इसरो मे सिरमौर ....... 30 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com

इसरो मे सिरमौर .......  30 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com
पांवटा साहिब: यहां के मिनी सचिवालय के समक्ष गोवंश के साथ सांकेतिक अनशन पर बैठे गो सेवक, आज शाम एसडीएम विवेक महाजन ने जूस पिलाकर 24 घंटे का यह अनशन तुड़वाया है।

इसरो मे सिरमौर .......

30 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा 

भर्ती प्रक्रिया जारी, राजगढ़ के युवा का कमाल, पाकिस्तान उठाएगा फायदा, टिकट की दावेदारी, तहसीलदार ट्रांसफर, 8 मंजिला बिल्डिंग धवस्त, 40 हजार कर्मचारियों को लाभ, वैक्सीन लगाओ, मौसम बेईमान, तोड़ा अनशन और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- गोवंश सेवक सचिन ओबराॅय ने 24 घंटे बाद तोड़ा अनशन, एसडीएम ने पिलाया जूस। 

गोवंश को उसका हक दिलाने के लिए पांवटा साहिब के एसडीएम कार्यालय के बाहर 24 घंटे के सांकेतिक धरने पर बैठे गो सेवक सचिन ओबराॅय ने अनशन खत्म कर दिया है। एसडीएम विवेक महाजन ने शाम करीब साढ़े पांच बजे जूस पिलाकर गो सेवक का अनशन तुड़वाया। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि इनकी मांगों पर कार्य शुरू हो गया है। और कुछ काम दो तीन दिनों मे सिरे चढ़ जायेंगे। उन्होंने इस दौरान लोगों से भी अपने गोवंश सडकों

पर न छोड़ने का आह्वान भी किया। उधर, गो सेवक सचिन ओबराॅय ने कहा कि यह 24 घंटे का सांकेतिक अनशन था। यदि चार पांच दिनों मे गाय माता की मांगों को पूरा नही किया जाता तो अगला कदम उठाया जाएगा। गोर हो कि बीती शाम पांच बजे गो सेवक अपने साथ गोवंश को लेकर पंहुचे और एसडीएम के मार्फत जिलाधीश सिरमौर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद 24 घंटे का सांकेतिक अनशन शुरू किया गया। इनका कहना है कि प्रदेश मे गोवंश सडकों पर बेसहारा घूम रहा है। सरकार डेढ़ प्रतिशत सेस शराब पर लगा रही है जिससे करोडों रूपये एकत्रित होते हैं लेकिन गोवंश की हालत देखी जाएं तो कोई जिला ऐसा नही जहां वह सडकों पर धक्के न खा रही हो। ज्ञापन मे कहा गया है कि यदि तीन दिन के भीतर सिरमौर जिला की सडकों से गोवंश सरकारी गोशाला मे न भेजे गये और सरकारी गोशालाओं की हालत न सुधारी गई तो नाहन मे पशुपालन विभाग के कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकाल के लिए धरना दिया जाएगा। 

2- समाज को अनिल सैनी जैसे व्यक्तित्व की जरूरत- हिमांशु

जब तक समाज मे अनिल सैनी जैसे व्यक्ति है जरूरतमंद की सेवा जारी रहेगी। यह बात रोटरी पांवटा साहिब के पूर्व प्रेजिडेंट और वर्तमान मे एसिस्टेंट गर्वनर हिमांशु भाटिया ने कही। आज समाजसेवी अनिल सैनी का जन्म दिन है। आपने जन्म दिन के मौके पर समाजसेवी अनिल सैनी ने पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में फल और हैंड सेनिटिज़ेर वितरित किये। साथ ही सभी मरीजों के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की। उनके साथ शांति स्वरुप गुप्ता, राकेश रहल और हिमांशु भाटिया भी शामिल रहे। हिमांशु भाटिया ने

बताया अनिल सैनी काफी वर्षो से सामाजिक कार्यो में हिस्सा ले रहें हैं और पांवटा साहिब शहर के विकास के कार्य भी कर रहे। जब वह 2019-20 मे रोटरी के प्रधान थे, तब भी उन्होंने काफी प्रोजेक्ट किये। जिसमे स्वस्थ सम्बन्धी कार्य, स्कूल के बच्चों के लिए स्वेटर, किताबें, कन्या के लिए १०० के करीब सेनेटरी नैपकिन वेंडिन्ड मशीन और पांवटा के यमुना पुल की स्ट्रीट लाइट्स जो की काफी सालो से बंध थी, उनको ठीक करवाया। यमुना पथ का सौंदर्यकरण सहित ऐसे अनगिनत कार्य किये। हमारे समाज को ऐसे व्यक्तियों की काफी जरूरत है। वह भगवन से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ताकि अनिल सैनी ऐसे ही समाज के कार्य करते रहे और स्वस्थ रहे। 

