डिग्री काॅलेज पांवटा के 32 मेधावियों को मिले लैपटाॅप ddnewsportal.com

डिग्री काॅलेज पांवटा के 32 मेधावियों को मिले लैपटाॅप ddnewsportal.com

डिग्री काॅलेज पांवटा के 32 मेधावियों को मिले लैपटाॅप 

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने किए वितरित, प्राचार्या ने दी बधाई।

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पाँवटा  साहिब में आयोजित  कार्यक्रम में श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना के अंतर्गत मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरित किए गए जिसमें श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पाँवटा साहिब के वर्ष 2018-19 और  2019-20 में बी0ए0, बी0एस0सी0और बी0 कॉम में मेरिट में आने वाले 32 छात्र छात्राओं को

ऊर्जा मंत्री श्री सुख राम चौधरी द्वारा लैपटाप प्रदान किए गए। बीते दिवस यह कार्यक्रम मंडी के पडल मैदान में मुख्यमंत्री जय राम  ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित लैपटॉप वितरण समारोह की कड़ी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने लैपटॉप प्राप्त करने वाले बच्चों को भविष्य में भी निष्ठा और लग्न से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। लैपटॉप प्राप्त करने वालों में पुनीत राठौर, कुमारी पूजा,

कल्पना, अंकित रावत, अलका, सिमरन, नैना, सोनम थापा, अंतरिक्ष पूनिया, रजनी, मानसी, मुकुल कुमार, पूजा देवी, प्रेरणा शर्मा, राहुल मीनू, शिवाली शिवाली शर्मा विरंजना, वैशाली सक्सेना, अंशुल शर्मा आदि रहे। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 वीना राठौर ने लैपटॉप प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों  को बधाई  दी और उनके उज्जवल  भविष्य की कामना की।