Paonta Sahib: HPSEBL में OPS बहाली में देरी पर जताया रोश ddnewsportal.com

Paonta Sahib: HPSEBL में OPS बहाली में देरी पर जताया रोश ddnewsportal.com

Paonta Sahib: HPSEBL में OPS बहाली में देरी पर जताया रोश

जेई/एएई एसोसिएशन अध्यक्ष महेश चौधरी बोले; शिमला प्रदर्शन में कर्मचारी संघ का किया जाएगा समर्थन 

एचपीएसईबीएल में ओपीएस के कार्यान्वयन में देरी के मामले पर चर्चा करने के लिए एचपीएसईबीएल जेई/एएई एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। सभी विभागों ने ओपीएस लागू कर दिया है, लेकिन एचपीएसईबीएल प्रबंधन इसे लागू करने में देरी कर रहा है। इसलिए बैठक में निर्णय लिया गया कि एचपीएसईबीएल जेई/एएई एसोसिएशन 25 मई को पुरानी पेंशन योजना के कार्यान्वयन के लिए मुख्यालय कुमार हाउस शिमला में सामूहिक प्रदर्शन के लिए कर्मचारी संघ की सहायता करेगा।


एचपीएसईबीएल जेई/एएई एसोसिएशन अध्यक्ष महेश चौधरी और महासचिव मुकेश राठी ने बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन को लागू करने में हो रही देरी को निंदनीय बताया। उन्होंने सवाल किया कि जब प्रदेश के सभी विभागों सहित सरकार के उपक्रमों में ओपीएस लागू हो गई है तो बिजली बोर्ड प्रबंधन इसे लागू करने में देरी क्यों कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर बोर्ड में पुरानी पेंशन जल्द बहाल नहीं हुई तो हिमाचल प्रदेश एचपीएसईबीएल जेई/एएई एसोसिएशन 25 मई को कर्मचारी यूनियन के प्रदर्शन में शामिल होगी। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि बैठक में सर्व सहमति से फैसला लिया गया कि एचपीएसईबीएल जेई/एएई एसोसिएशन वर्तमान में या भविष्य में बोर्ड के विघटन को लेकर की जाने वाली प्रक्रिया का विरोध करेगी। बोर्ड के कर्मचारियों के विरोध के बाद ही बोर्ड अपने पुराने रूप में कायम रह पाया है। इसका सीधा फायदा प्रदेश के लोगों को सस्ती बिजली के रूप में पिछले कई सालों से मिल रहा है।