3- पांवटा कन्या विद्यालय की निर्मल जिले में अव्वल।

जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला सिरमौर के सौजन्य से गत 14 सितंबर हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राजभाषा निबंध लेखन प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब की छात्रा निर्मल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राजभाषा की शान में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के लगभग सभी विद्यालयों की

छात्राओं ने भाग लिया था और उस प्रतियोगिता में निर्मल छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त करके राजकीय कन्या विद्यालय का नाम रोशन किया है। निर्मल की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इंदर सिंह राणा ने प्रधानाचार्य एवं स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। प्रधानाचार्य डॉ दीर्घायु प्रसाद ने छात्रा एवं उसके उसके माता-पिता को शुभकामनाएं प्रेषित की है, साथ ही साथ प्रधानाचार्य ने उक्त बालिका को तैयार करवाने वाले शिक्षक प्रियंका वर्मा, शीतल शर्मा, ज्योति कुमारी को भी बधाई दी है। छात्रा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अध्यापक गणों को दिया है। 

4- नशे का प्रयोग युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से कर देता है कमजोर: बीर बहादुर 

पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय की जीवन कौशल समिति द्वारा Drug Abuse Among Youth विषय पर एक  व्याख्यान का आयोजन किया गया I जिसमे बीर बहादुर (HPS) Sub Divisional Police, Officer Paonta Sahib ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. वीणा राठौर प्राचार्या राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब व मुख्य वक्ता द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन द्वारा की गयी  तत्पश्ताप मुख्य अतिथि बीर बहादुर को

पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्या वीना राठौर ने कार्यक्रम के key note speaker का विधिगत स्वागत किया। बीर बहादुर जी ने छात्रों को बताया कि नशे का प्रयोग युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर कर देता है। Drug abuse क्या है और उसके किस तरह के दुष्प्रभाव हमारे शरीर पर होते हैं, इस पर भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने Drug free Himachal app भी students  के साथ साँझा की। इस अवसर पर life skill committee की कन्वीनर प्रो0 विम्मी रानी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। उन्होंने कहा कि भौतिकता हमें प्रभावित कर रहा है और हम अपनी जिंदगी का असली मकसद जो खुश व संतुष्ट रहना है उसे भूलते जा रहे और उसे पूरा करने के लिए नशों का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समय में अभिभावकों को बच्चों के साथ दोस्ती और प्यार का माहौल रखने की जरुरत है। कार्यक्रम के अंत में Life Skill Committee की मैंबर प्रोफेसर भारती ने मुख्य अतिथि, key note Speaker, Staff व विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर Life Skill Committee की Convener Prof. Vimmi Rani, Member Prof. Bharti, Dr. Vinita Paul , Dr. Pooja Bhatti  व अन्य Staff Members में डॉ. राजेश त्रेहण , डॉ. मोहन सिंह, डॉ. उषा जोशी, डॉ. किरण , प्रो. रेनू, प्रो. कल्याण , प्रो. धनमन्ति प्रो. सुशील, प्रो. रिंकू ,प्रो.  स्वामीनाथ व डॉ. जाहिद अली  व सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।

5- शमशेर स्कूल नाहन में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को दी जाएगी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 152वीं जयंती के अवसर पर शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन में सुबह 6 बजे महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद एक प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जिसमें शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चे, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं वरिष्ठ नागरिक भाग लेगें। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि प्रभात फेरी शमशेर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) स्कूल से बड़ा चौक,

गुन्नुघाट, मालरोड से होती हुई चौगान में आकर समाप्त होगी, जिसमें शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चे व अध्यापक भाग लेगें। उपस्थित लोगों को राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई जाएगी और स्वच्छता ही सेवा पर आधारित जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस अवसर पर रेडक्रॅास सोसायटी के सौजन्य से डा0 वाईएस परमार राजकीय मेडिकल कालेज नाहन में कुष्ठ रोगियों को कम्बल व फल प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, आयूष विभाग की ओर से मरीजों को इम्यूनिटी ब्यूस्टर दिया जाएगा। बैठक में सहायक आयुक्त प्रियंका चन्द्रा, एसडीएम नाहन रजनेश कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

