पहली जून तक खिसका लाॅकडाउन- ddnewsportal.com
पहली जून तक खिसका लाॅकडाउन
सरकार ने कोरोना के मामलों मे गिरावट के चलते बंदिशें एक सप्ताह और बढ़ाने का लिया निर्णय।
बिहार सरकार ने लाॅकडाउन को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है। अब यहां पर आगामी 1 जून तक बंदिशें लागू रहेगी। बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। अपने ट्विटर अकाउंट पर मुख्यमंत्री
नितीश कुमार ने लिखा है कि लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना के मामलों मे भी कमी दिखी है। अतः बिहार मे 25 के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया। गोर हो कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी 26 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया है। यहां पर भी पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों मे गिरावट देखी गई है लेकिन डेथ रेट सरकार को चिंतित कर रहा है। ऐसे मे जानकार
मानते हैं कि हिमाचल सरकार को पहले को तरह गलती कर बंदिशें एकदम से नही हटानी चाहिए। यह संक्रमण को खत्म करने का समय हैं और यदि सरकार ने छूट देनी शुरू कर दी तो इसके उलट परिणाम भी आ सकते हैं। संभावना यह जताई जा रही है कि हिमाचल प्रदेश कैबिनेट भी इस माह तक बंदिशें जारी रख सकती है।