Sirmour: माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में दिल्ली से पंहुची टीम, जानिए क्या रही वजह... ddnewsportal.com

Sirmour: माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में दिल्ली से पंहुची टीम, जानिए क्या रही वजह... ddnewsportal.com

Sirmour: माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में दिल्ली से पंहुची टीम, जानिए क्या रही वजह...

जिला सिरमौर मुख्यालय स्थित माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में दिल्ली से आई टीम द्वारा सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार का उदेश्य "जर्मन भाषा पर फोकस और यहां की नर्सों को जर्मनी के अस्पतालों में भर्ती करने" पर केंद्रित रहा।


इस अवसर पर बी.एससी नर्सिंग तृतीया वर्ष, बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष और जीएनएम तृतीया वर्ष की छत्राओ द्वारा भाग लिया गया। इस अवसर पर नर्सिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गई और विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने संदेह दूर किये। छात्रों के माता-पिता भी इसमें प्रस्तुत हुए कॉलेज प्रबंधन और शिक्षकों ने सभी टीम के सदस्य के प्रयासों की सराहना की। माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की

प्रधानाचार्य रिजी गीवर्गीस ने अपने संबोधन में कहा कि ये जानकारी नर्सों के लिए बहुत ज़रूरी है। ताकि वो अपना भविष्य विदेश में बना सके। उन्होंने इस तरह के आयोजनों को जारी रखने पर जोर दिया ताकि छात्र इस विषय में अधिक जागरूक हों और इस ज्ञान का प्रचार कर सकें।


कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों और आयोजकों के प्रयासों की सराहना की गई। माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण सीख और प्रेरणा का स्रोत बना।