6- सिरमौर को प्लास्टिक कचरा मुक्त करने के लिए 1 अक्टूबर से चलेगा स्वच्छ सिरमौर अभियान- सोनाक्षी सिंह

अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर जिला सिरमौर को सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने के लिए 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छ सिरमौर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश के सभी 744 जिलों में  सिंगल यूज प्लास्टिक इकत्रित किया जाएगा जिसके अर्न्तगत जिला सिरमौर में एक माह के स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान 5484

किलोग्राम प्लास्टिक कचरा एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया कि इस स्वच्छ सिरमौर अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है जिसके लिए लोगों को संगठित करना और स्वच्छ भारत पहल में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है और जनभागीदारी से इस कार्यक्रम को सफल बनाना है। उन्होंने बताया कि यह अभियान जिला के  शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा जिसमें नेहरू युवा केंद्र के अंतर्गत पंजीकृत 150 युवक मंडलों के लगभग 2000 से अधिक युवा इस स्वच्छ सिरमौर कार्यक्रम से जुड़ेंगे जो कि घर द्वार से कूडा एक़ित्रत करने के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करेंगे। इसके अतिरिक्त सभी उपमंडल अधिकारी, खंड विकास अधिकारी व नगर पालिका परिषदों के सदस्य भी अपनें कार्य क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाएगें। उन्होंने बताया कि इस अभियान में बेहतर कार्य करने वाले युवक मंडलों व स्वंयसेवियों को जिला स्तर पुरस्कृत किया जाएगा। इस कार्यक्रम के

अंतर्गत कूड़ा के हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सफाई के अतिरिक्त जिला के सभी पर्यटन स्थल, शिक्षण संस्थान, बस स्टैंड, राष्ट्रीय राजमार्ग, ऐतिहासिक और विरासत भवन, धार्मिक संस्थान, अस्पताल और जल संसाधनों के आसपास की सफाई भी की जाएगी। इसके अतिरिक्त नाहन में  सार्वजनिक स्थानों ,कूडा कचरा फैंके जाने वाली जगहों के आस-पास की दीवारों पर स्वच्छता सम्बन्धी नारा लेखन कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि समाज के सभी वर्गों, पंचायती राज संस्थानों और सरकारी व गैर सरकारी संगठनों को अपने आसपास के कार्यक्षेत्र व कार्यालयों  को स्वच्छ रखने और कचरा मुक्त बनाने के 1 दिन निर्धारित करना होगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी इस स्वच्छता अभियान से जुडकर जिला को प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाने में अपनी भागिदारी सुनिश्चित करें। 

7- सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती का करें अधिक प्रचार-प्रसार: सोनाक्षी

अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने कृषि विभाग को सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने को कहा ताकि सिरमौर के अधिकतम किसान प्राकृतिक खेती से जुड़ सकें। अतिरिक्त उपायुक्त आज यहां कृषि विभाग जिला सिरमौर द्वारा राष्ट्रीय बांस मिशन के अंतर्गत एकत्रित कृषि प्रणाली पर एक दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता कर रही थी। इस कार्यशाला में जिले के समस्त विकास खण्डों से लगभग 80 किसानों सहित 4 महिला स्वयं सहायता समूह मौजूद रहे। सोनाक्षी सिंह तोमर ने कहा कि किसानों को कृषि तथा उद्यान विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत दि जा रही वित्तिय सहायता का लाभ लेने के लिए आगे आना चाहिए। मुख्यातिथि ने प्राकृतिक खेती को बढावा देने हेतु किसानों से

आग्राह किया कि वो इस पद्धति को आने वाले समय में भी जारी रखें ताकि लोगों तक जहर मुक्त खाद्य उत्पाद पहुँच सकें और स्वास्थय के साथ साथ पर्यावरण को भी शुद्ध रख सकें। मुख्यातिथि द्वारा इस कार्यशाला के दौरान कृषि में उत्कृष्ट कार्य कर रहे किसानों को भी सम्मानित किया गया। अन्य विभागों से आए हुए अधिकारियों को भी मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अन्य महिलाओं को प्रेरित करने को कहा। कार्यशाला के दौरान उपनिदेशक कृषि विभाग डॉ राजेंदर ठाकुर ने एकत्रित कृषि प्रणाली के बारे किसानों को अवगत करवाया। कार्यशाला में उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ नीरू शबनम ने किसानों को रेबीज के बारे जागरूक किया। इसके अतिरिक्त, उपनिदेशक उद्यान विभाग डॉ सतीश शर्मा, परियोजना निदेशक (आत्मा) डॉ साहब सिंह, जाईका परियोजना डॉ राम नाथ, विपणन सचिव एपीएमसी डॉ राज कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे, जिन्होंने अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित चुनौतियों, अवसर व योजनाओं बारे किसानों को अवगत करवाया।

