महीने से पुराने पंचायत सचिव के पास पड़ा है। विधायक ने बताया कि शिलाई ब्लॉक में पंचायत स्तर पर भी व्यापक मनमर्जी ओर भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने बताया कि पंचायत कार्यालय, सचिव अपने घर से
चला रहे हैं। पंचायत का सारा रिकॉर्ड सेकेट्री अपने घर मे रखते हैं। और अपनी मनमर्जी कर रहे हैं। विधायक ने बताया कि जरवा जुनेली पंचायत घर का भी निरीक्षण किया गया जहां पर विधायक फंड के रजिस्टर की जांच की गई। लेकिन सचिव के पास एक रजिस्टर तो उपलब्ध ही नहीं हो पाया ओर एक रजिस्टर अभी आधा अधूरा पड़ा है जिसमें लोगों की पेमेंट आदि अभी तक नहीं हो पाई है और कार्य अधूरे लटके पड़े है। उन्होंने बताया कि इस बारे में मंत्रियों और अधिकारियों से बात की जाएगी ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े और यहां पर जल्द से जल्द सुधार हो।
5- राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में कल इन 2 स्थानों पर लगाया जाएगा बूस्टर डोज, कोविड टीकाकरण यहाँ...
खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 09 फरवरी 2022 को 02 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के लिए भी 09 फरवरी 2022 को 07 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि 09 फरवरी 2022 को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, चैम्बर
ऑफ कॉमर्स में कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र टीकाकरण स्थल पर लाना अनिवर्य होगा। उन्होंने बताया 09 फरवरी 2022 को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतौन, शिवपुर, अम्बोया, एसएसपीएस क्यारदा, एसपीएस शमपुर, विद्यापीठ स्कूल पांवटा साहिब, जीएनएमपीएस पांवटा साहिब इन सभी स्थानों में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।
हिमाचल
1- कामगारों व श्रमिक वर्ग के कल्याण के लिए सरकार कृतसंकल्पः मुख्यमंत्री
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां भारतीय मजदूर संघ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कामगारों और श्रमिक वर्ग के कल्याण के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी विभागों, बोर्डों और निगमों में करूणामूलक आधार पर रोजगार के मामलों की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को पंचायत वैटरनरी सहायकों के नियमितिकरण के मामलों पर उदारतापूर्वक विचार करने के भी निर्देश दिए। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने चार वर्षों के कार्यकाल में दिहाड़ीदारों की न्यूनतम दिहाड़ी 210 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रतिदिन की है, जिससे उन्हें मासिक 2700 रुपये का लाभ प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने औद्योगिक इकाइयों में कार्य करने वाले श्रमिकों को पर्याप्त और समुचित दिहाड़ी सुनिश्चित की है। सभी दिहाड़ीदारों को साप्ताहिक अवकाश भी प्रदान किया जा रहा है। जय राम ठाकुर ने कहा कि गत चार वर्षों में प्रदेश सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं की राशि में 1750 रुपये की बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि बीते चार वर्षों में राज्य सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकताओं के मानदेय में भी 2850 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी की है और आज उन्हें 7300 रुपये प्रतिमाह प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंशकालिक राजस्व कार्यकर्ताओं और स्नातक जल कार्यकर्ता लिपिक (वाटर वर्कर क्लर्क) से सम्बन्धित मामलों पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम, हिमाचल पथ परिवहन निगम और हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सीमित के श्रमिकों और कर्मचारियों की मांगों पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्डों और निगमों की सर्विस कमेटी की बैठकें नियमित आधार पर आयोजित की जानी चाहिए ताकि कर्मचारियों से सम्बन्धित मामलों का निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य में सीमेंट संयंत्र प्रबन्धकों द्वारा श्रमिकों के शोषण पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर सीमेंट संयंत्रों और अन्य औद्योगिक इकाइयों में आंतरिक गतिविधियों के लिए ठेकेदारों के माध्यम से सेवाएं उपलब्ध करवाने की अनुमति प्रदान की जाएगी। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों को श्रमिकों की सभी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जनसंख्या अनुपात में देश में सबसे अधिक कर्मचारी हैं। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी ने पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है और भारत तथा हिमाचल प्रदेश भी इसका अपवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान भारतीय मजदूर संघ ने इस स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश सरकार को अपना रचनात्मक सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य के कर्मचारियों ने भी परीक्षा की इस घड़ी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
