Paonta Sahib: भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव- 9 मई को भव्य शोभा यात्रा, 10 को हवन-पूजन व कीर्तन ddnewsportal.com
Paonta Sahib: भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव- 9 मई को भव्य शोभा यात्रा, 10 को हवन-पूजन व कीर्तन, ब्राह्मण सभा ने बैठक कर बनाई आयोजन की रूप-रेखा
ब्राह्मण सभा पाँवटा साहिब इकाई की बैठक का आयोजन संरक्षक मदन शर्मा की अध्यक्षता में श्री शिव मंदिर तारुवाला में किया गया। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 10 मई 2024 दिन शुक्रवार, अक्षय तृतीया को भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव कार्यक्रम बारे विचार विमर्श तथा चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया की 9 मई 2024 को शोभा यात्रा श्री भगवान परशुराम मंदिर, श्री शिव मंदिर बद्रीपुर से भगवान श्री परशुराम चौक से होते हुए विश्वकर्मा मंदिर, श्री गीता भवन मंदिर मेन बाजार पाँवटा साहिब से होकर वापस श्री शिव मंदिर बद्रीपुर में सम्पन्न होगी।
10 मई 2024 को सुबह हवन-यज्ञ, जल अभिषेक श्री भगवान परशुराम तथा शाम को भजन कीर्तन राहुल सेवल एवं टीम के द्वारा होगा, तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि सुभाष शर्मा, पिपली वाला को महासचिव ब्राह्मण सभा और राजकुमार भारद्वाज, भुपपुर को वरिष्ठ उपप्रधान ब्राह्मण सभा पाँवटा साहिब का दायित्व सौंपा गया। श्री भगवान परशुराम जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए इस बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी मंदिर समितियों, सनातन धर्म पाँवटा साहिब, शिलाई एवं पाँवटा साहिब के अंतर्गत गिरिपार क्षेत्र के सम्मानित परिवारों एवं भगवान परशुराम जी के अनन्य भक्तों के साथ-साथ धारटी-धार क्षेत्र के धर्मालंबियों को भी परशुराम जयंती समारोह समिति के साथ जोड़ा जाने का निर्णय सर्वसम्मति से
लिया गया। ब्राह्मण सभा पाँवटा साहिब एवं भगवान परशुराम जन्मोत्सव आयोजन समिति की आगामी बैठकें पिपली वाला मंदिर पीपलीवाला में, जिसमें क्यारदा, माजरा एवं टोक्यो क्षेत्र के धर्मालंबी शामिल होंगे, वहीं बातामंडी में बहराल, सतीवाला, पातीलियों क्षेत्र के धर्मालंबी शामिल होंगे। साथ ही साथ एक बैठक का आयोजन देई जी साहिबा मंदिर पाँवटा साहिब में, पाँवटा नगरपालिका क्षेत्र के धर्मालंबियों की बैठक आयोजित होगी। इसी के साथ-साथ आंज- भौंज क्षेत्र की बैठक अंबोया या दिघाली में स्थित भगवान परशुराम मंदिर में बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ-साथ मंगलवार को सनातन धर्म सभा पाँवटा साहिब, विश्व हिंदू परिषद पाँवटा साहिब एवं अन्य धार्मिक संगठनों की बैठक गीता भवन मंदिर पाँवटा साहिब में बुलाई गई है, जिसमें भगवान परशुराम जन्मोत्सव आयोजन को विस्तृत रूप प्रदान किए जाने की योजना को अंतिम मोहर लगाई जाएगी।
बैठक में निम्नलिखित सदस्य शामिल रहे, मदन शर्मा, अश्विनी शर्मा प्रधान, सुधांशु कौशिश, युवा प्रधान, अजय शर्मा, नवीन शर्मा, रजत शर्मा, किरण भारद्वाज, प्रमोद शर्मा, विजय भारद्वाज, राजकुमार शर्मा, राहुल सेवल, राजेश शर्मा, अजय शर्मा एवं अनुप शर्मा आदि मौजूद रहे।