8- ग्राम पंचायत बर्मा पापड़ी में पोषण माह अभियान का हुआ समापन।

जिला सिरमौर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित की गई राष्ट्रीय पोषण माह अभियान का आज ग्राम पंचायत बर्मा पापड़ी में समापन हुआ इस कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम वासियों को पोषण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सभी को संतुलित आहार व पोषण आहार का विशेष ध्यान देना चाहिए। संतुलित पोषण आहार लेने से कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पोषण तत्वों से भरपूर संतुलित आहार लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि आज के दौर में अधिकतर लोग संतुलित आहर की बजाय बाहर का जंक फूड खाना अधिक पंसद करते हैं। इसका सेवन करने से शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ने के साथ ही कई प्रकार की बीमारियों को न्योता मिलता हैं। इसे पूर्व विनय गुप्ता ने विभाग की ओर से पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए विभाग द्वारा पिछले 1 माह के दौरान पोषण अभियान के अंतर्गत आयोजित किए गए कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया। इस समापन समारोह में बीडीसी चेयरमैन अनीता शर्मा, जिला परिषद सदस्य पुष्पा देवी, बीडीसी सदस्य उर्मिला देवी, पंचायत प्रधान सैनवाला संदीपक तोमर, प्रधान बर्मा पापड़ी शेर सिंह, उपप्रधान वर्मा पापड़ी राजेंद्र सिंह, उपप्रधान सलानी कटोला जीवन, पंचायत पधान पालीओं जसवंत, उप प्रधान पालियो बलवीर, वार्ड सदस्य बर्मा पापड़ी अनीता सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

9- जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने किया आजादी का अमृत महोत्सव समारोह का आयोजन।

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सिरमौर द्वारा आज यहां आजादी का अमृत महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उप-निदेशक एवं परियोजना अधिकारी अंचित डोगरा ने की जिसमें जिला के अधिकांश डिजी सखी तथा प्रधान, उपप्रधान तथा वार्ड सदस्यों द्वारा भाग लिया गया। समारोह में ई-गर्वेनस उपायुक्त कार्यालय नाहन के जिला प्रबंधक,

आशुतोष सिंह तथा गौरव चौहान द्वारा उप-निदेशक एवं परियोजना अधिकारी की अध्यक्षता में उपस्थित डिजी सखी तथा प्रधान, उपप्रधान तथा वार्ड सदस्यों को डिजी पेय के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर उप-निदेशक एवं परियोजना अधिकारी ने डिजी सखी को कॉमन सर्विस सेंटर प्रमाण पत्र प्रदान किए।

10- गुज्जर के डेरों मे सेवा और समर्पण कार्यक्रम।

सेवा और समर्पण अभियान के चलते आज महिला मोर्चा मंडल पांवटा साहिब द्वारा पातलियों पंचायत मे गुज्जरों के डेरे पर मल्टी विटामिन बांटी और आयोम वेल्फेयर सोसायटी से आई नीतिका धीमान ओर रेखा द्वारा आज महिलाओं व किशोरियों को माहवारी से सम्बंधित जानकारी दी गयी और सेनिटेरी नैपकिन मुफ्त वितरण किये गए। जिला अध्यक्ष शिवानी वर्मा विशेष

अतिथि रही। उन्होंने जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा शिवानी की हेल्प से महिलाओं व किशोरियों को इस बारे जागरूक भी किया। महिलि मोर्चा अध्यक्ष पांवटा साहिब कृष्णा धीमान ने नितिका और उनकी टीम को धन्यवाद दिया। बेनजीर ने डेरे के लोगों को  नितिका धीमान और रेखा धीमान द्वारा बताई बातों को अमल मे लाने को कहा।

11- पांवटा साहिब में कल इन 12 स्थानों पर होगा कॉविड-19 टीकाकरण।
  
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 1 अक्टूबर को 12 स्थानों पर कॉविड -19  टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर  को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, ई.एस.आई. मालवा कोटन, अम्बेडकर भवन पांवटा साहिब, उप स्वास्थ्य केन्द्र धौलाकुंआ,