विशेष तौर पर आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने महामारी के दौरान अपनी सराहनीय सेवाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष के बजट में इस बैठक में प्राप्त सुझावों को शामिल करने का भी प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से पर्यवेक्षकों की पदोन्नति का कोटा 80 प्रतिशत से बढ़ाकर 90 प्रतिशत किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को नवसृजित 412 पंचायतों में पंचायत चैकीदारों के पदों को सृजित करने और भरने के निर्देश भी दिए ताकि लोगों को सुविधा प्राप्त हो सके। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के अध्यक्ष मदन राणा ने मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा ही कर्मचारियों और श्रमिकों की विभिन्न मांगों के प्रति संवेदनशील रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से वर्ष 2022-23 के लिए राज्य का बजट तैयार करते समय मजदूरों और मजदूर वर्ग की विभिन्न मांगों पर विचार करने का आग्रह किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि भारतीय मजदूर संघ का प्रत्येक कार्यकर्ता राज्य सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए अधिक प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ कार्य करेगा।
2- मुख्यमंत्री ने चौपाल के कुपवी के लिए एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज ओक ओवर, शिमला से चौपाल क्षेत्र के कुपवी खण्ड के लिए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा भेंट की गई एम्बुलेंस को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एम्बुलेंस बैंक द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत इस दूर-दराज के क्षेत्र के निवासियों
के कल्याण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला के माध्यम से भेंट की गई। मुख्यमंत्री ने बैंक के प्रबंधन के इस परोपकारी कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस एम्बुलेंस से कुपवी क्षेत्र के 16,000 से अधिक निवासी लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला डाॅ. सुरेखा और बैंक के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
3- कांग्रेस बहाल करेगी पुरानी पैंशन स्कीम: आशा
कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और डलहोजी की विधायक आशा कुमारी ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पुरानी पैंशन स्कीम बहाल की जाएगी। यह बात उन्होंने उनसे मिलने आई एनपीएस कर्मचारी महासंघ खंड बनीखेत की टीम से कही। टीम की अगुवाई संघ के जिला अध्यक्ष सुनील जरयाल ने की। इस मौके पर सर्वेयर यूनियन के जिला अध्यक्ष दीपक भगवालिया, राजकीय अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष हरी प्रसाद शर्मा, एन.पी.एस.ई. प्रदेश प्रवक्ता ओम आजाद, राज्य महिला विंग उपाध्यक्ष सुषमा चौहान, महिला विंग जिला अध्यक्ष रचना महाजन आदि उपस्थित रहे। विधायक आशा कुमारी ने कहा हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनते ही पुरानी पैंशन बहाल की जाएगी। एन.पी.एस. कर्मचारियों की इस मांग को वह विधानसभा में उठाएंगी। उन्होंने कहा कि अभी तक जयराम सरकार द्वारा कमेटी गठन और 2009 की अधिसूचना को लागू न करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
सरकार कर्मचारियों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। एन.पी.एस. कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष सुनील जरयाल ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने दृष्टि पत्र के वायदों को 4 साल में पूरा नहीं कर पाई है। बार-बार याद दिलाना पड़ रहा है कि 2009 की अधिसूचना और कमेटी की अधिसूचना जारी करे। उन्होंने कहा कि घोषणा करके सरकार भूल जाती है। पूर्व में भी 2003 से 2017 के बीच सेवानिवृत्त एन.पी.एस कर्मचारियों की ग्रैच्युटी को घोषणा के 11 महीनों बाद लागू किया गया था, जिसको लेकर महासंघ सैकड़ों बार मिला था। अगर बजट सत्र में पुरानी पैंशन योजना को लागू नहीं किया गया तो प्रदेश के 1 लाख एन.पी.एस. कर्मचारी शिमला जाकर सरकार का घेराव करेंगे। जिला चम्बा के सभी विधायकों से मिलकर एन.पी.एस. कर्मचारी पुरानी पैंशन बहाली को लेकर अंतिम बार आग्रह करेंगे। मांग पूरी न होने पर चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा।
4- बोर्ड ने जारी किया 12वीं की टर्म-1 परीक्षा परिणाम, देखें यहाँ...
