Paonta Sahib: विद्यालय स्तर पर गठित सभी समितियों की मासिक बैठक करें सुनिश्चित- डाॅ दीर्घायु ddnewsportal.com
Paonta Sahib: विद्यालय स्तर पर गठित सभी समितियों की मासिक बैठक करें सुनिश्चित
खंड परियोजना अधिकारी डा.दीर्घायु प्रसाद ने सभी स्कूल मुखिया को दिए दिशा-निर्देश, ये रहे मौजूद...
शिक्षा खंड पांवटा साहिब की मासिक समीक्षा बैठक पाँवटा साहिब के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुई। इस बैठक में डॉ दीर्घायु प्रसाद, खंड परियोजना अधिकारी ने सभी मुखिया को अवगत करवाया कि विद्यालय स्तर पर बनी प्रत्येक समिति की मासिक बैठक सुनिश्चित करें। उस बैठक में किन-किन समस्याओं का निदान हुआ है, उसका विवरण भी पंजीकृत करें।
बैठक की शुरुआत खंड स्रोत समन्वयक श्री सुरेश कुमार शर्मा ने समग्र शिक्षा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विषयों पर चर्चा की। मुख्य विषय के पी आई समीक्षा, ई संवाद मूल्यांकन एवं उपस्थिति, उत्तम शिक्षण प्रोत्साहन, 15 वर्ष से अधिक के निरक्षरों की सूची, युवा संसद का आयोजन, हेल्थ एंड वैलनेस, एक भारत श्रेष्ठ भारत, विद्यालय इतिहास का अभिलेख, सीखने के प्रतिफल जैसे
कार्यक्रमों पर आधारित इस बैठक में शिक्षा खंड पांवटा साहिब के 35 प्रधानाचार्य, मुख्य अध्यापक एवं विद्यालय प्रभारी ने भाग लिया। इस बैठक के अंत में स्पेशल एजुकेटर विवेकानंद ने दिव्यांग विद्यार्थियों के संदर्भ में कानून के अंतर्गत मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया। इस बैठक में प्रवीण झाम, डॉ मोहीराम चौहान, जोगीराम, डॉ प्रेमपाल ठाकुर, कमला ठाकुर, यशपाल, रीना पलियाल, अंजू सूरी, भूपेंद्र चौहान, ज्ञानचंद, बसंत राणा, रामपाल चौधरी, विपिन पटियाल, राजकुमार पराशर, सुरेश कुमार शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, सुबोध कुमार, बाबूराम शर्मा, वानी विलास भट्ट, जीवन प्रकाश जोशी इत्यादि मौजूद रहे।