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, उप स्वास्थ्य केन्द्र डांडा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी एवं  जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।


(हिमाचल)

1- हिमाचल मे जरी रहेगी भर्ती प्रक्रिया, कल से पुलिस भर्ती के आवेदन शुरू।

हिमाचल प्रदेश मे उपचुनाव के कारण सरकार के विभिन्न विभागों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी। जिन पदों के लिए लिखित परीक्षाएं हो चुकी हैं, उनके साक्षात्कार तय कार्यक्रम के तहत होते रहेंगे। शिमला स्थित राज्य सचिवालय में मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में आला अधिकारियों से सभी सरकारी विभागों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया का फीडबैक लिया गया और भर्तियों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। मुख्य सचिव के दिशा-निर्देशों के अनुसार भर्ती प्रक्रिया चलती रहेगी, मगर अंतिम परिणाम घोषित नहीं होंगे। वहीं पुलिस भर्ती पर भी फिलहाल रोक नहीं लगाई है। पहली अक्तूबर यानि कल से आनलाइन आवेदन आएंगे और 31 अक्तूबर तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। पुलिस विभाग ने भर्ती नोटिस कई दिन पहले जारी किया था। इस कारण विभाग का मानना है कि उपचुनाव की आचार संहिता उस पर लागू नहीं होगी। गौरतलब है कि पुलिस में कांस्टेबल के कुल 1334 पद भरे जा रहे हैं। इनमें से 932 पुरूष कांस्टेबल, 311 महिला कांस्टेबल, 91 पद कांस्टेबल ड्राइवर के शामिल हैं। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय गुप्ता, मनोज कुमार, आरडी धीमान, प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव ओंकार शर्मा, रजनीश, सुभाषीश पांडा सहित सचिव स्तर के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। सभी अधिकारियों को आदर्श चुनाव आचार संहिता की प्रति दी गई, ताकि उपचुनाव तक किसी भी सरकारी विभाग में नियमों के तहत काम होता रहे। फिलहाल पटवारी भर्ती, पुलिस भर्ती सहित मंत्रिमंडल से स्वीकृत सभी घोषणाओं पर निरंतर काम होता रहेगा। प्रदेश मंत्रिमंडल से मंजूर निर्णय जोकि अधिसूचित हो गए हैं, उनको क्रियान्वित किया जाएगा।

2- शिमला- देखते ही देखते ढह गया आठ मंजिला भवन।

हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में बारिश ने फिर से कहर बरपाया है। कच्चीघाटी में आठ मंजिला भवन देखते ही देखते ध्वस्त हो गया। इस भवन को दोपहर बाद से खतरा मंडराने लगा था। शाम को लगभग छह बजे भवन पूरी तरह से गिर गया। इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन ने एहतियातन और इसके साथ लगते मकान को भी पूरी तरह से खाली करवा लिया था। इसके साथ ही आसपास के लगभग दर्जन भर से ज्यादा भवनों पर खतरा मंडराने लगा है। दोपहर बाद भूस्खलन होना शुरू हो

गया था। लगभग 2:30 बजे नगर निगम के डिप्टी मेयर शैलेंद्र चौहान निगम के वास्तुकार देवेंद्र मिस्टा, जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। होमगार्ड से लेकर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को भी मौके पर तैनात कर दिया है। किसी भी तरह से जानी नुकसान न हो इसलिए सभी लोगों को वहां से पहले ही हटा दिया था। इसके साथ ही लोगों को हिदायत दिया कि घरों में रखे बहुमूल्य सामान और दस्तावेजों को साथ ही निकाल लें। शाम छह बजे बहुंमंजिला भवन धराशयी हो गया। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। यदि कोई मानवीय गलती पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी। उनके साथ पूरा प्रशासनिक अमला भी मौके पर मौजूद रहा।

3- इसरो मे चमक बिखेरेगा सिरमौर का हीरा।

जिला सिरमौर के राजगढ़ क्षेत्र के शचिंद्र नाथ शर्मा का इसरो मे चयन हो गया है। इस उपलब्धि से समूचे राजगढ़ सहित जिला सिरमौर मे खुशी का आलम है। कहते है कि यदि मन मे कुछ कर गुजरने की सच्ची लगन हो तो सफलता कदम अवश्य चूमती है। यह बात राजगढ़ के इस नौजवान से सही साबित कर दी है। शचिंद्र ने कड़ी मेहनत से वैज्ञानिक बनकर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो) में जाने का सपना पूरा किया है। राष्ट्रीय स्तर की इस कठिन