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड की ओर से नवंबर 2021 में ली गई इस परीक्षा के लिए 87,860 परीक्षार्थियों को रोलनंबर जारी किए थे। 87,340 छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। अंतिम परीक्षा परिणाम टर्म-1 और टर्म-2 की परीक्षा के अंकों, आंतरिक मूल्यांकन और प्रैक्टिकल के अंकों को जोड़ कर घोषित किया जाएगा। अंतिम परीक्षा परिणाम तैयार होने के बाद ही मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। मंगलवार को बोर्ड ने 87,340 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया है। इनमें से 62 परीक्षार्थियों को
आरएलडी घोषित किया है, जबकि तीन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम रद्द किया गया है। बोर्ड ने परिणाम को वेबसाइट hpbose.org पर अपलोड कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि टर्म-1 के परिणाम से छात्र यह पता लगा पाएंगे कि उनका प्रदर्शन किस तरह का रहा है। परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम उनके कुल प्राप्त अंक और पहले से अधिसूचित अंकों के महत्व के आधार पर तैयार किया गया है। इस परीक्षा परिणाम में परीक्षार्थी के प्रैक्टिकल अंक और आंतरिक मूल्यांकन को शामिल नहीं किया गया है। यह परीक्षा परिणाम परीक्षार्थी की थियोरी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर निकालकर तैयार किया गया है।
5- HPTU- फरवरी-मार्च में प्रस्तावित परीक्षाओं का शेड्यूल तय।
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने फरवरी-मार्च में प्रस्तावित परीक्षाओं का शेड्यूल तय कर दिया है। 18 फरवरी से 25 मार्च तक बीटेक, बी-फार्मेसी सहित स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों की परीक्षाएं शुरू होंगी। तकनीकी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि बीटेक (सभी कोर्स), बी आर्क, बी फार्मेसी, बीसीए, बीबीए, बीएचएमसीटी,
बीएससी एचएम एंड सीटी, बी फार्मेसी (आयुर्वेद) के नियमित और री-अपीयर और स्नातकोत्तर विषयों में एमटेक, एम फार्मा, एमबीए, एमबीए (पर्यटन), एमएससी भौतिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और पीजी डिप्लोमा योग के पहले सत्र की परीक्षाओं की फाइनल तिथियां घोषित कर दी हैं। विद्यार्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर परीक्षा तिथियां देख सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि परीक्षाएं सुबह और शाम के सत्र में होंगी। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के संबंध में सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षकों और शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों, निदेशकों को हिदायत दी है कि कोविड महामारी को लेकर जारी प्रदेश सरकार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशों को पूरा पालन करें।
6- NEET- दूध बेचने वाले की बेटी प्रदेश में पांचवें स्थान पर।
नीट की परीक्षा में हमीरपुर जिला के पुरनार गांव की कुमारी नाजिया ने हिमाचल में 5वां स्थान हासिल किया है। नाजिया को एसपी हमीरपुर डाॅ. आकृति शर्मा ने अपने कार्यालय में सम्मानित किया है। एसपी ने कुमारी नाजिया को प्रशंसा पत्र और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित व प्रोत्साहित किया है। कुमारी नाजिया ने वर्ष 2022 की नीट की परीक्षा में 5वां रैंक (स्थान) प्राप्त करके अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर (हिप्र) में
