117 वर्ष का हुआ यह सामाजिक संगठन ddnewsportal.com

117 वर्ष का हुआ यह सामाजिक संगठन ddnewsportal.com

117 वर्ष का हुआ यह सामाजिक संगठन 

स्थापना दिवस पर हुआ फिर एक नेक काम, जारी रहेगी मुहिम 

रोटरी इंटरनेशनल 117 वर्ष का हो गया है। पांवटा साहिब में रोटरी क्लब ने रोटरी इंटरनेशनल के स्थापना दिवस को 117 वर्ष होने पर रोटरी पांवटा सखी और रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स, रोटरी कम्युनिटी कॉर्प्स धौलाकुआँ ने संयुक्त तत्वावधान में सनफार्मा कम्युनिटी हेल्थ केयर सोसाइटी पांवटा साहब ने एक मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया। सुरक्षित मातृत्व पर जागरूकता आयोजित की गई और लगभग 20 प्रसवपूर्व महिलाओं की जांच

की गई और स्वस्थ होने के लिए परामर्श दिया गया। सनफार्मा के आंचल प्रोजेक्ट के तहत पोषाहार और जांच कर सप्लीमेंट दिए गए। यह शिविर सरकारी स्कूल नौरंगाबाद और गुर्जर बस्ती में आयोजित किया गया था, जहां लोग जांच और दवा लेने पहुंचे। उच्च रक्तचाप और मधुमेह की जांच की गई और सनफार्मा टीम द्वारा सभी को मुफ्त दवाएं दी गईं। कुल लाभार्थी एक दिन में 150 से 170 थे। इस मौके पर नाहन के प्रधान राकेश थापा, सखी प्रधान डॉक्टर नीना सबलोक, असिस्टेंट गवर्नर हिमांशु भाटिया, प्रगति सबलोक, कुलदीप सिंह, डॉक्टर मंजु शर्मा, अजय तोमर, विनीत गुप्ता, सोनिया भाटिया, विभोर कुमार और सन फ़ार्मा की टीम भी शामिल रही।