परीक्षा में शचिंद्र नाथ शर्मा ने देश भर में 25वां रैंक हासिल किया है। इनके इसरो में चयन होने पर समूचे राजगढ़ क्षेत्र में खुशी का माहौल है और उनके माता-पिता तथा परिवार के अन्य सदस्यों को बधाई देने वालों का तांता लग रहा है। 26 वर्षीय शचिंद्र नाथ शर्मा मूलतः राजगढ़ के पालू गांव से संबध रखते हैं। इन्होंने 9वीं कक्षा तक की शिक्षा सुंदरनगर में ग्रहण की, इनके पिता यतिंद्र नाथ शर्मा उन दिनों राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सेवारत थे और आजकल पॉलिटेक्निक कॉलेज धौलाकुंआ में ऑटोमोबाइल विषय के प्रमुख है। इसके उपंरात शचिन्द्र ने दसवीं की पढ़ाई केबी डीएवी स्कूल चंडीगढ़ में की और 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार जमा दो तक भी पढ़ाई भी चंडीगढ़ में ही की। इसके उपरांत इनका द्वारा जेईई की मेन परीक्षा पास की और इनका चयन पंजाब इंजिनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ में हुआ, जहां पर इनके द्वारा बीटेक की गई। शचिंद्र शर्मा ने बताया कि बीटेक करने के उपरांत उन्हें वर्ष 2018 में हीरो मोटर कॉरप में नौकरी मिल गई। मगर वह इसरो में वैज्ञानिक बनाने चाहते थे। सात महीने उपरांत इन्होने नौकरी छोड़ दी और घर ही इसरो में वैज्ञानिक बनने की तैयारी में जुट गए। जनवरी 2020 में इनके द्वारा इसरो के लिए आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया गया। कोरोना काल के चलतेे परिणाम आने में विलंब हो गया। इन्होने देश भर में 25वां स्थान प्राप्त किया । इस प्रतियोगिता में देश भर के असंख्य युवाओं ने भाग लिया था। इनका कहना है कि उनके पिता उन्हें सिविल सर्विस के लिए प्रेरित कर रहे थे, उनका सपना देश का एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक बनना था। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनों को दिया है। जिनके आर्शीवाद से उन्होने यह मुकाम हासिल किया है ।

4- पंजाब में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच अस्थिरता का माहौल बना सकता है पाकिस्‍तान- बिट्टा 

एंटी टेररिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पंजाब में चल रही राजनीति का फायदा पाकिस्तान उठाएगा और पहले की तरह अस्थिरता का माहौल पाकिस्तान पंजाब में बना सकता है। यह बात उन्होंने दिल्ली जाने से पूर्व गग्गल एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कही। बिट्टा ने कहा पंजाब में राजनीतिक उथल पुथल सुरक्षा की

दृष्टि से कतई भी उचित नहीं है। इस बीच पाकिस्‍तान की करतूतों से बाज आना होगा। आतंकवाद के कारण 36,000 बेकसूर लोग शहीद हुए हैं। बिट्टा ने कहा जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद आतंकवाद में बड़े स्‍तर पर कमी आई है। बलिदानियों के स्‍वजनों के बारे में बोलते हुए बिट्टा ने कहा देश के हर राज्य में शहीद परिवारों को मिलने वाली सहायता एक समान होनी चाहिए। देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर पूछने पर बिट्टा ने कहा कि राकेश टिकैत किसान आंदोलन की आड़ में यूपी में होने वाले चुनाव के लिए राजनीतिक चालें चल रहे हैं। हिमाचल प्रदेश की स्वच्छ राजनीति की सराहना करते हुए बिट्टा ने कहा हिमाचल प्रदेश की स्वच्छ राजनीति अन्य राज्य के राजनीति के मुकाबले काफी अच्छी और साफ है। इस अवसर पर फ्रंट के जिला कांगड़ा इकाई के अध्यक्ष बलविंदर सिंह बबलू सहित बिट्टा के अनेक समर्थक मौजूद रहे। बिट्टा तीन दिन पहले हिमाचल आए थे व इस दौरान उन्‍होंने कांगड़ा के शक्तिपीठों में पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया। इसके अलावा हिमाचल के सुहावने मौसम में घूमन का आनंद लिया। गुरूवार दोपहर बाद वह दिल्‍ली वापस रवाना हाे गए।