एमबीबीएस में प्रवेश प्राप्त किया है। बड़ी बात यह है कि कुमारी नाजिया एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखती हैं तथा इन्होंने कठोर परिश्रम करके यह स्थान प्राप्त किया है। नाजिया की माता नुसरत एक गृहिणी हैं तथा पिता शाहद्दीन दूध बेच कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। कुमारी नाजिया ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटहानी से की है। अपने माता-पिता, जिला व प्रदेश का नाम रोशन करने वाली कुमारी नाजिया आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणास्रोत बनकर उभरी है।
7- शिक्षक महासंघ ने रैगुलर करने से रोकने वाले शिक्षा उप निदेशक पर मांगी कार्रवाई।
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर उन्हे मांग पत्र सौंपा है। महासंघ के प्रांत महामंत्री डाॅ मामराज पुंडीर ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ प्रदेश में शिक्षकों की समस्याओं को समय समय पर सरकार के तक पहुंचाने की कोशिश करता है। प्रदेश के कर्मचारियों के प्रति आपका हमेशा से सॉफ्ट कार्नर रहा है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ शिक्षको के कुछ विषयों को आपके ध्यान में लाने का प्रयास कर रहा है। जिसमे मुख्य रूप से शिक्षा विभाग में 20 वर्षो से कार्यरत कम्प्यूटर शिक्षको के लिए तर्कसंगत नीति विभाग अपने अधीन लेने, पिछले 10 वर्षो से विद्यालयों में सेवाएं दे रहे एसएमसी अध्यापको की नीति में बदलाव करते हुए
क्लाॅज 9 औऱ क्लॉज़ 10 को हटा कर इनकी नौकरी पर लटकी तलवार से छुटकारा दिलाने। इससे पूर्व पैरा टीचर पॉलिसी, पेट टीचर पॉलिसी, पीटीए टीचर पॉलिसी ओर EGS ओर NRST के तहत नियुक्त अध्यापको की नीति में रेगुलर आने या प्रोमोशन पर आने पर उनकी नौकरी खोने का खतरा बरकरार था। बाद में आप के आशीर्वाद से सभी 15000 अध्यापक नियमित हो गए। हिमाचल सरकार ने प्रदेश के 45000 शिक्षको के लिए अंतर जिला ट्रांसफर नीति बनवाई है। जिसका हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ आपका आभार व्यक्त करता है। हाल ही में आपने प्रदेश में अनुबंध काल को घटा कर दो वर्ष कर दिया है। जिससे प्रदेश में हजारों कर्मचारियों को लाभ हुआ है। अंतर जिला ट्रांसफर हुए शिक्षकों को कई जिलों ने जिसमे मंडी, बिलासपुर, कुल्लू, सिरमौर ओर सोलन ने 2 वर्ष पूरे होने के बाद रैगुलर करने से रोक दिया है। प्रदेश के बाकी जिलो में ट्रांसफर हुए शिक्षको को नियमित कर दिया है। ऐसे उप शिक्षा निदेशकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए इन्हें नियमित किया जाए। मंडी जिला में 8 अगस्त को घोषणा के अनुसार महासंघ की 12 मांगे आज भी पेंडिंग पड़ी है। आप से आग्रह है कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षको की समस्याओं को ओर पिछले बजट सत्र में उच्च स्तरीय कमेटी बनाने के बाद भी शिक्षकों की समस्याए यथावत है। आप से आग्रह है कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ को बैठक हेतु बुलाकर समस्याओं पर चर्चा करें। प्रदेश के महाविद्यालयों में दो वर्ष पूरा कर चुके सह प्राचार्य को जल्द नियमित किया जाए और टीजीटी, जेबीटी, सीएंडवी की परीक्षा का कॉमिशन पास कर चुके परीक्षार्थी को तुरंत नियुक्ति दी जाए। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ इकन मांगों पर कार्यवाही की उम्मीद करता है। जिससे इन शिक्षकों की समस्याओं का निवारण किया जा सके। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ समस्त शिक्षा वर्ग की तरफ से आभारी रहेगा।
8- अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा मुद्रित कलेंडर का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा छपवाए गए कैलेंडर को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय ठाकुर जयराम ने लांच किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अखिल भारतीय राष्ट्रीय सचिव माध्यमिक संवर्ग पवन मिश्रा ने कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राष्ट्रीय दर्शन के वैचारिक अधिष्ठान से अभिप्रेरित एवं भारतीय से ओतप्रोत शिक्षा एवं समाज की संकल्पना को लेकर चलने वाला एक देशव्यापी संगठन है। 1988 में प्रारंभ महासंघ की गंगोत्री आज 29 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के संबंध विद्यालयों महाविद्यालयों विश्वविद्यालयों शिक्षक महासंघ के संगठनों के 1200000 से अधिक सदस्यों की विशाल वैतरणी बन गई है। शिक्षा के संपूर्ण एवं सर्वांगीण परिदृश्य को दृष्टि में रखते हुए पूर्व प्राथमिक से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक के देशभर के शिक्षकों को भारतीय जीवन दर्शन के आधार पर पारिवारिक भाव से संगठित करने हेतु महासंघ और अहर्निश कृत संकल्प है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राष्ट्रहित में शिक्षा ,शिक्षा के हित में शिक्षक, शिक्षक के हित में
समाज के जैसी उदात्त धेयमूलक त्रिपुटी के साथ राष्ट्रीय शिक्षा सदृश सात्विक उपकरण द्वारा सभ्य सुसंस्कृत समाज से सुसज्जित भव्य राष्ट्र निर्माण के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार राजीव सहजल, तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडेय, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर, संगठन मंत्री विनोद सूद, प्रान्त सहसंगठन मंत्री भीष्म सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय शंकर, सहित हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा प्रकाशित एवं मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लांच किए इस विशेष कैलेंडर में स्वामी विवेकानंद जी, पंडित लाल मदन मोहन मालवीय जी, महर्षि दयानंद सरस्वती जी, महात्मा गांधी जी, भगिनी निवेदिता, विनोबा भावे, रविंद्र नाथ ठाकुर, महर्षि अरविंद, सुभाष चंद्र बोस जी सहित लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी के सुविचारित वक्तव्य एवम विचार संकलित हैं। वर्ष 2022 का यह कैलेंडर भारतवर्ष की इन महान विभूतियों को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा सम्मानपूर्वक समर्पित है।
9- पत्थरों के नीचे पिसने से कामगार की दर्दनाक मौत।
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहाँ के परवाणु से शिमला तक चल रहे फोरलेन कार्य में लगातार पहाड़ों से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण एक कामगार की भी मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक सोलन के सलोगड़ा के समीप दौंसी में फोरलेन का कार्य कर रहे थें। इस दौरान एक चट्टान मजदूर पर आ गिरी। जिससे उसकी मौके पर ही मोत हो गई। मृतक पिछले कल ही उत्तर प्रदेश के महारजगंज जिला के अपने गांव से काम पर
आया था। वहीं अस्पताल पहुंचे मृतक सोहन चौहान के साथी कामगार व सुपरवाइजर महेश जसवाल ने बताया कि फोरलेन का कार्य कर रही एरिफ कंपनी द्वारा सलोगड़ा के समीप पुल बनाने का कार्य किया जा रहा था कि अचानक पहाड़ से चट्टान गिरी जिसकी चपेट में आने से सोहन चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि साथी कामगारों ने सोहन चौहान को चट्टान के नीचे से निकाला और अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने सोहन लाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच फोरलेन निर्माण कार्य मे लगी कंपनी के अधिकारियों से बात कर इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-