5- निगम भंडारी ने मंडी संसदीय क्षेत्र से जताई टिकट की दावेदारी।

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने मंडी संसदीय सीट से टिकट की दावेदारी जता दी है। गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में टिकट के लिए दावेदारी देने का बयान देकर भंडारी ने कांग्रेस की राजनीति गरमा दी है। उन्होंने कहा कि दो अक्तूबर को शिमला में होने वाली बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त के समक्ष वह अपना

पक्ष रखेंगे। पूर्व मंत्री जीएस बाली और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू के करीबी माने जाने वाले युकां अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी किन्नौर से हैं। विश्वविद्यालय और कॉलेजों में पढ़ने वाले युवाओं की मांगों को लेकर बीते काफी समय से संघर्षरत हैं। गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में भंडारी ने कहा कि वह मंडी संसदीय सीट से टिकट के लिए आवेदन करेंगे। यदि उन्हें टिकट नहीं भी मिला तो वह पार्टी के लिए पूरी मेहनत और निष्ठा से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश से युवा चाहते हैं कि वह चुनाव लड़ें। उधर, मंडी सीट से टिकट के लिए पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा है। पार्टी के बड़े पदाधिकारी प्रतिभा सिंह को चुनाव मैदान में उतारने के पक्षधर हैं। 

6- हिमाचल मे 9 तहसीलदार इधर से उधर।

निर्वाचन आयोग से मंजूरी लेकर हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग ने नौ तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए हैं। प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा की ओर से जारी आदेशों में अनिल कुमार को भुंतर से अंब, दीक्षांत ठाकुर को थुनाग से शिमला ग्रामीण, प्रेम सरिता को रामपुर से चिड़गांव, रवीश चंदेल को लोक निर्माण विभाग मुख्यालय शिमला से निहरी, सुनील चौहान को उद्योग निदेशालय शिमला से थुनाग, भावना वर्मा को पंजीयक सहकारी सभा शिमला से रामपुर, हरीश कुमार को रिकवरी मंडी से चुवाड़ी (भटियात), हीरा चंद को रिकवरी कुल्लू से बैजनाथ और संजीव गुप्ता को शिमला ग्रामीण तहसील से बालीचौकी भेजा गया है। सभी तहसीलदारों को जल्द से जल्द नए स्थानों में पद ग्रहण को कहा गया है।

7- डिपुओं में उपभोक्ताओं को बंद पैकेट में दी जाएगी चीनी: गर्ग

हिमाचल प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत डिपुओं में पारदर्शिता लाने के मकसद से नई व्यवस्थाएं तय की जा रही हैं। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि नवम्बर माह से प्रदेश के 5037 डिपुओं के माध्यम से 73 लाख उपभोक्ताओं को सस्ते राशन का वितरण नई व्यवस्था के तहत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डिपुओं के माध्यम से वितरित की जाने

वाली चीनी अब उपभोक्ताओं को बंद पैकेट में दी जाएगी। इससे जहां चीनी खराब होने से बचेगी और नापतोल की आवश्यकता भी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार पर भी इसका कोई बोझ नहीं पड़ेगा। डिपुओं के माध्यम से लोगों को मिलने वाले सस्ते राशन वितरण के लिए अब उपभोक्ताओं की आंखों को स्कैनिंग की जाएगी। इसके लिए टैंडर किए जा रहे हैं तथा नवम्बर माह से इस योजना को प्रदेश में शुरू कर दिया जाएगा।

8- 40 हजार जेबीटी-सीएंडवी अध्यापकों को मिलेगा ट्रांसफर पाॅलिसी के संशोधन का लाभ: महासंघ।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने कहा है कि महासंघ के अथक प्रयासों से प्रदेश के 40000 से ज्यादा जेबीटी और सी एंड वी अध्यापको को उनके ट्रांसफर पालिसी में संशोधन का लाभ मिलेगा। इसके लिए महासंघ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अधिवेशन जो बल्ह विधानसभा क्षेत्र के कन्सा चौक में आठ अगस्त को हुआ था। जिसमे प्रदेश भर से 7000 से ज्यादा अध्यापको को मुख्यमंत्री का आशीष प्राप्त हुआ था। यह उसी कार्यक्रम का नतीजा है जिसे प्रदेश की जय राम सरकार ने अध्यापको के साथ किये वादे को पूरा कर प्रदेश भर के 40 हजार अध्यापको

को सीधा फायदा पहुंचाया है। प्रदेश का कर्मचारी वर्ग जय राम की सरकार में सुरक्षित महसूस कर रहा है। विश्व भर में कोरोना काल मे भी हिमाचल प्रदेश की सरकार ने कर्मचारियों की पूरी सैलेरी दी, जो उनके कर्मचारी हितेषी होने का उदाहरण है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने इस सरकार के साथ वार्तालाप करके प्रदेश में दो बार प्रान्त अधिवेशन करवाये है। पहला अधिवेशन जिला ऊना में ओर दूसरा मंडी में। साथ ही हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की विभाग और सरकार के साथ अलग अलग समय पर कई बार वार्तालाप हुई है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि सरकार बनते ही 2 जनवरी 2018 को हिमाचल प्रदेश के तत्कालीन शिक्षामंत्री सुरेश भारद्वाज के साथ हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की सचिवालय के सी एस समिति कक्ष में बैठक हुई, जिसमें महासंघ ने 42 सूत्रीय आग्रह पत्र सरकार को सौंपा, जिसमे से ऊना में हुए प्रान्तीय अधिवेशन  के बाद सरकार ने 27 मांगों को पूरा कर दिया था। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ हमेशा से अध्यापक, छात्र हित के साथ साथ समाज के लिए काम करने वाला संगठन है। जिसका उदाहरण कोरोना कॉल में देखने को मिला। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के कर्मठ कार्यकर्ता सरकार के साथ समाज के लोगो की सहायता में लगे रहे। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, प्रान्त संगठन मंत्री पवन मिश्रा, प्रान्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय शंकर, प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर, प्रान्त महामंत्री विनोद सूद , प्रान्त उपाध्यक्ष ललिता वर्मा, प्रान्त मीडिया प्रभारी दर्शन लाल, सभी जिलो के प्रधान, महामंत्री ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव, निदेशक का आभार व्यक्त किया है।

9- शिक्षक व गैर-शिक्षक जल्द लगाएं कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज।

शिक्षा विभाग ने प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत सभी शिक्षकों व गैर-शिक्षकों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के निर्देश दिए हैं। विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक 9वीं से 12वीं कक्षा को पढ़ाने वाले 15,954 शिक्षकों को ही वैक्सीन की दूसरी डोज लगी है, जबकि अभी 30,000 से

अधिक शिक्षकों को यह वैक्सीन लगनी है। यानी कि 34.13 प्रतिशत शिक्षक ही अभी तक वैक्सीनेट हुए हैं। हालांकि 46,165 शिक्षकों को पहली डोज लग चुकी है। इसी के साथ अभी तक 15,900 गैर-शिक्षक कर्मचारियों में से 5,825 कर्मचारियों को ही वैक्सीन की दूसरी डोज लगी है। अभी 10,000 से अधिक कर्मचारियों को दूसरी डोज लगनी है, ऐसे में शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों व गैर-शिक्षक कर्मचारियों को सैकें ड डोज लगाने के निर्देश दिए हैं।

10- जाते-जाते बेरहम होता जा रहा मानूसन।

हिमाचल प्रदेश में मानसून जाते जाते भी बेरहम होता जा रहा है। गुरुवार को भारी बारिश के येलो अलर्ट के बीच प्रदेश मे भारी नुकसान हुआ है। कुल्लू के रघुपुर में गुरुवार को फिर बादल फटा। इससे दो पुलिया, एक दर्जन पैदल रास्ते बह गए और कई फसलें तबाह हुई हैं। वहीं, कांगड़ा बाईपास पर पहाड़ी गिरने से डेढ़ घंटा मटौर-शिमला नेशनल हाईवे बंद रहा। इस कारण दूध और

ब्रेड की सप्लाई प्रभावित रही। दूसरी ओर हमीरपुर के जंदड़ू में बिजली गिरने से सास और बहू घायल हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जबकि दो घरों में दरारें आ गईं हैं। उधर, हमीरपुर के उपमंडल सुजानपुर की पंचायत जंदड़ू के गांव ठाणा टिक्कर में सुबह एक मकान पर बिजली गिरने से सरला देवी (60) पत्नी भगवान दास और दूसरे मकान में काम कर रही उनकी बहू कली देवी (35) घायल हो गईं।  दो मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। घर में रखे बिजली के उपकरण भी जल गए। सिरमौर मे भी तड़के बिजली चमकने के साथ साथ भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। 

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-